पिता पर शायरी | 299+ Papa Father Shayari in Hindi 2023

Latest Papa Father Shayari in Hindi. Read Best पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.

papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी

#1 - Top Papa Father Shayari Sms in Hindi


ये दुनिया पैसों से चलती है

पर कोई सिर्फ मेरे लिए

पैसे कमाएं जा रहा था,

वो थे पापा।



खुशियां मिलती अपार,

सुकून मिलता अपार,

जब मिल जाता है,

बस पापा का प्यार।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


पापा है मोहब्बत का नाम,

पापा को हजारों सलाम,

कर दे पैदा जिंदगी,

आये जो बच्चों के काम।



सारी खुशी मिल जाती है

जब मिल जाता है पापा का प्यार,

मेरे होठों को हंसी मिल जाती है

जब मिल जाता है पापा का प्यार।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,

पापा आप मेरा वो गुरूर है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।


#2 - पिताजी के लिए स्टेटस


पूरी करते हर मेरी इच्छा,

उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,

मुझे दुलारते मेरे पापा,

मेरे प्यारे प्यारे पापा।



पिता के होने से घर में कोई गम नहीं,

अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


हर बेटी की सबसे बड़ी wish होती है

कि उसके पापा मुस्कुराते रहें।



मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर

भी काम पर जा रहा था।


#3 - स्वर्गीय पिता पर शायरी


खुशियों से भरा हर पल होता है,

जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है,

मिलती है कामयाबी उनको,

जिनके सर पर पिता का हाथ होता है।



पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


पापा का प्यार निराला है,

पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,

इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं,

ये रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है।



मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है,

पापा किसी खुदा से कम नही

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,

मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।

जब मे रुठ जाती हूँ,

तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा।

गुडिया हु में पापा की,

और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा।


#4 - पापा के लिए दो लाइन शायरी


वो किस्मत वाले होते हैं

जिनके पास Baap होता है।


-


क्या कहूं उस पिता के बारे में,

जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में,

पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है,

आपका तहे दिल से बहुत शुक्रिया है।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,

तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,

उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।



अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है

उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी

क्यों की खुदा भी वो है,

और तक़दीर भी वो है।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


पिता के बिना जीवन बेकार है

उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं,

बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।


#5 - पिता का महत्व शायरी


मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,

छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब की हमे,

लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है।


-


बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की ‘Pita’ ही पहली पहचान है।


papa father shayari in hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, स्वर्गीय पिता पर शायरी, पापा के लिए दो लाइन शायरी, पिता का महत्व शायरी, दर्द पापा पर शायरी, पिता पर शायरी रेख़्ता, पिता पर सुविचार, माता पिता पर शायरी, पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना,

आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,

नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।



मेरी पहचान आप से पापा,

क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,

रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।


-


तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,

क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,

यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से

पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं।


#6 - दर्द पापा पर शायरी


घर में पूजा-कीर्तन करके क्या करोगे,

जब भगवान को ही वृद्धाश्रम छोड़कर आए हो।


-


जो हर परिस्थिति में हंसते

और हंसाते रहते हैं,

वह हैं मेरे पापाजी।


-


हर दर्द खुद सहकर,

जिसने मुझे रखा है हर गम से महफूज,

वह हैं मेरे पापाजी।



मेरी खुशी के लिए दुनिया से

टकराने की हिम्मत रखने वाले

इंसान हैं, मेरे पिताजी।


-


मेरी ताकत,

मेरी हिम्मत,

मेरी शान हैं

मेरे पापा।


#7 - पिता पर शायरी रेख़्ता


मुसीबत के समय जो

सबसे पहले आकर हाथ थामता है

वह हैं पापा


-


मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।


-


रब की रहमत और उनके

अमृत फल का वरदान है पिताजी।



जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में

रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है

वह है मेरे पापाजी


-


जिनके आदर्शों ने दिखाई

मुझे हरदम सही राह,

वह हैं मेरे पापा।


#8 - पिता पर सुविचार


मेरी शोहरत,

मेरे पिताजी की बदौलत है।


-


अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।


-


जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी,

वह है मेरे पिताजी।



जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,

वह पिता ही होता है।


-


पिता बरगद का वह पेड़ है,

जो सिर्फ देना जानता है।


#9 - माता पिता पर शायरी


ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो

आपसे मांगे हुए सिक्कों से था “पापा”

हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।


-


जेब खाली होने पर भी,

जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश,

वह हैं मेरे पापाजी।


-


वह पापा ही तो है,

जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,

तो कभी घोड़ा बन जाते थे।



सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,

मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।


-


जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,

आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?


#10 - पिता पुत्र का रिश्ता शायरी


संसार के हर पिता को उनके

बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा

होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद


-


जिंदगी के हर तूफान में

जो कभी नहीं छोड़ता है साथ,

वह हैं मेरे पापा।


-


रब से है बस एक ही दुआ,

मेरे पापा रहे सदा खुश,

दूर रहे उनसे हर बदुआ।



पिता वह ढाल है जो हमें हर परेशानी

और तकलीफ से बचाता है

और बिल्कुल एक सैंटा क्लाज़ की भांति

हमारी हर छोटी-बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए

अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है।


-


पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,

औलाद का जीवन रौशन करते हैं।


Related Posts :

Thanks For Reading पिता पर शायरी | 299+ Papa Father Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.

No comments:

Post a Comment