नाम पर शायरी | 151+ Name Shayari in Hindi 2023
Latest Name Shayari in Hindi. Read Best नाम शायरी स्टेटस, Name Shayari Quotes in Hindi, Beautiful Name Shayari, नाम पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज. Name With Shayari in Hindi, Name With Quotes in Hindi, Name Wali Shayari, Shayari With Husband Name, Shayari On Lovers Name And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Name Shayari in Hindi
उम्र गुजर जाती है नाम कामने में,
मिनट नहीं लगती है उसपर दाग लगाने में.
अगर प्रेम सच्चा है तो मिल जाने दो,
बेनाम रिश्तें का फूल खिल जाने दो.
कुछ लोग हमारा नाम मिटाना चाहते है,
वो नादान है, समुन्दर को सिखाना चाहते है.
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.
होंठो पर देखो फिर आज मेरा नाम आया है,
लेकर नाम मेरा देखो महबूब कितना शरमाया है,
पूछे उनसे मेरी आँखें कितना इश्क है मुझसे,
पलके झुकाके वो बोले कि मेरी हर साँस में बस तू ही समाया है.
#2 - नाम शायरी स्टेटस
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी.
किसी के प्रेम में इस कदर रंग जाओ,
अपना नाम भूलकर, बेनाम हो जाओ.
यकीन मानिये हम उन्हें भी दुआ देते है,
जिनको हमारे नाम से भी बहुत नफरत है.
डायरी, खत, किताबें और यादें तमाम
बता तू कहाँ-कहाँ लिखूँ तेरा ये नाम.
कुछ नाम बस नाम रह जाते है,
कुछ नाम इतिहास के पन्नो पर आ जाते है।
#3 - Name Shayari Quotes in Hindi
अगर मैं दिल की सुनूंगा,
तो मैं सिर्फ तुमको चुनूंगा,
कोई पूछे जिंदगी क्या है
तो मैं तेरा ही नाम लूँगा।
नाम को धर्म से जोड़ने पर कोई बड़ा नही हो जाएगा
नाम को कर्म से जोड़ने पर कोई छोटा नही रह जाएगा।
ऊँचें कुल में जन्म लेने से नाम बड़ा नही होता है,
बड़ी प्रसिद्धि नही मिलती है। ऊँचें कर्म करने से
बड़ा नाम होता है और बड़ी प्रसिद्धि मिलती है।
इक नाम, इक इंसान, इक दिमाग,
कई जिम्मेदारियां, कई परेशानियां,
कई तकलीफें और दुख है।
काश!!! इक जिम्मेदारी, इक परेशानी
और इक ही तकलीफ और दुख होता।
आपके कर्म ही आपके पहचान है,
वरना एक ही नाम के हजारों इंसान है।
#4 - Beautiful Name Shayari
बुरे काम करने वाला बदनाम होगा ही,
अच्छे काम करने वाले का नाम होगा ही।
-
दोस्त, क्यों ना वो करे खुद पर गुमान,
धड़कने बढ़ती है सुनकर जिसका नाम।
अपनी मोहब्बत आज इस जहां को दिखला दी,
नाम लिखकर पतंग पे तेरा आसमां में उड़ा दी.
खुदा से ज्यादा मैंने तेरा नाम लिया है,
क्या प्यार करके कोई गुनाह किया है।
सुकून मिलता है अगर कोई किसी के काम आ जायें,
बहक जाते है लोग अगर हाथ में जाम आ जायें,
तू बता क्यों ना ये दिल जलकर खाक हो जायें,
अगर किसी गैर के लबों पर तेरा नाम आ जायें।
#5 - नाम पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज
उस दिन दिल के पूरे हो जाएंगे सारे अरमान,
जिस दिन तेरे नाम के साथ जुड़ जाएगा मेरा नाम।
-
नाम तमाम है इस दुनिया में मगर मेरे दिल का काम तमाम तेरे नाम आने के बाद ही होता है।
हर मोड़ का कोई मुकाम नहीं होता, कुछ रिश्ते होते हैं दिल से दिल के मगर उनका कोई नाम नहीं होता।
क्यों ना आशिकी का ऐसा मंज़र किया जाए, की जब भी तेरा नाम आए संग मेरा नाम भी लिया जाए।
-
मुझे मेरी मंज़िल मिल जाएगी जो मेरे सफर में हमसफ़र तू हो जाएगा।
#6 - Name With Shayari in Hindi
ताज्जुब होगा ये जान कर तुझे तेरा नाम ही काफी है मेरे चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए।
-
बैठा हूँ आज कुछ रिश्तों का हिसाब करने, अगर वफाओं में तुझे रख दिया तो बाकी रिश्ते नाराज़ हो जेएंगे।
-
मैंने बताया नहीं किसी को हमारे रिश्ते के बारे में, वो मेरे चेहरा पढ़ कर समझ जाते हैं।
तुझसे मोहोब्बत करता हूँ बार बार यक़ीन दिलाना ज़रूरी नहीं है, कभी कभी एक लाइन ही शायरी होती है हर बार काफिया मिलाना ज़रूरी नहीं।
-
नाम मेरा कई लोग लेते हैं जुबां से मगर कहने पर मैं सिर्फ तेरे चलता हूँ।
#7 - Name With Quotes in Hindi
मुझे अपना नाम ख़ासा पसंद नहीं था, जब तक तूने मुझे मेरे नाम से बुलाया नहीं था।
-
अगर नाम लेते ही कोई शक़्स सामने आ जाता, यकीन मान तू मेरी नज़रों से कभी दूर होता ही नहीं।
-
तेरे नाम पर क्या शायरी लिखूं सनम, तेरा नाम कागज़ पर लिखते ही शायरी बन जाती है।
हर किसी के नाम पर नहीं रुका करती ये धड़कन, हमारी धड़कन के भी कुछ उसूल है सनम।
-
तू दंग रह जाएगी ये बात जान कर, मैं तो तेरा पहले ही हो गया था तेरा नाम जान कर।
#8 - Name Wali Shayari
ना तेरा नाम लेना छोड़ते हैं ना खाते है तेरी कभी झूठी कसम, फिर तूने कैसे कह दिया की हम तुझे खुदा नहीं मानते।
-
अब रख चाहे तोड़ दे इसे ये दिल तेरे नाम रहेगा, तू कह चाहे या मत कह ये दिल तो तुझे अपना सुबह शाम कहेगा।
-
ये दिल का बोझ एक पल में ही उतर जाता है, जब तेरा नाम मेरी जुबां पर आता है।
बाद तुम्हारे नाम के वो अपना नाम लिखता है, अब कोई खुद को तुम्हारे क़रीब कोई क्या करे।
-
आज सोचा की कुछ तेरे नाम के सिवा सोचूं, तभी से सोच रहा हूँ भला और क्या सोचूं।
#9 - Shayari With Husband Name
तेरे नाम याद करने से ही दर्द उठता है दिल में, तेरा नाम लेने से ही दिल को सुकून भी मिलता है।
-
जुबां से कम दिल से ज्यादा लिया है मैंने, तेरा नाम खुदा से ज्यादा लिया है मैंने।
-
वादे जो तुझसे किए थे कल मैं आज भी निभा रहा हूँ, मैं कल की तरह आज भी तुझे चाह रहा हूँ।
तूने किया ही क्या है जान बन कर मेरी जान लेने की सिवा, मगर इतना जान ले आज भी कोई दूसरा काम नहीं सूझता मुझे तेरा नाम लेने के सिवा।
-
तू नजीक आती है तो साँसे आज भी हड़बड़ाती है, ये धड़कनें आज भी तेरा ही नाम बड़बड़ाती है।
#10 - Shayari On Lovers Name
तेरे नाम से मुझे लोग आज भी चिढ़ाते है, जिस राह से तू गुज़री थी वो राह आज भी दिखाते हैं।
-
छलके सुबह जो जाम तेरे नाम के तो फिर शाम तक चले, बाते बहुत हुई मगर हर बात में मेरे नाम से निकले तो तेरे नाम तक चले।
-
बैठता हूँ आज भी जब तेरी यादें और जाम लेकर, आँखें भर आती है मेरी तेरा नाम लेकर।
तेरा नाम नहीं से सूरज है मेरे लिए, इससे ही मेरी सुबह होती है।
-
तेरा ही रहूंगा खुद ही को जुबां दिए जा रहा हूँ, तुझे याद किए जा रहा हूँ तेरा नाम लिए जा रहा हूँ।
Related Posts :
Thanks For Reading नाम पर शायरी| 151+ Name Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment