151+ School Life Shayari Quotes in Hindi 2023
Latest School Life Shayari Quotes in Hindi. Read Best Miss School Life Status in Hindi, Funny Shayari On School Life in Hindi, School Shayari 2 Line, School Shayari Photo, स्कूल लाइफ सुविचार, पाठशाला शायरी, स्कूल लाइफ दोस्ती शायरी, पढ़ाई के लिए सुविचार, स्कूल लाइफ की यादें इन हिंदी, स्कूल का प्यार शायरी, स्कूल की यादों पर कविता And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top School Life Shayari Quotes Sms in Hindi
ख़ुशी खिलौना खेलने से नही
मिलती है ख़ुशी स्कूल के दोस्तो
के साथ खेलने से मिलती है !
रात को मै जल्द सो नही सकता
सुबह मैं देर से उठ नही सकता !
इंसान को सबसे ज्यादा वक़्त
सिखाता है पर इसके स्कूल मे
कोई कहाँ दाखिला ले पाता है !
आपका वर्क इन पृष्ठो को याद
करना है और कोई कार्य नही !
पडती जो डॉट टीचर की ऑखे
हो जाती नम मिल जाते चार
दोस्त फिर क्या खुशी क्या गम !
#2 - Miss School Life Status in Hindi
जिन्दगी के स्कूल मे अगर
जीवन के ब्लैकबोर्ड पर
किस्मत की चाक से ईश्वर
ने दुःख लिख दिया हो तो
उसे अपने मेहनत के डस्टर
से मिटाने का प्रयत्न जीवन
पर्यन्त करते रहना चाहिए !
आप मुझे स्कूल की तरफ खीच
सकते हो लेकिन मेरी आत्मा
को इनकार नहीं कर सकते हो !
पढ़ाई के समय मोहब्बत के रोग से बचाया जाएँ
स्कूल की क्लास में यह एक विषय पढ़ाया जाएँ
अगर प्रेम हो जाएं तो कैसे खुद को बचाया जाएँ
इश्क़ से बचाव का ज्ञान बच्चो को सिखाया जाएँ !
शब्द नही है पर कोई अफसाना लिखना चाहता हूँ
मैं टूटे हुए सुरो मे नया तराना लिखना चाहता हूँ
गुजर गया जो बचपन स्कूल की मौज मस्ती मे
यारों संग गुजरा मै वो जमाना लिखना चाहता हूँ !
जिन्दगी के खूबसूरत पल स्कूल
में गुजरा अब तो बस किसी
तरह से कर रहे है गुजारा !
#3 - Funny Shayari On School Life in Hindi
स्कूल मे पहले सिखाया जाता है
फिर परीक्षा ली जाती है जिन्दगी
के स्कूल में पहले परीक्षा ली जाती है
फिर इंसान खुद सीख जाता है !
अज्ञान को खतम कर ज्ञान का
सागर पाया हमारे विद्यालय की
कृपा से ये अनमोल विचारधारा मिल पाया !
अरे पगली मै तो तुझे तब से
चाहता हूँ जब से तू स्कूल मे
दो चोटीया बांधकर आती थी !
मेरा दिल मेरी जान है तुझ पर फ़िदा
ऐ स्कूल अलविदा अलविदा अलविदा !
देने वाले ने दिया सब कुछ
अजब अंदाज से सामने दुनिया
पड़ी है और उठा सकते नही !
#4 - School Shayari 2 Line
शिक्षा का राग कड़वा है
लेकिन शिक्षा का फल मीठा है !
-
वो टीचर की डाट वो शुशु का
बहाना हमेसा याद रहेगा वो
स्कूल लाइफ वो याराना !
दुनिया का हर शौक पाला नही जाता
कांच के खिलौनो को उछाला नही जाता
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान
क्योकि हर काम तक़दीर पर टाला नही जाता !
जीवन के सब दुःख-दर्द भूल जाते है
चल फिर से बचपन वाले स्कूल जाते है !
अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल
हमने भी हमसे अब मोहब्बत
की फ़ीस अदा नही होती !
#5 - School Shayari Photo
वो जो रस्ते जाते है विद्यालय की तरफ
आज मै उन रास्तो से जुदा हो गए
पर जब भी गुजरते है विद्यालय के पास से
लगता है जैसे कुछ दिन ही हुए है छोड़े हुए !
-
स्कूल मे जो समय की कीमत
समझ पाता है जिन्दगी मे उस
इंसान का कीमत बढ़ जाता है !
जब जिन्दगी ने परेशान किया
तब समझ में आया स्कूल मे पढ़ाई
करनी चाहिए टीचर को परेशान नही !
समुंदर ना हो तो कस्ती किस काम की
ये जिन्दी कुर्बान है दोस्तो के लिया अगर
दोस्ती नही तो जिंदिगी किस काम की !
-
अपने स्कूल का जरूर बढ़ाना
इतना मान कि एक दिन उसी
स्कूल में बनकर जाओ मेहमान !
#6 - स्कूल लाइफ सुविचार
सचमुच बाप का दिल पत्थर
का होता है स्कूल मे छोड़ देते
है बच्चा कितना भी रोता है !
-
खबर न होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से फिर
भी खेलने तो जरुर जाना था !
-
स्कूल की बात ही निराली है
ये हमे जीना सिखला जाती है !
खुश हो जाता हूँ याद करके स्कूल
वाला जमाना जिन्दगी जीने के
लिए जरूरी है पैसा कमाना !
-
होठो पर मुस्कान थी कंधे पर
बस्ता था पर सूकून के मामले
मे वो जमाना सस्ता था !!
#7 - पाठशाला शायरी
वो जो स्कूल के दरमियां गुजारे
थे दिन अब याद आ रहा है
वाह वाह क्या थे वो दिन !
-
याद आ गए आज वो स्याही से
रंगे हाथ क्या दिन थे वो जब
करते थे लंच दोस्तो के साथ !
-
ना दौलत मांगता हूँ ना सोहरत
चाहता हूँ मैं तो बस वो स्कूल
लाइफ दुबारा चाहता हूँ !
बचपन की वजह से स्कूल खराब
लगता था अगर तब दिमाग होता
तो छुट्टी के दिन भी स्कूल चले जाते !
-
ख़ुशी खिलौना खेलने से नही
मिलती हैख़ुशी स्कूल के दोस्तो
के साथ खेलने से मिलती है !
#8 - स्कूल लाइफ दोस्ती शायरी
स्कूल हर बच्चे को उतना ही पढ़ाता है
जितना वह बच्चा पढ़ना चाहता है !
-
होमवर्क ना कर पाने का डर भी ख़ुशी मे
बदल जाता था जब पता लगता था आज
किसी दोस्त ने भी होमवर्क नही किया है !
-
ज़िन्दगी मै इंसान को वक़्त ही
सब कुछ सिखाता है पर इसके
स्कूल मे कहा कोई दखिला ले पाता है !
वो टीचर की डांट वो पानी पीने
का बहाना हमेशा याद रहेगा
वो स्कूल लाइफ वो याराना !
-
फिर से वो बस्ता थमा दो ना माँ स्कूल
वाला मेरे काँधे मे क्योकि ज़िम्मेदारियो
का बोझ बस्ते से बहुत भारी है !
#9 - पढ़ाई के लिए सुविचार
कभी हस्ते हस्ते रो जाता हूं मै आज भी
याद करके स्कूल के वो मस्ती वाले दिन
जिमेदारी नही कोई कंधो पर
कितने हसीन थे वो स्कूल के दिन !
-
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी
यादे बहुत आती है !
-
लेकिन जो भी था बहुत मजा आता था जब हम
बिना lunch हुए ही छुपकर खा लेते थे या जब
भी हम काम करके नही लाते थे तो हमेशा झूठ
बचने की कोशिश करते थे !
आती है गर्मियां आज भी पहले
की तरह बस नही आते वो
गर्मियो की छुट्टियां वाले दिन !
-
पढ़ाई करना उतना मुश्किल नही
होता है जितना पढ़ाई के वक़्त
नींद कण्ट्रोल करना होता है !
#10 - स्कूल लाइफ की यादें इन हिंदी
पहले पता नही लगता था स्कूल मे दिन
कब बीत जाता था अब पता नही लगता
स्कूल के दिन कब बीत गए !
-
हर सुबह उठकर स्कूल को जाना
बड़ा खूबसूरत था वो स्कूल का जमाना !
-
ज़िन्दगी के सारे दुख दर्द आज भूल जाते है
चलो फिर से आज बचपन वाले स्कूल जाते है !
अब स्कूल वाले रास्ते से हम जुदा हो गए
हम आज अपने स्कूल से विदा हो गए !!
-
College मे School की याद आई
जवानी मे बचपन की या आई कांटे को
चुना तो फूल की याद आई जिन्दगी को
करीब से देखा तो दोस्तो की याद आई !
Related Posts :
Thanks For Reading 151+ School Life Shayari Quotes Sms in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment