परिवार पर शायरी | 299+ Family Parivar Shayari in Hindi 2023

Latest Family Parivar Shayari in Hindi. Read Best परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस Sad, Family Shayari in Hindi 2 Line, Family Shayari in Hindi Sad, फैमिली शायरी हिंदी में And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.

family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में

#1 - Top Family Parivar Shayari Sms in Hindi


कमजोर पड़ जाएँ एक ईट

तो टूट जाता है दीवार,

रोजगार पाने के चककर

छूट जाता है परिवार।



उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने,

जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने।


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


रोड एक्सीडेंट भी दुःख भरी

कहानी कहता है कई बार,

एक्सीडेंट में टूटता है एक का पैर,

पर अपंग हो जाता है पूरा परिवार।



यहाँ जरूरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब हैं,

अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर…

हर शख्स कहता हैं कि जमाना बड़ा खराब हैं…


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


अजनबी दुनिया की उलझी हुई से राहों में,

जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,

मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,

बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में…


#2 - परिवार के लिए स्टेटस


घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन,

अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया,

कह गया जब अपनों को वह बुरा भला,

फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया…



रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए

एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,

रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं

और कुछ बुरा भूल जाते हैं…


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


पढ़ाई के लिए घर छोड़ा, अब घर से दूर हो गया,

तरक्की के इस दौर में मेरा परिवार ना जाने कहाँ खो गया.



“परिवार” प्यार का दूसरा नाम हैं,

अपने परिवार को समय दीजिये

इससे प्रेम और विश्वास का रिश्ता

मजबूत बनता हैं…

याद रखना कही जिन्दगी की

भाग-दौड़ में परिवार ना छूट जाए…


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?

क्योकि आपकी “माँ” ने आपका चेहरा

देखने से पहले आपसे प्रेम करना शुरू

कर दिया था…


#3 - कुटुंब शायरी


जो परिवार के हर गम को चुराता है,

वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है.



हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास,

कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ…


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


देखा हैं मैंने लोगो को

एक छोटी गलती माफ़ नहीं कर पाते हैं

पर मेरे माँ बाप से बढ़कर

मैंने कोई भगवान् नहीं देखा

न जाने कितनी गलतिया

मेरी माफ़ कर दी हैं

🙏🙏🙏🙏



भोले इंसान से बढ़कर

कोई बेईमान नहीं

सच्चे भाई से बढ़कर

कोई नादान नहीं

इस दिमाग से बढ़कर

कोई शैतान हैं

और माँ बाप से बढ़कर

कोई भगवान् नहीं

🙏🙏🙏🙏


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हु

अपनी माँ की गोद में सोना चाहता हु

बहुत दिन हो गए है खुश होए हुए

मैं बचपन की कहानिया सुनकर खुश होना चाहता हु

🙏🙏🙏🙏


#4 - संयुक्त परिवार शायरी


यह मायने नहीं रखता

आप कितने गरीब हो

अगर आपके पास परिवार हैं

तो आप सबसे अमीर हो

क्योकि परिवार हो सबकुछ हैं

🙏🙏🙏🙏


-


हर ख़ुशी परिवार का एक छोटा सा वसूल हैं

हर रोज कुछ, अच्छा याद रखेंगे

हर रोज कुछ, बुरा भूल जायेंगे

🙏🙏🙏🙏


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


कितने भी बुरे हालात हो

थामे रखते हैं मेरा हाथ

मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ

चाहे दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ

🙏🙏🙏🙏



मुझे प्यार हैं अपने पिता के हाथो से

न जाने कितने बार मुझे

अपने गोद में उठाया होगा

🙏🙏🙏🙏


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


दुनिया को अपने सपने चाहिए पर मुझे

मेरे माता पिता की उम्र लम्बी चाहिए

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


#5 - परिवार के लिए दुआ शायरी


किसने कहा कामयाब नहीं हो तुम

अगर माँ बाप खुश है

तो सबसे कामयाब इंसान हो तुम


-


एक अलग ही ख़ुशी मिलती हैं

जब मेरा परिवार मेरे साथ बैठा होता हैं


family parivar shayari in hindi, परिवार के लिए स्टेटस, कुटुंब शायरी, संयुक्त परिवार शायरी, परिवार के लिए दुआ शायरी, सुन्दर परिवार शायरी, परिवार के लिए स्टेटस sad, family shayari in hindi 2 line, family shayari in hindi sad, फैमिली शायरी हिंदी में


खुश रहना हैं तो परिवार के लिए जिओ

क्युकी हर पल वो आपकी ख़ुशी चाहते हैं

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



खुशियों के मौके

हम कभी ढूढ़ते नहीं

जहा हम साथ हैं

वो किसी ख़ुशी से कम नहीं


-


बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में

पर ख़ुशी परिवार के साथ ही मिली हैं


#6 - सुन्दर परिवार शायरी


कितना एहसानमंद हु मैं

ऊपर वाले का

जो हर समय मेरे माता पिता

का ख्याल रखता हैं


-


कौन कहता हैं

कामयाब नहीं हु मैं

मेरे माँ बाप खुश हैं

और क्या चाहिए ज़िन्दगी से


-


कुछ नहीं मांगता मैं ऊपर वाले से

सिवाय इतना

खुश रहे मेरे माता पिता

चाहे चुकाना पड़े कीमत जितना



प्यार ढूँढना है तो

अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा हैं

वो चार दिन का प्यार हैं

फिर ज़िन्दगी बेकार हैं


-


बहुत प्यार हैं मुझे

अपनी माँ के हाथो से

न जाने कितने बार

मुझे गिरते गिरते बचाया होगा


#7 - परिवार के लिए स्टेटस Sad


जा जाने किसने ये

परिवार बनाया होगा

पर जिसने भी बनाया होगा

इतना तो यकीन हैं

उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा


-


मैंने लोगो को मुसीबत में बदलते देखा हैं

पर वो परिवार ही था

जो मैंने हमेशा अपने साथ खड़े देखा हैं


-


सोचना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए

और कमाना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए



रिश्ते तो बहुत देखे हैं मगर

पर सच्चे रिश्ते तो

सिर्फ परिवार में ही मिलते हैं

बाकी तो छलावा हैं ज़माने का


-


जब जब परिवार से दूर हुआ हु

तब तब बहुत दुखी हुआ हु

न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ

जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ


#8 - Family Shayari in Hindi 2 Line


न जाने कौन सी ख़ुशी मिलती हैं

लोगो को पागलो की तरह धन कमाने में

बल्कि दुनिया की सबसे कीमती धन तो परिवार है

जितना साथ बिता सको बिता लो


-


हर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार

सपनो का बसेरा हैं परिवार

परिवार नहीं तो कुछ नहीं

क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार


-


बड़े गजब है ये प्यार के रिश्तें इसको तू बेकार ना कर,

ले ले हिस्सा भी तू मेरा, पर मेरे भाई

घर के बीचो बीच में दीवार ना कर…



अगर जितना है तो अपने माता पिता का दिल जीतो

वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे


-


ए  रब

मेरे परिवार को हमेशा सलामत रखना


#9 - Family Shayari in Hindi Sad


घर में सब बहुत प्यार दिखाते है

पर कोई जो बिना दिखाए प्यार करते है

वो है मेरे पापा


-


घर तो इट और रेत से बन जाता हैं

पर परिवार तो प्रेम से बनता हैं


-


बाज़ार से सब कुछ मिल जाता है

लेकिन माँ जैसी जन्नत

और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता



नींद अपने  भुला के सुलाया मुझे

अपने आसू गिरा कर हसाया मुझे

दर्द कभी देना नहीं उन्हें

उपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें


-


जीतना है तो कुछ जीतने से पहले

मां बाप का Pyar जीतो

क्योंकि सारी दुनिया जीतने पर भी

मां बाप का प्यार ना जितना

आपकी सबसे बड़ी हार है


#10 - फैमिली शायरी हिंदी में


Zindagi में किसी का साथ काफी है,

कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,

दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,

सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं


-


जहा मुझे मिलता है सबसे जादा प्यार

वही है मेरा परिवार


-


धरती पर पेड़ो की हरियाली से बेहतर कुछ भी नहीं

आसमान में तारो की टिमटिमाहट से बेहतर कुछ भी नहीं

बहुत खाया हैं मैंने महंगे महंगे होटलों में

मेरी माँ के हाथो से बने खाने से बेहतर कुछ भी नहीं

🙏🙏🙏🙏🙏



दिखावे के रिश्तो में रहने से अच्छा है

उनके साथ रहो जहा तुम्हे सबसे जादा प्यार दिया जाता है


-


जिसके पास परिवार नहीं है

उससे पूछो family क्या होता है

जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो

तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है


Related Posts :

Thanks For Reading परिवार पर शायरी | 299+ Family Parivar Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.

No comments:

Post a Comment