अपनों पर शायरी | 101+ Apne Shayari in Hindi 2023

Latest Apne Shayari in Hindi. Read Best अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, Apne Dhokebaaz Shayari in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.

apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi

#1 - Top Apne Shayari Sms in Hindi


जिंदगी से हर कदम

पर लड़ तो जाता हूं मैं,

पर अपनों से हर

बार हार जाता हूं।



है मेरी जंग अपनों से,

नतीजा एक ही होगा,

जो हारूँ तो भी मैं हारूँ,

जो जीतूँ तो भी मैं हारूँ।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


बिन बुलाए क्यों आ जाती है

मेरी जिंदगी में जुदाई,

मेरे अपनों के ही बीच

कर देती है मुझे पराई।



आजकल अपने भी कह रहे हैं

कि ख़ुदग़र्ज़ इंसान हूं मैं,

उनको कौन समझाए आजकल

खुद में ही परेशान हूं मैं।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


कुछ यूँ भी मौत के मंज़र देखें है,

अपनों के हाथ में

ही जब खंजर देखें है।


#2 - अपनापन पर सुविचार


कुछ अपने बेवक़्त हमें छोड़कर

हमसे दूर चले जाते हैं,

रहा नहीं जाता उनसे भी

अक़्सर सपनों में मिलने आते है।



कभी जो अपना कहते थे,

आज दूर से ही किनारा करते है।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


सब रंग हम्हारे अपने है

जैसे सुनहरे सपनें हैं,

पर उनको ही रास नहीं आता

जो कहते मेरे अपने हैं।



एसे ही नहीं बन जाते

गेरो से इतने गहरे रिश्ते,

कुछ ख़ालीपन तो

अपनों ने ही दिया होगा।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


कल अपनों से धोखा खाया

तो गैरों में चला आया,

हाय तोबा मेरी किस्मत

आज वो अपना बनने को आया।


#3 - अपने बेगाने शायरी


गैरों से क्या गिला करना

जब अपने ही अपने न रहे।



सब अपने छूट गये,

सारे रिश्ते टूट गये।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


रिश्ते का ना होना

इतनी तकलीफ नहीं देता

जितना रिश्ते के होते हुए

एहसास का मर जाना देता है



चुभ जाती हैं बातें कभी,

कभी लहजे मार जाते हैं साहब,

गैरों से ज्यादा हम

यहां अपनों से हार जाते हैं।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


रिश्ते ख़राब होने की

एक वजह ये भी है

लोग टूटना पसंद करते है

लेकिन झुकना नहीं


#4 - अपने तो अपने होते हैं शायरी


ज़िन्दगी में यह हुनर

भी आजमाना चाहिए,

अपनों से अगर हो

जंग तो हार जाना चाहिए।


-


बहुत बोझ था

अपनो की ख़्वाहिशों का,

मेरे ख़्वाब कहाँ

खुला आसमान देख पाते।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


पहले लड़ना और मनाना

रोज़ का काम होता था..

अब तो पहली तकरार ही

रिश्ते ख़त्म कर देती है



ये कह कर मेरे

दुश्मन मुझे छोड़ गए,

कि तेरे अपने ही काफी हैं

तुझे रुलाने के लिए।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


लिखना एक आदत है

इसे आदत ही रहने दो,

दिल की ही बात है

इसे अपनों से कहने दो।


#5 - अपनों की याद शायरी


काश ये लोग समझ जाए कि रिश्ते

एक दूसरे का ख्याल

रखने के लिए बनाये जाते है

ना कि इस्तेमाल करने के लिए


-


गैरों से मुहब्बत होने लगी है आजकल मुझे,

जैसे जैसे अपनों को आजमाता जा रहा हूँ।


apne shayari in hindi, अपनापन पर सुविचार, अपने बेगाने शायरी, अपने तो अपने होते हैं शायरी, अपनों की याद शायरी, सहज शायरी, अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी, सीधेपन पर शायरी, अपनों से दूर शायरी, apne dhokebaaz shayari in hindi


हाँ मेरा भी कोई अपना है,

चलो झूठा ही सही

ये भी मेरा एक सपना है।



सुना था दर्द का एहसास

अपनों को ही होता है

पर जब दर्द ही अपने दे

तो एहसास कौन करे


-


ऐ मेरे दिल मत कर इतनी मोहब्बत तू किसी से,

इश्क़ में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,

एक दिन टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों से,

किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा।


#6 - सहज शायरी


जंग अपनों से नहीं

बुरे हालातों से है,

क्यूंकि जब हालात अच्छे थे

तब वो भी वफादार थे।


-


जब इंसान को अपने अंदर झांकना आ जाये

तो वो दुसरो के एहसास को

समझने के काबिल हो जाता है

शीशे और रिश्ते दोनों नाज़ुक होते है

मगर इनमे एक फर्क ज़रूर होता है

शेष गलती से टूटता है और रिश्ता ग़लतफहमी से


-


कमाल के हैं वो लोग

जो मुझे अपना बताते हैं,

दुआएं भी देते हैं और

झूठी कसमें भी खाते हैं।



धोकेबाज़ लोगों की एक निशानी ये भी है

वो जब भी आपको गिराना चाहेंगे

तो वो आपको धक्का नहीं सहारा देंगे


-


कुछ लोग तो इसलिये अपने बने हैं अभी,

कि मेरी बर्बादी का दीदार नजदीक से हो।


#7 - अपनों के लिए स्टेटस इन हिंदी


एहसास हो तो अजनबी भी

अपने बन जाते है पर,

जब एहसास ना हो तो

अपने भी पराये हो जाते है।


-


हर इंसान उस शख्स की

बातें चुप चाप सुन लेता है

जिसे वो खोने से सबसे ज़्यादा डरता है


-


न जाने कोनसा जमाना आया है,

जहा अपने भी बेगाने लगते है।



दुसरो को रुला कर मज़ा लेने वालो

सबर रखो एक दिन

ज़िनदगी तुम्हारे मज़े लेगी


-


लकड़ी के मकानों में चिरागों को न रखिये,

अपने भी यहाँ आग बुझाने नहीं आते।


#8 - सीधेपन पर शायरी


अपनों पर शक का

कोई इलाज नहीं,

और गैरों पर अपने हक़

का कोई हिसाब नहीं।


-


रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,

बच्चे तो है मगर बचपन गायब है

क्या हो गयी है तस्वीर ज़माने की यारो

अपने तो है मगर अपनापन गायब है


-


ज़िन्दगी देने वाले मरता छोड़ गए

अपनापन जताने वाले तनहा छोड़ गए

जब पड़ी ज़रूरत हमें अपने हमसफ़र की

वो जो साथ चलने वाले थे सब रास्ता मोड़ गए



गैर थे कौन, अपने थे कौन,

हम ये समझ न पाए,

हमने देखा जिधर भी,

चेहरे बदले से नजर आए।


-


मुझे गुमान था

कि चाहा बहुत सबने मुझे,

मैं अज़ीज़ सबको था

मगर ज़रूरत के लिए।


#9 - अपनों से दूर शायरी


साँसों का टूट जाना तो

बहुत छोटी सी बात है दोस्तो,

जब अपने याद करना

छोड़ दें मौत तो उसे कहते हैं।


-


खामोश रहने से रिश्ते

हमेशा उदास हो जाते है,

कभी अपनी सुनाओं तो

कभी अपनों कि भी सुनो।


-


अपने ही अपनों से करते है

अपनेपन की अभिलाषा

पर अपनों ने ही बदल रखी है अ

पनेपन की परिभाषा



जरा सी बात पर बरसों के याराने गए,

मगर इतना तो हुआ कि कुछ लोग पहचाने गए।


-


होने वाले ख़ुद ही अपने हो जाते हैं,

किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।


#10 - Apne Dhokebaaz Shayari in Hindi


ठहरती नहीं ज़िन्दगी

कभी किसी के बिना,

पर ये गुजरती भी

नही अपनों के बिना।


-


जोश में हों कर होश खोना नहीं,

अपने है अपनों को धोखा देना नहीं।


-


ज़िन्दगी में अपनापन

तो हर कोई दिखाता है

पर अपना कौन है

ये वक्त बताता है



दर्द हमेशा अपने ही देते है,

वरना गैरो को क्या पता कि,

तकलीफ किस बात से होती है।


-


वक़्त नूर को बे-नूर कर देता है,

छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,

कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,

पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।


Related Posts :

Thanks For Reading अपनों पर शायरी | 101+ Apne Shayari Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.

No comments:

Post a Comment