ग्रुप के लिए शायरी | 299+ Group Shayari in Hindi 2023
Latest Group Shayari in Hindi. Read Best ग्रुप की तारीफ शायरी, ग्रुप के लिए कविता, ग्रुप फनी शायरी, ग्रुप शायरी फोटो, Whatsapp Group Description in Hindi, Group Shayari in Hindi Attitude, Whatsapp Group Shayari in Hindi, Friends Group Shayari in Hindi, Funny Group Shayari in Hindi, Facebook Group Shayari in Hindi, Family Group Shayari in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Group Shayari in Hindi
#वक्त की #यारी तो हर कोई करता है मेरे #दोस्त,
मजा तो तब है जब #वक्त बदल जाये पर #यार ना बदले...!
करलो हम से #दोस्ती लड़ना #मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे #इतिहास ऐसा पढना #मुश्किल होगा...!
वो #glass ही क्या जिसमे #drink छूट जाये,
और वो #यारी ही क्या जो एक #लड़की की वजह से टूट जाये..!
#दोस्ती कभी #स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे #दोस्ती हो जाती है वह लोग ही #स्पेशल हो जाते है...!
हम #दोस्तों के होते बुरा #टाइम ⏰नही आ सकता,❌
अगर आ भी जाए😒 तो #हमारी_दोस्ती के आगे नही टिक💪 सकता !!
#2 - ग्रुप की तारीफ शायरी
#दोस्ती में लोग #जान भी देते है,
लेकिन अपनी #जान का,
#Mobile नंबर नहीं देते...!
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ..
मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा न
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खोने पर ही उसकी महत्वता पता चलती है
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार
चलाना हमारे दोस्त तोह पहले से ही बारूद है
#3 - ग्रुप के लिए कविता
उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है,
अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है।
सच्चे दोस्त कभी गिरने नही देते ।
ना किसी की नजरो मै और ना किसी के कदमो मे
दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा वह
जो अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझे
दौर-ए-गर्दिश में भी,
जीने का मज़ा देते है…
चंद दोस्त हैं जो वीरानों में भी,
महफ़िल सजा देते है…
सुनाई देती है अपनी हंसी,
उनकी बातों में…
दोस्त भी अक्सर,
जीने की वजह देते हैं…
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये,
#4 - ग्रुप फनी शायरी
“दोस्ती हमेशा “दो” 2⃣ से ही बनती हैं…
जैसे आपकी और हमारी…..
-
क्या खूब था वह बचपन भी
जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से
दोस्ती हो जाती थी..
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है!!
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
“अनुभव कहता है कि
एक वफादार दोस्त हजार
रिश्तेदारों से बेहतर होता है।”
#5 - ग्रुप शायरी फोटो
एक चाहत है
तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है।
-
“दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो…
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।”
“खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।”
“सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है।”
-
दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी,
मतलब बापू दिख रहे है, तो दिख रहे है...!
#6 - Whatsapp Group Description in Hindi
सुना है खुदा के दरबार से,
कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये,
और कुछ हो गए हमारे यार..!
-
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं -
फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज...गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले...
आगे स्कॉरपिओ में माल है..!
-
#दोस्ती तो वो है...
जो #बारिश मे भीगे #चेहरे पर भी,
गिरे हुये #आँसू पहचान लेती है.
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!
-
सच्चा #दोस्त मिलना बहुत ही #मुश्किल है,
मैं खुद #हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे #ढूढ़ कैसे लिया.
#7 - Group Shayari in Hindi Attitude
कुछ दोस्त तो इतने अच्छे होते है कि,
जब तक उनको समझाओ ना तब तक मैसेज का जवाब ही नहीं देते
-
दुनियां कहती है कि इतनी यारी मत करो
कि यारी दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते है कि यारी इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए..!
-
किसी ने पूछा इस जहाँ मे आपका अपना कौन है..,
मैने हसकर कहा,
जो मेरा Status पढ़ रहा है
फ्रैड ओर बेस्ट फ्रैड में क्या अंतर है –
फ्रैड कहता है: यार प्लीज…गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैड कहता है: भगा साले…
आगे वाली गाड़ी मे आइटम है..!
-
दिल अभी पूरी तरह टूटा नही
दोस्तो की मेहरबानी चाहिए
#8 - Whatsapp Group Shayari in Hindi
जीवन एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त पूछताछ खिड़की है ,
जो हमेशा कहते हैं क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ !
-
जिदगी मे कई यार बनाना एक आम बात है
मगर,
एक ही यार से जीवन भर दोस्ती निभाना खास बात है।
-
मेरे बातो को इतने ध्यान से मत पढ़ा करो यारों,
कुछ याद रह गया तो हमें भुला ना पाओगे
यारी की सबसे बड़ी खासियत ये होती है,
हम कुछ भी हरकते कर सकते है.
-
दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले
हम को तोफ़े ये तुम्हे यार बनाने से मिले
#9 - Friends Group Shayari in Hindi
यारी कोई खोज न होती,
हर किन्ही यारी हर रोज़ नही होती,
अपने जीवन मे हमे बेवजह मत समझना,
क्योकि पलके आँखो पे कभी बोझ नही होती..!
-
इश्क तो फ़िर भी दिल से होता है,
मगर यारी करने के लिए जिगर चाहिए.
-
ऐश के यार तो अय्याश भी बन जाते है
यार वो है जो खराब वक़्त मे काम आते है
आज के टाइम सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही #कठिन है,
मै खुद #हैरान हूँ कि तुम लोगो ने मुझे #पा कैसे लिया.
-
अंधकार से अब नही भयभीत होते, उजाले वार करते है,
वो दुश्मन भी नही करते, जो मेरे सच्चे दोस्त करते है.
#10 - Funny Group Shayari in Hindi
दोस्ती मे बड़ी ताकत है भाई..
“काबिल” को झुकाने की…
बाकी “सुदामा” मे कहा सामर्थ्य था..
“श्रीकान्हा” से पग धुलवाने की…!
-
हमारी यारी आपको हरदम याद आएगी,
कभी चेहरे पर हसी तो कभी आँखो मे आसू लाएगी.
-
मित्रता एक रिश्ता नही होता है बल्कि,
मेरी एक अनोखा जीवन हैं.
हम यारी करते है तो अफसाने लिखा करते है,
और शत्रुता करते है तो इतिहास लिखा जाता हैं.
-
यार तो होते ही बड़े ख़ास होते हैं,
गले लगाते ही सारे गमो को मिटा देते है..
Related Posts :
Thanks For Reading ग्रुप के लिए शायरी | 299+ Group Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment