रिश्तो पर शायरी | 251+ Relationship Shayari in Hindi 2023
Latest Relationship Shayari in Hindi. Read Best True Relationship Shayari in Hindi, रिश्तों की मर्यादा शायरी, रिलेशनशिप स्टेटस इन हिंदी, अपनो में दरार शायरी, मतलब के रिश्ते शायरी इन हिंदी, खूबसूरत रिश्ते शायरी, प्रेम संबंध शायरी, निभाने पर शायरी, दिखावे के रिश्ते शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Relationship Shayari Sms in Hindi
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है..
यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है..!
एक मैं हूँ कि समझ नही सका खुद को आज तक !!!
और एक ये दुनिया वाले हैं जो न जाने क्या क्या समझ लेते हैं.
मुलाकातें जरूरी हैं,
अगर रिश्ते निभाने हैं,
वरना लगाकर भूल जाने से,
तो पौधे भी सूख जाते हैं…
अक्सर हम जिन्दगी में अपने बहुमूल्य रिश्तों
को अपने झूठे अभिमान के आग में जला कर
नष्ट कर देते हैं…
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरें होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं…
#2 - True Relationship Shayari in Hindi
रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है,
ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है,
रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,
एक पल की सावधानी से चहक जाती है।
कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं,
हवा के रुख से जिनके अहसास होते हैं।
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है,
दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
कभी तो मेरा हिस्सा लेकर भी दीवार नहीं बच पाती है,
बड़े अनमोल खून के रिश्तों को बेकार कर जाती है,
कभी तो दूर के सरल-विरल रिश्ते भी अनमोल हो जाते हैं,
उनके बीच की दरकी दीवार भी बेहद मज़बूत हो जाती है।
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार न कर।
रिश्तों की मासूमियत को समझना अनोखी कला है,
इस मासूमियत को न समझ पाने वाले के लिए रिश्ता एक बला है
जिसने इस मासूमियत को समझ-बूझ लिया,
वह हर पल प्रेम के पलने में पला है..।।।
#3 - रिश्तों की मर्यादा शायरी
एक अनसोचा-सा शब्द भी रिश्ता तोड़ देता है,
एक खूबसूरत-सा कॉर्ड भी रिश्ता जोड़ देता है
जब हाथ को हाथ का सहारा होता है,
तो मंझधार में भी किनारा होता है,
इसी को शायद रिश्ता कहते हैं,
रिश्ता खून का ही नहीं,
बस एक स्नेहिल इशारे का भी होता है..।।।
खूबसूरत-सा एक पल रिश्ता बन जाता है,
जाने कौन कब जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।
ख़ुशी के आंसू रुकने न देना,
ग़म के आंसू बहने न देना।
ये ज़िंदगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारा-सा रिश्ता कभी टूटने न देना।
मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते सच्चे होते हैं,
जो देखें तोल कर रिश्ते, अक्ल के कच्चे होते हैं।
जो पैसे पास हों अपने, तो रिश्ते खास हो जाएं,
प्रेम की बात मत पूछो, ये धागे कच्चे होते हैं..।।
जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ,
सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।
#4 - रिलेशनशिप स्टेटस इन हिंदी
नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना
पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना।
-
मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब,
रिश्ते फुर्सत के नहीं, तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।
बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं।
हज़ार तोड़ के आ जाऊं उस से रिश्ता,
मैं जानता हूँ वह जब चाहेगा बुला लेगा।
नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर,
रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है।
#5 - अपनो में दरार शायरी
खामोशी की जुबां बयां कर देती है सब कुछ,
जब दिल का रिश्ता जुड़ जाता है किसी से।
-
लो इबादत रखा अपने रिश्ते का नाम,
यारा, मुहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया है।
रूबरू होने की तो छोङिये,
लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,
गुरूर ओढे हैं रिश्ते,
अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं।
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियाॅ इतनी,
कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
-
कुछ इस तरह खूबसूरत रिशते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो, लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।
#6 - मतलब के रिश्ते शायरी इन हिंदी
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।
-
अभी गुमनाम हूँ, तो रिश्ता तोड़ लिया है मुझसे,
ग़र कल को मशहूर हो गया तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।
-
छुपे-छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते,
कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं, उनके नाम नही होते।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो।
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
-
किसी भी रिश्ते की सिलाई,
अगर भावनाओं से हुई हैं तो टूटना मुश्किल हैं
और अगर स्वार्थ से हुई हैं तो टिकना मुश्किल हैं।
#7 - खूबसूरत रिश्ते शायरी
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नही होता
इनका कभी भी निरर्थक अंजाम नही होता।
अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो,
तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नही होता।
-
रिश्तों की ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता हैं,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं।
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता हैं।
-
रिश्ते कभी भी “कुदरती” मौत नही मरते
इनका हमेशा ‘इंसान’ ही कत्ल करता हैं
‘नफ़रत’ से ‘नजरअंदाजी’ से
तो कभी ‘गलतफ़हमी’ से…!!!
किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योकि नजरों में सिर्फ “सपने” बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योकि दिल में सिर्फ “अपने” बसते हैं।
-
खुद के इस हुनर को जरूर आजमाना
जब जंग हो अपनों से तो हार जाना।
#8 - प्रेम संबंध शायरी
अपने गमों की तू नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाइश ना कर,
जो तेरा हैं वो ख़ुद तेरे दर पर चल के आएगा
रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर।
-
एक मिनट लगता हैं,
रिश्तों का मजाक उड़ाने में।
और सारी उम्र बीत जाती हैं
एक रिश्ते को बनाने में।
-
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।
यही तो अंदाज हैं जिन्दगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
मशहूर होना पर मगरूर न होना,
कामयाबी के नशे में चूर न होना।
मिल जाए सारी कायनात आपको
मगर इसके लिए कभी ‘अपनों’ से दूर न होना।
-
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे।
कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,
लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
#9 - निभाने पर शायरी
तुमसे रात-भर बात कर मेरा
तो दिन ही बन जाता है।
-
यूँ तो हमारे बीच में मीलों का फासला है,
पर हमे मिलाने का फैसला खुदा का था
तो ये दूरियां क्या हमे दूर करेंगी।
-
नींद तो पूरी हो जाती है रोज़ मेरी,
पर मैं आँख खोलने से डरता हूँ
क्यूंकि सपनो में तुम मेरे नज़दीक हो
हकीकत में नहीं।
माना हम अभी एक साथ नहीं है
पर दिल जुड़ चुके हैं
हमारे एक दूसरे से, इसलिए फ़िक्र मत कर
हम एक दूसरे से अलग नहीं हैं।
-
एक दिन ज़रूर आएगा वो दिन भी,
जब ये दिन बीत जाएंगे और
हमारा सारा दिन एक दूसरे की बाहों में बीतेगा।
#10 - दिखावे के रिश्ते शायरी
भले अपने हिस्से में मुलाकातें नहीं आईं,
बाहों में गुजर जाती वो रातें नहीं आईं,
आंखों से बरसा लेंगें पानी, बहारें आएंगी,
क्या हुआ जो अपने यहां बरसातें नहीं आईं।
-
दूरियां जितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है
तुझे चाहने की चाह भी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है।
-
आज एक पुरानी किताब मिली,
खोली तो अंदर मिले कुछ सूखे फूल,
उस फूल को देख कर याद आया,
आपका पंखुड़ी-सा चेहरा जैसे पारुल।
ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी,
तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा।
-
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुम
तकदीर की खूबसूरत सौगात हो तुम
करके प्यार तुमसे महसूस ये हुआ
जैसे सदियों से यूही मेरे साथ हो तुम.
Related Posts :
Thanks For Reading रिश्तो पर शायरी | 251+ Relationship Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment