परवाह शायरी | 151+ Care Shayari in Hindi 2023
Latest Care Shayari in Hindi. Read Best Care Quotes in Hindi, Caring Shayari For Best Friend, केयर स्टेटस, Sad Shayari in Hindi Text, देखभाल पर शायरी, सच्चा प्यार करने वाली शायरी Download, Depression शायरी, परवाह Quotes, परवाह शायरी, देखभाल पर शायरी, नजरअंदाज करना शायरी, फिक्र पर कविता, बेफिक्र पर शायरी, ऊर्जावान विचार And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Care Shayari in Hindi
सबको मेरे बाद रखियेगा,
आप मेरे है.ये याद रखियेगा.
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा।
इंसान हँसता तो सबके सामने है
लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है जिससे वो
खुद से ज्यादा भरोशा और प्यार करता है.
रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे ।
छोड़कर तुझको हम तेरी सौत से दोस्ती कर ले.
इतना ना घुमा जिन्दगी की मौत से दोस्ती कर ले.
#2 - Care Quotes in Hindi
यह तो सोचा तुमने की तुम्हारे पीछे पड़े थे हम,
पर,ये नहीं जाना की खुद से आगे माना हुआ था तुम्हें.
किसी शायर से कभी उसकी उदासी की
वजह पूछना दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा
की प्यार हो जायेगा ।
न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल
तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,बहुत
संभल के चले फिर भी फिसल गये हम।
किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल और
लोगों को लगता है की बदल गये हम।
आज भी चाँद को देखकर
मुझे अक्सर तेरी याद आती है,
ख्वाब में अब भी’तेरा चेहरा और
आईने में ‘तेरी सुरत नजर आती है।
#3 - Caring Shayari For Best Friend
इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार
निभा पाना इसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों
को समेटने के लिए.
कह दो हर वो बात जो जरुरी है कहना क्योंकि
कभी-कभी जिन्दगी भी बेवक्त पूरी हो जाती है.
हर प्यार में एक एहसास होता है,
हर काम का एक अंदाज होता है,
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर,
हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है.
देखा है हमने भी आज़मा कर,
दे जाते है धोखा लोग करीब आकर,
कहती है दुनिया मगर दिल नही मानता,
क्या आप भी भुल जाओगे हमें अपना बना कर.
क्या गिला करें उन बातों से
क्या शिक़वा करें उन रातों से
कहें भला किसकी खता इसे हम
कोई खेल गया फिर से जज़बातों से।
#4 - केयर स्टेटस
खद को समेट के,खद में सिमट जाते हैं
हम.एक याद उसकी आती है..फिर से
बिखर जाते है हम..
-
हमने लाख समझाया कि यूं ना मिलो गैरों से,
वो हंस के कहने लगे तुम भी तो पहले गैर थे.
हर ध्ड्रकन में एक राज्र होता है हर बात
को बताने का एक अंदाज्र होता है जब तक
ठोकर न लगे बेवफाई की हर किसी को
अपने प्यार पे नाज्र होता है.
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती
मिले जो प्यार तो कदर करना किस्मत
हर कीसी पर मेहरबां नहीं होती।
सुनो जानेमन चेहरा देख कर तो कोई भी
प्यार कर लेगा लेकिन मेरे जैसा दिल स
तुझपे दूसरा कोन मरेगा.
#5 - Sad Shayari in Hindi Text
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त.
-
झूठे हैं वो जो कहते हैं कि हम सब
मिट्टी से बने हैं मैं कई अपनों से वाक़िफ़
हूँ जो पत्थर के बने हैं।।
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया.
जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं
दोस्तों, वरना हम तो उनमे से हैं, जो दुश्मनों
को सपने मे भी अकेला महसूस नहीं होने देते।
-
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ म प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश ह हम किसी के खशी क लिए,
ना सोचो क हमारा दिल दःखता नहीं.
#6 - देखभाल पर शायरी
मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता,
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता,
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा
और अपने सुकून की खातिर, तुझे रुला
नहीं सकता.
-
ये झूठ है की मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है
लोग खुद ही टूट जाते है मुहब्बत करते करते.
-
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती,अगर
आपकी दिल जीतने की अदा इतनी प्यारी ना होती.
जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है.ये एक
झूठ है.जिंदगी तो हमे रोजाना मिलती है.
मौत ही सिर्फ एक बार मिलती है.
-
जिसमे याद ना आए वो तन्हाई किस काम की
बिगड़े रिश्ते ना बने तो खुदाई किस काम की
बेशक इंसान को ऊंचाई तक जाना है पर जहाँ
से अपने ना दिखें वो उँचाई किस काम की।
#7 - सच्चा प्यार करने वाली शायरी Download
सुन पगली मोहब्बत क महीने म घमंड मत
करना,Purpose हम करेंगे, तुम मना मत करना.
-
दिल के टूटने से नही होती है आवाज़!
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़!
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़!
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास.
-
अपने हाथों से यूँ चेहरे को छुपाते क्यूँ हो,
मुझसे शर्माते हो तो सामने आते क्यूँ हो,
तुम भी मेरी तरह कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब,
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यूँ हो.
हर रिश्तें में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न ख़ुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.
-
बेपरवाह थी,अब परवाह करने लगी..
तेरे इश्क़ का असर कुछ युँ हुआ..
की में खुदसे भी अब इश्क़ करने लगी..
#8 - Depression शायरी
सच्ची मोहब्बत भी हम करते है,वफ़ा भी हम
करते है,भरोसा भी हम करते है,और आखिर
में तन्हा जीने की सजा भी हमे ही मिलती है.
-
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां वाले,
तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है
-
कोई चाहिए जो कहे तुम कामयाब
हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आउंगी।
आप हमें भुला दे कोई गम नहीं।
जिस दिन हम आप भुला दीया समाज लेना।
आब अपको यद करने बाला कोई नहीं।
-
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता.
#9 - परवाह Quotes
दिल की हसरत मेरी ज़ुबान पे आने लगी;
तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी;
ये इश्क़ के इन्तहा थी या दीवानगी मेरी;
हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।
-
प्यार करो तो मुस्कुरा के,किसी को धोखा
न देना अपना बना के,कर लो याद जब
तक हम जिंदा हैं, वर्ना ये मत कहना,
छोड़ गये दिल में यादे बसा के.
-
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं.
यादों की कीमत तो उनसे पुछो जो यादों
के सहारे जिंदगी बिता दिया करते हैं.
I LOVE U बोलना चाहता हूँ.
मगर कह नहीं पता हूँ.
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ.
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ.
-
तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे यह दिल तो ताल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे.
#10 - परवाह शायरी
हम आपके प्यार में कुछ कर न
जायें,बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें.
-
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल दीवाना है तुम्हारा,लोग कहते
है चाँद का तुकडा हो तुम,लेकिन हम
कहते है चाँद तुकडा है तुम्हारा.
-
इस दुनिया मे हर कोई बैगाने हे,जिसको हम चाहते
हे वो,वही औरो के दीवाने हे बीते हुवे कल की यही
कहानी है,कुछ खुद बर्बाद हुवे तो कुछ उनकी
मेहरबानी है.
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता।
इनका कभी भी निरथंक अंजाम नहीं होता।
अगर निभाने का ज्जबा दोनो तरफ हो।
तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।
-
काश कभी तो मेरी कोई दूआ कबूल होने के
काबिल हो.मै रात को ख़्वाब में देखु तुम्हें और
सुबह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो.
Related Posts :
Thanks For Reading परवाह शायरी | 151+ Care Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment