एक तरफा प्यार पर अनमोल विचार | 251+ One Sided Love Quotes in Hindi 2023
Latest One Sided Love Quotes in Hindi. Read Best Pain One Sided Love Quotes in Hindi, One Sided Love Quotes in Hindi 2 Lines, One Sided Love Shayari in Hindi, Pain Of One Sided Love in Hindi, One Sided Love Quotes in Hindi For Girl, One Sided Love Quotes in Hindi For Boy, Crush One Sided Love Shayari, एक तरफा मोहब्बत शायरी, Heart Touching One Sided Love Shayari And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top One Sided Love Quotes in Hindi
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,
ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
वो कुछ सुन न पाए,
हम कुछ कह न पाए,
इस तरह एकतरफा प्यार की दास्तान अधूरी रह गयी।
Unki Chahat Pe Hak Tha Unka,
उन्होंने किसी और को दी,
हमारी चाहत पे हक था हमारा,
हमने सिर्फ उनको दी
क्या पता था दुनिया में लोग इतने पत्थर दिल भी होते हैं,
वही हँस रहे हैं टूटे दिल पे मेरे, जिनके लिए हम रोते हैं।
उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं
#2 - Pain One Sided Love Quotes in Hindi
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,
मैं प्यार मान लू,
न कह के तुम हंस देती हो,
कैसे मैं इंकार मान लूँ !!
आरज़ू है तुमसे दूर रहने की,
करीब आना नही चाहते,
तमन्ना नही तुन्हें पाने की,
मगर खोना नही चाहते!!
सदियों से होंठो के प्यास थी,
आज समुन्दर देखा तो पि गए,
पैदा होते ही मारने की तमन्ना थी,
पर तुझे देखा तो जी गए!!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया।
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।
जहाँ आपका होना और ना होना
बराबर हो,
तो वहा आपका ना होना ही
बेहतर है…
#3 - One Sided Love Quotes in Hindi 2 Lines
फिर एक दिन ऐसा भी
आया मेरी ज़िन्दगी में
कि मैंने तेरा नाम सुनकर
मुस्कुराना छोड़ दिया.
छोटी छोटी बातें
सिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते भी
कमज़ोर हो जाते हैं |
ज़रूरी नहीं की हर शिकायत
लफ़्ज़ों में ही की जाये
कुछ नाराजगियां चुप रह
कर भी जताई जाती हैं |
जान ले लेता है वो पल
जब बे-हिसाब प्यार के बाद
वो कहे कि “हम कभी
एक नहीं हो सकते” |
यकीनन हम तुम्हे
मुफ्त में मिले हैं
कद्र न करना
हक है तुम्हारा.
#4 - One Sided Love Shayari in Hindi
तुम्हारा तो गुस्सा भी
इतना प्यारा है कि
दिल करता है दिन रात
तंग करते रहे तुम्हे…
-
आज मुह मोड़ रहे हो
यकीन करो, कल बात करने को तरसोगे |
मुझे छोड़ दिया कोई बात नहीं
हम दुआ करेंग्गे कि
कोई तुझे न छोड़े
किसी और के लिये |
तेरे सिवा दुनिया सारी
फर्जी लगे
मिलना तेरा मुझको
रब की मर्जी लगे
अपने दिल कि बात किसी से मत कहिये
वैसे भी किसी को फर्क नहीं पड़ता |
#5 - Pain Of One Sided Love in Hindi
सब कहने की बातें हैं
जो सबके साथ अच्छा करते हैं
उनके साथ कुछ भी
अच्छा नहीं होता |
-
बदला लूं भी तो
किससे ?
तुम आज भी हस्ते हुए
बहुत प्यारे लगते हो..
मैं उसकी इस दुआ से दर गया हूँ..
कि तुमको मुझसे भी अच्छी mile |
आंसू बहाने से कोई
अपना नहीं होता..
जो दिल से प्यार करता है
वो कभी रुलाता नहीं |
-
कोई गलती हो जाये तो
दन्त लिया करो
पर यूँ नाराज़ होकर
रुलाया न करो |
#6 - One Sided Love Quotes in Hindi For Girl
इंतज़ार है की कोई शख्स यूँ मिले,
कि वो मिले तो सिर्फ मेरा होकर मिले |
-
तुझसे बेहतर तो तेरी यादें हैं
भले ही मुझे रुलाती हैं
मगर साथ तो हैं |
-
आज कल रातों में नीदं कम
तेरे ख्याल ज्यादा आते हैं |
सुनो, तुम अपने हिस्से का
दर्द मुझे दे दो..
और मेरे हिस्से का तुम
मुस्कुराया करो पगलू..
-
जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं.
#7 - One Sided Love Quotes in Hindi For Boy
आदत अपनी डाल कर कहते हो
मज़बूरी को हमारी भी तो समझो.
-
सच में बहुत तकलीफ
होती है जब ,
आपको समझने वाला ही
आपको गलत समझे |
-
खो कर पता चलती है कीमत किसी की..
पास हो तो एहसास किसे होता है |
दोस्ती भी अब लोग
अधूरी करते हैं
दुस्मानो कि कमी तो
अब दोस्त पूरी करते हैं |
-
सुना है हर चीज़
मिल जाती है दुआ से
एक बार हम भी तुम्हे
मांगेंगे खुदा से |
#8 - Crush One Sided Love Shayari
बदलना जिनकी फितरत
में हमेशा से लिखा हो ,
उनसे हम किसी चीज़ की
उम्मीद भी क्या करें..
-
ए खुदा बस इतनी से
उम्र चाहिये
न मरुँ उससे पहले
न जियूं उसके बाद
-
जानते हो मोहब्बत क्या है ?
“किसी की ख़ुशी को हर दुआ में मांगना”
राब्ते खत्म करने से
मोहब्बत कम नहीं होती
दिल मं वो भी रहते हैं
जो दुनिया छोड़ देते हैं |
-
नसीब का तो पता नहीं
पर दुआओं में..
हर वक़्त लबों पर
तेरा ही नाम आता है |
#9 - एक तरफा मोहब्बत शायरी
अगर कभी रोना आये
तो call जरुर कर लेना
हँसाने का तो पता नहीं
पर तेरे साथ जरुर रहूँगा |
-
मैं शायद दुनिया में
ये सुनने आया हूँ ,
“यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी मिल सकता है
-
बड़े सुकून से वो रहता है
आज कल मेरे बिना
लगता है जैसे सदियों से
उसके उपर बोझ थे हम..
ना जाने कितनी मोहब्बत
इस बात पर खत्म हो जाती हैं
कि माँ बाप नहीं मानेंगे |
-
अगर मोहब्बत उनसे न मिले
जिसे आप चाहते हैं
तो मोहब्बत उसको ज़रु देना
जो आपको चाहते हैं |
#10 - Heart Touching One Sided Love Shayari
दोस्ती कब प्यार में
और प्यार कब धोखे
में बदल जाये ,
कुछपता ही नहीं चलता |
-
वक़्त बदला,
हालात बदले,
जज़्बात बदले,
लोग बदले,
ना बदल सके तो बस हम |
-
बस तुम कोई उम्मीद
दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं
सारी उम्र कर लूँगा..
मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा
तुझे सोचता है शरारत कि तरह…
-
किसी को पाने के लिये हमारी
साडी खूबियाँ कम पड़ती हैं
और खोने के लिये एक
गलत फ़हमी ही काफी होती है…
Related Posts :
Thanks For Reading एक तरफा प्यार पर अनमोल विचार | 251+ One Sided Love Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment