एग्जाम शायरी | 299+ Exam Shayari in Hindi 2023
Latest Exam Shayari in Hindi. Read Best Exam Funny Shayari in Hindi, Exam Motivational Shayari in Hindi, Exam Sad Shayari, एग्जाम फनी स्टेटस, परीक्षा स्टेटस, पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी, रिजल्ट शायरी इन हिंदी, एग्जाम स्टेटस इन हिंदी, Exam Funny Status in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Exam Shayari Sms in Hindi
अमन का रिजल्ट आने पर दोस्त ने पूछा, कैसा है?
जवाब में उसने कहा, सब ठीक है। बस मेरा अमन छीन गया।
अगर पृथ्वी के भी पेरेंट्स होते तो उसे कहते – कभी एक जगह बैठकर पढ़ भी लिया कर। 24 घंटे घूमती ही रहती है।
एक दिन सर ने एक प्लम्बर को स्कूल बुलाया। जानते हो क्यों?
क्योंकि पेपर लीक हो गया था और वो जानना चाहते थे कि पेपर आखिर कहां से लीक हुआ।
साहिल पेपर खाली छोड़ आया था। जब दोस्तों ने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो साहिल बोला – मैं टीचर से नाराज हूं, इसलिए हमारी बातचीत बंद है।
बाथरूम में बहुत से फर्रे छुपे होते हैं, इसलिए समझ नहीं आता की कौनसा अपना है।
#2 - Exam Funny Shayari in Hindi
साल में एक ऐसा दिन आता है , जो मुझे बहुत रुलाता है,
उस दिन हम लोगों के परीक्षा का परिणाम आता है।
मैं तो रिजल्ट आने का गम मानता हूं,
क्योंकि उस दिन पापा का जूते खाता हूं,
दोस्त है ऐसे मेरे जो पढ़ने नहीं देते,
इसलिए फेल हो जाता हूं।
दोस्त वह होता है, जो एग्जाम हॉल के बाहर आकर कहे – जल्दी कर! तेरी वाली के आने का टाइम हो गया।
हर सवाल से डटकर लड़ता हूं,
लिखने में न कोई कमी करता हूं,
टीचर को फुल सपोर्ट करता हूं,
आगे वाले की आन्सर शीट भी अपनी समझता हूं।
पेपरों का साया है, यहां सुख किसने पाया है,
घरवाले कहते हैं बेटा अच्छे नंबर ले आओ,
उन्हें कौन समझाए कि ये सब तो मोह माया है।
#3 - Exam Motivational Shayari in Hindi
लोगों की जवानी मौज में ढलती है,
मेरी जवानी तो पढ़ाई में ही ढल गयी।
पास हो जाऊंगा, प्लीज बता दे मुझे आन्सर,
मदद करने पर दुआ देगा ये लास्ट बेंचर।
पगले! ऐसे मत देख मुझे, पेपर हैं मेरे कल से,
फिलहाल के लिए निकल जा मेरे दिल से।
कभी हम पेपर खत्म कर देते हैं और कभी पेपर हमें।
टीचर चाहे कितना भी बोल ले, हमें कोई बात बुरी नहीं लगती,
एग्जामिनेशन हॉल में अपने दोस्त की चुप्पी दिल तोड़ देती है।
#4 - Exam Sad Shayari
टॉप करने वाले क्या जाने कि हम भी कभी पढ़ा करते थे
जितना वो पढ़ा करते हैं, उतना तो हम छोड़ दिया करते थे।
-
सोचूं कभी तो अपनी तकदीर नजर आती है,
भूली बिसरी यादों की जंजीर नजर आती है,
जैसे ही पढ़ने बैठो,
हर पन्ने में अपनी वाली की तस्वीर नजर आती है।
ऊपर वाले का दिया सब कुछ है – नोट्स है, पेन है, कॉपी है, किताब है। बस मूड ही नहीं है।
स्वर्ग हर कोई चाहता है, लेकिन मरना कोई नहीं चाहता,
पास हर कोई होना चाहता है, पर पढ़ना कोई नहीं चाहता।
काश पेपर भी व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम की तरह होते,
हम झट से जवाब देते और बोर भी नहीं होते।
#5 - एग्जाम फनी स्टेटस
अपना हाल हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते,
अब तो मार्क शीट ही कुछ बयां कर पाएगी।
-
एक दुआ जो हर बच्चा पेपरों से पहले करता है – हे भगवान! इस बार पास करवा दो, अगली बार से पक्का पढ़ूंगा।
कल रात मुझे किताबें देख रही थी,
मैं भी किताबों को देख रहा था,
इतने में ठंडी हवा का झोंका आया,
इस तरह एक टॉपर बिना कुछ पढे़ ही सो गया।
एक दिन एक बच्चा घर के झाड़ू, पापा की बेल्ट, बेलन सभी छुपा रहा था। उसकी बड़ी दीदी ने इसकी वजह पूछी तो बच्चे ने जवाब दिया – कल रिजल्ट आने वाला है।
-
जाने कितने ही पेड़ों को काटकर एक कागज की शीट को तैयार किया जाता है? इसलिए पेड़ बचाओ, पेपर हटाओ। हाहाहाहा
#6 - परीक्षा स्टेटस
भूख नहीं लगती, सोया नहीं जाता,
मैंने पूछा खुदा से लगता है मुझे प्यार हो गया है,
खुदा बोला – बेटा, कल तेरा पेपर है और तुझे कुछ नहीं आता।
-
मेरा एक सवाल है, अगर फेल ही करना होता है, तो पेपर लेने का क्या मतलब है?
-
दारू के साथ पानी, ये मजा भी कोई मजा है
भरी जवानी में पढ़ाई और पेपर, ऐ खुदा! ये कैसी सजा है।
एक दिन मैंने एक बच्चे से पूछा कि पेपर से एक दिन पहले ही क्यों पढ़ते हो?
बच्चा बोला – शांत समुद्र से तो कोई भी गुजर जाए, तूफानों में कश्ती निकालने का अलग ही मजा है।
-
स्कूल में ढेर सारे टीचर्स हमें अलग-अलग सब्जेक्ट्स पढ़ाते हैं, फिर हम बच्चों से यह उम्मीद क्यों की जाती है कि हम बेचारे अकेले ही इतने सारे सब्जेक्ट्स पढ़ें।
#7 - पढ़ाई के लिए मोटिवेशनल शायरी
जब हम जीते एक बार हैं, मरते एक बार हैं, प्यार और शादी भी एक बार ही करते हैं, तो पेपर क्यों बार-बार देते हैं?
-
पेपरों से पहले – ये भी हो गया, ये भी हो गया, ये भी हो गया।
रिजल्ट आने के बाद – अरे! ये क्या हो गया?
-
जिस शिद्दत से मैंने पढ़ने की कोशिश की है,
किताब की हर लाइन ने मुझे सुलाने की कोशिश की है।
पेपरों से पहले हर बच्चा यह सोचता है कि वह आइन्स्टाइन है,
फिर परीक्षा हॉल में बैठकर यह समझ आता है कि वह तो तारे जमीन पर है।
-
सभी कहते हैं कि जुदाई से बड़ा दुख कोई और नहीं होता। कभी पेपरों में पहले बेंच पर बैठे हो मेरे दोस्त?
#8 - रिजल्ट शायरी इन हिंदी
हिम्मत नहीं है उन लोगों में जो पेपरों के वक्त ऑनलाइन नहीं आते, जिगरा चाहिए होता है बर्बाद होने के लिए।
-
वो कभी मुझे देखते, तो कभी मैं उन्हें,
एग्जामिनेशन हॉल में बैठे थे दोस्त,
न उन्हें कुछ आता था न हमें।
-
दिल से रे, दिल से रे,
एग्जाम नजदिक आ रहे हैं,
अब तो पढ़ ले रे।
मनुष्य का दिमाग पैदा होने से मरने तक 24*7 काम करता है,
बस यह एग्जाम के समय काम करना बंद कर देता है।
-
रिजल्ट से डर नहीं लगता साहब, रिजल्ट के बाद पापा की पिटाई से डर लगता है।
#9 - एग्जाम स्टेटस इन हिंदी
मैं अपनी जिंदगी से बेहद-बेहद खुश था। फिर? फिर क्या, पेपर आ गए।
-
पेपर में अपने आप को सांत्वना देने का एक लाजवाब तरीका है खुद को यह कहना कि अभी थोड़ी देर में इसका जवाब याद आ जाएगा, फिर इसे लिखूंगा।
-
कौन कहता है कि पढ़ना एक मुश्किल काम है। नहीं भाई! पढ़ते समय आती हुई नींद को भगाना मुश्किल काम है।
पेपर से एक दिन पहले याद आता है कि हम अच्छा गा सकते हैं, नाच सकते हैं, खेल भी सकते हैं, बस पढ़ नहीं सकते।
-
काश गूगल मेरा दोस्त होता, हम दोनों मिलकर पेपर देते और टॉप करते।
#10 - Exam Funny Status in Hindi
जले को आग कहते हैं,
बुझे को राख कहते हैं,
जिसका बल्ब पेपर में फ्यूज हो जाए,
उसे दिमाग कहते हैं।
-
कौन कहता है कि पेपर टेंशन देते हैं,
मेरे दोस्त! पेपर नहीं रिजल्ट टेंशन देते हैं।
-
काश पेपर भी चुनाव की तरह होते,
पांच सालों में एक ही बार आते।
विद्यार्थी का पेपर के बाद और डॉक्टर का ऑपरेशन के बाद एक ही जवाब होता है, हमने अपना काम कर दिया है। अब बस आप लोगों की दुआओं की जरूरत है।
-
न्यूटन का लॉ मुझे बहुत अच्छी तरह से याद है, क्योंकि जैसे ही मैं अपनी किताबें खोलता हूं, मेरी किताबें अपने आप बंद हो जाती हैं।
Related Posts :
Thanks For Reading एग्जाम शायरी | 299+ Exam Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment