आत्मसम्मान पर शायरी | 101+ Self Respect Shayari in Hindi 2023
Latest Self Respect Shayari in Hindi. Read Best रेस्पेक्ट स्टेटस इन हिंदी, सम्मान के लिए दो शब्द, आत्मसम्मान पर शायरी, स्वाभिमान कोट्स इन हिंदी, आत्मसम्मान स्टेटस इन हिंदी, आदर सम्मान शायरी, आत्मनिर्भर पर अनमोल वचन, प्रतिभा सम्मान शायरी, सम्मान शायरी इमेज, सम्मान पर दोहे, आत्मसम्मान शायरी, आदर और सम्मान, सम्मान के लिए दो शब्द, भामाशाह सम्मान शायरी, सम्मान पर सुविचार And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Self Respect Shayari in Hindi
अपनी वफादारी को कभी भी गुलामी न बनने दें
और अपने स्वाभिमान से कभी समझौता ना होने दें।
जब कोई व्यक्ति अपना आत्मसम्मान ही खो
देता है तब वह कितना ही धन प्राप्त कर ले
अपनी इज़्ज़त फिर से नहीं खरीद सकता।.
आत्मसम्मान ऐसा होना चाहिए,की किसी
की मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे,
और मदद लेते वक़्त हमेशा पीछे।
इन्सान के बाहर झलकता है आभिमान
आंदर जो झलके उसे स्वाभिमान केहते है
हरेक के आंदर कुछ खास होता हे पर
अक्सर लोग किसि और कि तालास मे होता है.
उन लोगों को अपने हाल कभी मत
बताओ जो आपके हाल के आड़ में
आपकी हैसियत जानना चाहते है।
#2 - रेस्पेक्ट स्टेटस इन हिंदी
जिन लोगों में आत्मसम्मान होता है,वे
लोग बुढ़ापे में भी अपने माता-पिता को
बोझ नहीं समझते हैं।
अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें परन्तु
अपने अहंकार को स्वयं से दूर रखें।
रिश्ते जरुरी है पर जहां बार बार आपके स्वाभिमान
को ठेस पहुंचे वहां से हट जाना ही बेहतर है।
खुशी आत्म-सम्मान का उच्चतम रूप है।
एक व्यक्ति जो खुद को खुश रहने की
अनुमति देता है, वह अपना स्वाभिमान
दिखाता है।
आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए आपको
हर प्रकार से खुद पर निर्भर रहना होगा.
#3 - सम्मान के लिए दो शब्द
अपने आत्म सम्मान को बनाएं रखें, लेकिन कभी
भी दूसरे के आत्म सम्मान को गिरा कर नहीं.
आदर और सम्मान जितना आप दूसरों को
अपनी तरफ से देंगे उतना ही दूसरों की
तरफ से आपको मिलेगा।
आत्म सम्मान को पहचानना ये जानना है
कि हर किसी वस्तु की कीमत होती है।
दूसरों के सामने इज़्ज़त तो सब देते है बात
तो तब है जब अकेले में भी तू मुझे सम्मान दे.
अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान किसीको निचे झुकने नहीं देता.
#4 - आत्मसम्मान पर शायरी
हर कोई अपने आप में एक आईने सा है,
लोग आपकी उतनी ही इज़्ज़त करेंगे जितनी
आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।
-
जो फिक्र करते है वहीं हमारी इज्जत करते है,
इसलिए हमे भी उन्हें इज्जत देना जरुरी है.
जो फिक्र करते है वहीं हमारी इज्जत करते है
इसलिए हमे भी उन्हें इज्जत देना जरुरी है.
जो इनाम के लिए नहीं ईमान के लिए कार्य करते हैं
उनके आत्म सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती।
आत्म सम्मान आपको जन्म से नहीं मिलता है यह
आपके व्यवहार आचरण और प्रतिष्ठा से मिलता है.
#5 - स्वाभिमान कोट्स इन हिंदी
जहाँ अपनी कदर ना हो वहाँ रहना फिझुल है,
चाहे वो किसी का घर हो या फिर किसी का दिल.
-
आत्म सम्मान ऐसा होना चाहिए की किसी की
मदद करते वक़्त हमेश आगे रहे, और मदद
लेते वक़्त हमेशा पीछे।
हर किसी को औकात के हिसाब से इज़्ज़त
मिलती है और औकात काबिलियत से बढ़ती है.
मैंने जिंदगी से एक बात सीखी है,
इंसान को तब तक कोई चीज नहीं हरा
सकती जब तक वो खुद न हार मान लें।
-
सम्मान उन्ही रिश्तो में मिलते हैं,
जहाँ समझ हो, समझौता नहीं।
#6 - आत्मसम्मान स्टेटस इन हिंदी
मैं अपनी तारीफ खुद ही कर लेती हूँ क्योंकि जमाने
को रोक ही नहीं सकती अपनी बुराई करने से।
-
अपने आत्मसम्मान की रक्षा जरूर करें पर
दुसरे के आत्मसम्मान को कभी ठेस न पहुंचायें.
-
अपनी औकात भूल जाऊ इतना अमीर
भी नही हू मै,और कोई मेरी औकात बताए
इतना फकीर भी नहीं हू मै।
जिन्हें अपने कर्मों पर शर्म आती है वे कभी भी
अपने आत्मसम्मान का निर्माण नहीं कर सकते।
-
कोई कितना भी पैसे वाला क्यों ना हो
वह इज़्ज़त कहीं से ख़रीद ही नहीं सकता.
#7 - आदर सम्मान शायरी
आत्म-सम्मान जिनका होता है,
वह अपना काम स्वयं करते हैं,
किसी के ऊपर निर्भर नहीं होते।.
-
ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है
दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं.
-
जिन्हें इज़्ज़त प्यारी होती है
वे घटिया लोगों को ना मुंह लगाते हैं
ना घटिया लोगों के मुहं लगते हैं..
Self respect जरुरी है दोस्तों पर जहां
रिश्ता दिल से हो वहां झुकने में भी कोई फर्क
नहीं पड़ता।
-
कभी किसी से दूर हो जाना Ego
नहीं Self respect भी होती हैं.
#8 - आत्मनिर्भर पर अनमोल वचन
किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराए,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।
-
उसकी इज्जत कभी मत करो,जो आपकी
इज्जत नहीं करता, उसे अहंकार नहीं कहते,
उसे Self Respect कहते हैं।
-
खुद कि कीमत इतना भी मत बाराओ
कि कोइ तुम्हे बुला ना सके
और इतना भी सस्ता मस्त बानो की
कोइ भी तुम्हे बेइज्जत करके चले जाए
कामालो जितना भी दौलत
चाहै जितना भी पास हो शोहरात
अगर ना हो खुद का स्वाभिमान
फिर उस वजूद का कोई मातलब नेही होता
-
किसी चीज को छोटा ना सामाझ
एक तिनके का भी वजूद है इस दुनिया मै
माना किसि के काम नही आता
मगर उदकर हावा का रुख बताता है
#9 - प्रतिभा सम्मान शायरी
मोहब्बत के नशे मै
हमने सारा कुछ दे डाला
बचाथा एक स्वाभिमान आपना
आखिर उस्से भी तू ले चाला
-
सभी को इज्जत और कदर कारो
ए बाते हैं फिजुल की
चाहै किसि का घर हो या फिर दिल
इज्जत उसि की कारो जो तूम्हे इज़्ज़त कारे
-
इन्सान के बाहर झलकता है आभिमान
आंदर जो झलके उसे स्वाभिमान केहते है
हरेक के आंदर कुछ खास होता हे
पर अक्सर लोग किसि और कि तालास मे होता है
होने वाला अपने आप तुम्हारी होगी
जबरदस्ती किसिको अपना बनाया नेही जाता
इतना मात बिको किसिको पाने केलिए
की आपनि स्वाभिमान गिराना पाडे
-
ज़िंदेंगी एक अंजब सी दौर है
कोइ इस्मे सात देता नेही
जीत ने पर आपने पिछे छुट जाए
जब हार जाउ तो आपने पिछे छोड देते हैं
#10 - सम्मान शायरी इमेज
दुसरो के नजर से खुद को मत देखो
सबके नज़र आलग होता है
खुद के नज़र से जब देखो खुदको
वोही आपनी आसली पेहचान है
-
कापरो मै लागे जो दाग
वो काम आछ्छे है
पर चरित्र पे लागे जब दाग
एसा काम खुद को दूबा देती है
-
माथे पे कापते हुए हाथ राखकर बोला
कुछ भी करौ पर आत्मसम्मान खोना नेही
उस्स बात मे कुछ ऐसि ताकत थि
जो मुझे जामाने भर कि दौलत दे दी
हर पतंग का दास्ताँ है ऐही
आन्त मै जाना है काचरे के धेर में
फिर भी हरबार मंझरे बदल कर
उदता है आसमान के उचाइ मै
-
धनराशी हो कितनी भी
खरिद ले मुझे किसि की मझाल नेही
लेकिन देखा जब खरिद्दार को पेहली बार
हम तो खूद ही बीक गेये
Related Posts :
Thanks For Reading आत्मसम्मान पर शायरी | 101+ Self Respect Shayari in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment