शायरी की डायरी | 251+ Shayri Ki Dayri 2023
Latest Shayri Ki Dayri. Read Best Shayri Ki Dayri Motivation, Shayri Ki Dayri Attitude, Love Shayri Ki Dayri, Shayri Ki Dayri Text, Shayri Ki Dayri Image in Hindi, Shayri Ki Dayri Love Image, Sad Shayri Ki Dayri, दर्द भरी शायरी की डायरी, शायरी की डायरी Attitude, शायरी की डायरी लव इमेज, शायरी की डायरी Image And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Shayri Ki Dayri
तुमको देखा तो मोहब्बत भी समझ आयी
वर्ण इस लफ्ज़ की सिर्फ तारीफ सुना करते थे !
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत मे !
ऐसी कोई तारीफ ही नही है
जो तुम्हारी तारीफ कर सके !
कैसी थी वो रात कुछ कह नहीं सकता मै
कहना चाहूँ तो बयां कर नहीं सकता मैं
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद !
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है !
#2 - Shayri Ki Dayri Motivation
जहाँ तारीफ करनी हो वहां हर कोई चुप हो जाता है
और बुराई करने के लिए गूंगे भी बोल पढ़ते है !
चांद को बहुत गुरूर था उसकी खूबसूरती पर
तोड़ दिया हमने तुम्हारी तस्वीर दिखा कर !
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत
आंखों मे जहां देखे तू एक नजर वहां
खुशबू बिखर जाए तेरे हुस्न का दीवाना
तो हर कोई होगा लेकिन मेरे जैसी
दीवानगी हर किसी में नही होगी !
चाँद की चाँदनी हो तुम तारो की रोशनी हो तुम
सुबह की लाली हो तुम मेरे दिल
में बसी हुई एक आशिक़ी हो तुम !
रब से जो मांगी थी मैने वो दुआ हो
तुम मिलके भी ना मिले हम
वो एक तरफा प्यार हो तुम !
#3 - Shayri Ki Dayri Attitude
लाजवाब हुस्न रंगीन मौसम सांझ है
तेरी चाल मे तू परी है जन्नत से उतरी
हम पागल है हर हाल मे !
ये अदा ये अंदाज यूं चलना
तेरा तेरी निगाहों को उठाकर
मुस्कुराना तेराकईयों को डूबा ले
गया यूं सड़क पर टहलना तेरा !
तेरा हुस्न जब से मेरी आँखों में समाया है
मेरी पलकों पे एक सुरूर सा छाया है !
शरीके-ज़िंदगी तू है मेरी मैं हूँ साजन तेरा
ख्यालों में तेरी ख़ुश्बू है चंदन सा बदन तेरा !
दुनिया मे तेरा हुस्न मेरी जान सलामत रहे
सदियो तक जमी पे तेरी कयामत रहे !
#4 - Love Shayri Ki Dayri
तेरा हुस्न एक जवाब मेरा इश्क एक
सवाल ही सही तेरे मिलने कि ख़ुशी
नही तुझसे दुरी का मलाल ही सही
तू न जान हाल इस दिल का कोई बात नही
तू नही जिंदगी मे तो तेरा ख़याल ही सही !
-
नही है शौक़-ए-तारीफ़ सिर्फ़ जज़्बात लिखता हूं
जो महसूस-ए-ज़िन्दग़ी है बस वही अल्फ़ाज़ लिखता हूँ !
दुनिया में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे
सदियों तलक जमीं पे तेरी कयामत रहे !
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद !
सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज
निकलना नही तेरी मुस्कराहट से
दिन शुरू होना है खलबली सी मची है
दुनिया में कौन लेकर घूमता है
चाँद को जमीन पे लेके !
#5 - Shayri Ki Dayri Text
इन आँखों को जब जब उनका दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है !
-
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है !
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए
हम होश मे आ ही रहे थे की वो फिर मुस्कुरा दिए !
तेरा हुस्न जब से मेरी आँखों में समाया है
मेरी पलकों पे एक सुरूर सा छाया है
मेरे चेहरे को हसीन नूर देने वाले
ये तेरे दीदार के लम्हों का सरमाया है !
-
डर लगता है अब आपकी तारीफ करने में
कहीं पूंछ ना बैठो मै तेरा कौन लगता हूं !
#6 - Shayri Ki Dayri Image in Hindi
फोन की दुसरी तरफ खाम़ोश से तुम
तुम्हारी साँसों को महसूस करते हम_!
-
कैसे बयान करे सादगी अपने महबूब की
पर्दा हमी से था मगर नजर भी हमी पे थी !
-
संगमरमर की तारीफ ना कर मुझसे
तु कहे तो आँसुओं से मोहब्बत लिख दूं
चूमने के लिये झुक जाएगा ताजमहल
भी जिस ज़मीन पर तेरा नाम लिख दूं !
कुछ आपका अंदाज़ है कुछ मौसम भी रंगीन है
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनों ही संगीन है !
-
तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा
ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी !
#7 - Shayri Ki Dayri Love Image
काटे नही कटते लम्हे इन्तजार के
नजरे बिछाएं बैठे है रास्ते पे यार के !
-
चाँद की चाँदनी हो तुम तारो
की रोशनी हो तुम सुबह की
लाली हो तुम मेरे दिल में बसी
हुई एक आशिक़ी हो तुम !
-
हर तरफ़ आपकी तस्वीर लगा के बैठा हूँ
मैं घर की दीवारों को दिल बना के बैठा हूँ !
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये !
-
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले
तन्हाई मे खुद अपनी तस्वीर न देखा कर !
#8 - Sad Shayri Ki Dayri
मुझको मालूम नही हुस़्न
की तारीफ मेरी नज़रों में
हसीन वो है जो तुम जैसा हो
क्या लिखूं महबूब की तारीफ
मे के कोई उस जैसा नही है
आज की तारीख मे !
-
तेरे हुस्न का दीवाना तो हर कोई होगा लेकिन
मेरे जैसी दीवानगी हर किसी में नहीं होगी !
-
मिल जायेगे हमारी भी तारीफ करने वाले
कोई हमारी मौत की अफवाह तो फैला दो !
मुझे दुनिया की ईदो से भला क्या वास्ता यारो
हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये !
-
जरा सा शुक्रिया तो करने दो इन नाजुक होठो का
सुना है बहुत तारीफ करते है हमेशा मेरे बारे मे !
#9 - दर्द भरी शायरी की डायरी
तेरे हुस्न पर तारीफ भरी किताब लिख देता
काश के तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती !
-
अपना इक-इक वादा इस तरह निभाना है
तुम को मेरे आँगन मे चाँद बन के आना है !
-
आसमा मे खलबली है सब यही पूछ रहे हैं
कौन फिरता है ज़मी पे चाँद सा चेहरा लिए !
वो तारीफे करते रहते है
हम शायरी करते रहते है
वो कुछ कहते नही ओर
हम इंतज़ार करते रहते है !
-
इन आँखो को जब जब
उनका दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे
लिए त्यौहार हो जाता है !
#10 - शायरी की डायरी Attitude
मेरे मिजाज की क्या बात करते हो साहब
कभी-कभी मै खुद को भी जहर लगती हूं !
-
हुस्न वालो को संवरने की क्या जरूरत है
वो तो सादगी मे भी क़यामत की अदा रखते है !
-
आँखो मे आँसुओ की लकीर बन गई
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई !
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है और
एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नही !
-
है होठ उसके किताबो मे लिखी तहरीरो जैसे
ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है !
Related Posts :
Thanks For Reading शायरी की डायरी | 251+ Shayri Ki Dayri. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment