सोच पर शायरी | 251+ Soch Shayari in Hindi 2023
Latest Soch Shayari in Hindi. Read Best Achi Soch Shayari in Hindi, सकारात्मक सोच पर शायरी, सोच अच्छी होनी चाहिए Shayari, गिरी हुई सोच पर शायरी, युवा सोच शायरी, नई सोच स्टेटस इन हिंदी, सोच शायरी 2 लाइन, गहरी सोच पर शायरी, दृष्टिकोण पर शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Soch Shayari in Hindi
प्यार में हद से भी ज़्यादा नहीं सोचा करते.
सोचें वही, जो बेहिचक बोल सकें…
बोलें वही, जिस का जवाब सुन सकें
वक़्त बदलता है और कहता है…
अब तुम वैसा नहीं ऐसा सोचो
कितने ही लोग प्यास की शिद्दत से मर चुके,
मैं सोचता रहा के समंदर कहाँ गये !
नीयत और सोच अच्छी होनी चाहिए…
बाते तो कोई भी अच्छी कर सकता है
#2 - Achi Soch Shayari in Hindi
सोच समझ कर रूठियेगा जनाब…
मनाने का रिवाज़ अब बचा कहा है ज़माने मै
अच्छी सोच दिखाई नहीं जाती और
बुरी सोच छिपाई नहीं जाती
गुरु सबके नसीब में नहीं होता है,
और जिसके नसीब में होता है,
उसका नसीब ही कुछ और होता है
उन बातो का मतलब बहोत गहरा होता है,
जो तुम किसी को खामोश रहकर देते हो।
मुझे ठुकराके उसने बता दिया यह की मुझे पाने की
उम्मीद बहोत ज्यादा है,
#3 - सकारात्मक सोच पर शायरी
आज उसके बारे में हर कोई बात कर रहा है,
जिसके साथ बात करने को कल तक कोई नहीं था।
कुछ लोग लड़की देखकर फ़्लर्ट करते है,
और कुछ लोग लड़की देखि नहीं के फ़्लर्ट करते है।
नफरत है मुझे उन हवाओ से,
जो मुझे बिना पूछे छू लेती है,
में उनसे हर रोज़ मिलता हु,
वो बात अलग है की जब मेरी आँख बंद होती है।
एक दूसरे से अलग तो हो गए वो दोनों,
पर ताज्जुब की बात है, की आज भी अकेले है वो दोनों
#4 - सोच अच्छी होनी चाहिए Shayari
हम उस युग में जी रहे है, जहा हम रहते तो इंसानो के साथ है,
मगर लगाव हमें जानवरो से ज्यादा है।
-
वोह आँखे ही है जो सच बयां करती है,
जबान को तो झूट बोलने की आदत सी है।
सोच समझ कर चाहा था उसे
लेकिन उसने बिना सोचे मुझे छोड़ दिया
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा
मुश्किल नही है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू जरा कोशिश तो कर।
#5 - गिरी हुई सोच पर शायरी
हौसला कम न होगा, तेरा तूफ़ानों के सामने
मेहनत को इबादत में, बदल कर तो देख,
ख़ुद ब ख़ुद हल होगी, जिन्दगी की मुश्किलें
बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख
-
टूटने लगे होसले तो ये याद रखना
बिना मेहनत के तख्तों-ताज नही मिलते,
ढूंढ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी
क्योकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नही होते।
जिन्दगी काँटों का सफर हैं
हौसला इसकी पहचान हैं,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं
जो रास्ते बनाए वही इंसान
सड़कों का हाल खस्ता है
और विकास की हालत जर्जर
आओ युवा सोच और नए जोश के साथ
बनाएं अपने क्षेत्र को बेहतर
-
यूं अपनी जिंदगी को बेकार मत कर
बिना कोशिश के जीत का इंतजार मत कर
जोश और ज़ुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है
तू जीतने के लिए हार को स्वीकार मत कर
#6 - युवा सोच शायरी
युवा जोश को अब जगाना है
जुल्म और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है
बहुत हो गया भाई भतीजावाद का खेल
इस भाई भतीजावाद को राजनीति से भगाना है
-
मेहनत किए बिना परिणाम नहीं मिलता
जहां में जाना पहचाना नाम नहीं मिलता
कुछ करके दिखाना पड़ता है
यूं ही किसी को समाज में सम्मान नहीं मिलता
-
भ्रष्टाचारियों का घमंड चूर करेंगे
भ्रष्टाचार को दूर करेंगे
जो कर ना सका कोई
है वादा हम वह काम ज़रूर करेंगे
जीवन को एहसास मानते हो,
पर क्या तुम इसे महसूस करना जानते हो,
जीवन होता क्या है,
क्या तुम यह सच में पहचानते हो।
-
हवा के थपेड़े जब पीठ सहलाती है,
मन की खिड़किया झट्ट से खुल जाती है,
दिल थोड़ा राहत सा पाता है,
और अक्सर गहरी सोच में दुब जाता है।
#7 - नई सोच स्टेटस इन हिंदी
किसीको ऐसे ख्वाब न दिखाओ,
जो आप पूरा न कर सको,
किसी को अपने साथ न जोड़ो,
अगर उसका साथ आप ज़िन्दगी भर न दे सको,
खुदपे अगर भरोसा नहीं तो किसी को भरोसा दे के
उसका आत्म विश्वास मत तोड़ो।
-
जो लफ्ज़ कभी हमारे हसने की वजह होते थे,
अब वो लफ्ज़ न हसते है न रुलाते है,
बस एक गहरी सोच में छोड़ जाते है
-
किनारे पे फ़क़त बेठ कर कहा मिलती है सीपियाँ मोती भरी,
करना है जो हासिल कोई मुकाम, तो गहराइयो पे फतह हासिल होना लाज़मी है।
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाया करो,
की पर्दा गिरने के बाद भी तालिया बजती रहे,
-
नज़दीकियां घटाकर उनसे कई दूर खड़ा हूँ में
जमाने से नहीं उसकी गन्दी सोच से डरा हूँ में
#8 - सोच शायरी 2 लाइन
जब पूछा उनसे किस बात कि तुमने ये हमको सजा दी,
जवाब – किसी के बेटी की खातिर ही तो हमने अपनी हर खवाहिश दफना दी
-
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं
न जाने किस किस का हौसला हूं मैं
-
बुलंदी की उडान पर हो तो जरा सब्र रखो
परिंदे बताते हैं कि आसमान में ठिकाने नही होते
अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है
खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर
अपने सपनो के मुक़ाम तक पहुंचती है।
-
आज की आपकी अच्छी सोच
आने वाले आपके उस कल को और बेहतर बनाती है
#9 - गहरी सोच पर शायरी
बुलंदियों को छूना है अगर
तो बुलंद इरादों को जीवन से जोड़लो
मंजिल बगैर समय लगाए आपके पास चली आएगी।
-
असल जिंदगी में औरों की
सोच को बदलने से ज्यादा कठिन
खुद की सोच पर जीत हासिल करना है।
-
बुद्धिमान चुप रहते है
समझदार बोलते है
मूर्ख बहस करते है।
कल में जीना हर किसी की एक सोच है
मगर आज को भूलना जिंदगी में पड़ी
एक दर्द भरी मोच है।
-
अच्छी सोच लिए परिंदा ऊंचे गगन तक जाता है
सोच डुबाई गर परिंदा ओंदे मुँह धरती को आता है।
#10 - दृष्टिकोण पर शायरी
जीवन में अगर आगे बढ़ते रहना है
तो अपनी सोच को केवल सिखने के लिए प्रेरित कीजिये
-
रह ना पाओगे, कभी भुला कर देख लो
यकीन नहीं आता, तो आजमां कर देख लो.
हर जगह महसूस होगी कमी हमारी.
अपनी महफिल को कितना भी सजा कर देख लो..
-
इसलिए तुमसे मोहब्बत करते हैं
कि हमारा तो कोई नहीं, तुम्हारा तो कोई हो
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
-
बिखरे है अश्क कोई साज नही देता
खामोश है सब कोई आवाज नही देता
कल के वादे सब करते है
मगर क्यू कोई साथ आज नही देता
Related Posts :
Thanks For Reading सोच पर शायरी | 251+ Soch Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment