299+ Love Quotes in Hindi For Him 2023
Latest Love Quotes in Hindi For Him. Read Best रोमांटिक लव कोट्स For Him, Heart Touching Love Quotes in Hindi For Him, Romantic Love Quotes in Hindi For Him, True Love Quotes in Hindi For Him, Feeling लव कोट्स For Him, True Love Shayari For Him, Cute Love Status For Him, Emotional Love Quotes in Hindi For Him, Love Life Status For Him And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Love Quotes in Hindi For Him
ना मै तुम्हे खोना चाहता हुँ,
ना तेरी याद मे रोना चाहता हुँ,
जब तक जिंदगी है,
मै हमेशा तुम्हारे साथ रहना चाहता हुँ.
यह हवा आपकी मुस्कुराहट की खबर देती है,
मेरे दिल को खुशी से भर देती है,
खुदा सलामत रखे आपकी मुस्कुराहट को,
क्योंकी आपकी खुशी हमे जिंदगी देती है.
अगर जिंदगी मे सच्चा प्यार लिखा है,
तो उस इंसान को चाहे हजारो इंसानों मे खडा कर दो,
वो फिर भी आपका ही रहेगा.
अहमियत आपकी क्या है बता नही सकते,
रिश्ता क्या है आपसे समझा नही सकते,
आप हमारे लिए इतने खास हो,
अगर आप उदास हो तो हम मुस्कुरा नही सकते.
प्यार करनेवाले मरते नही मार दिए जाते है,
कोई कहता है जला दो इन्हे,
कोई कहता है दफना दो इन्हे,
पर कोई यह क्यों नही कहता की मिला दो इन्हे.
#2 - रोमांटिक लव कोट्स For Him
यूँ नजरों से आपने बात की,
और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको,
पर देकर बस एक मुस्कुराहट अपनी,
आप तो हमे अपना बना गए.
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है वह मेरी सांसों मे,
वो सामने हो मेरी आँखों के यह जरूरी तो नही.
तुम्हे नजर ना लगे अपने बेगाने की,
जरुरत है तुम्हे सबसे छुपाने की,
आरजू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सिनेसे लगाने की.
कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए.
दिल मे छिपी यादों से मै सवारु तुझे,
तू दिखे तो अपनी आँखों मे उतारू तुझे,
तेरे नाम को अपने लबों पर ऎसे सजाऊ,
अगर सो भी जाऊ तो ख्वाबों मे पुकारु तुझे.
#3 - Heart Touching Love Quotes in Hindi For Him
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.
वो कहते है मजबूर है हम,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम.
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकीन मेरे लिए सुंदर सा गुलाब हो आप.
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नहीं,
इश्क़ मे प्रेमी कभी झुकता नहीं,
खामोश है हम किसी के ख़ुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल कभी दुखता नहीं.
बडा अरमान था तेरे प्यार को पाने का,
शिकवा है सिर्फ तेरे खोमोश रह जाने का,
दिवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
की आज भी इंतजार है तेरे आने का.
#4 - Romantic Love Quotes in Hindi For Him
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.
मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है.
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !
वो रूठकर बोला,
तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है,
हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की,
हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !
#5 - True Love Quotes in Hindi For Him
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो..
-
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.
-
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.
#6 - Feeling लव कोट्स For Him
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.
-
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.
-
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला.!
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे..
-
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
#7 - True Love Shayari For Him
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई..
-
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..
-
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये..
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी
इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं.
-
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,
उनको अपनी बाँहों मे लेने की,
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,
मिले अगर कभी वो तो कहना,
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये..
#8 - Cute Love Status For Him
क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.
-
अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ,
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना.
-
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..
जो मेरे दिल में आप के लिए जो जगह है,
वह और किसी के लिए नहीं।ये इश्क जो आपसे है,
इसके बाद क्या कहे आप पूरी दुनिया हो मेरी।
-
अगर लोगों के साथ रहना पसंद है,
एक दिन ना मिलो फिर भी रह लेंगे,
पर एक शख्स ऐसा होता है,
जिसके बिना एक दिन नहीं रह पाते,
वह हर किसी के जिंदगी में वो शख्स होता है।
#9 - Emotional Love Quotes in Hindi For Him
मुझे पता है कि तुम मेरे नहीं हो सकते,
फिर भी तुम्हें ही सोचना अच्छा लगता है।
-
जिंदगी भर साथ रहो या ना रहो,
पर जिंदगी भर महसूस करना भी मोहब्बत है।
-
इश्क में रूठने और मनाने से
प्यार और बढ़ जाता है।
एक एहसास ही काफी है तेरा,
मेरी मोहब्बत के लिए।
-
ख्याल रखा करो अपना,
मुझे फिक्र है,
तुझे कुछ हो न जाए।
#10 - Love Life Status For Him
तुम दूर मत जाना हम तो जी लेंगे तुम्हारे यादों के सहारे,
पर यह यादें मुझे जीने नहीं देगी।
-
अब तू मेरे पास रहे या ना रहे,
बस तेरी यादों से ही मोहब्बत है।
-
प्यार की नीव हमेशा भरोसा
और सम्मान पर टिका होता है।
प्यार किया नहीं जाता,
प्यार तो बस हो जाता है।
-
कुछ लोग दिल के इतने करीब होते है,
उन्हें देखते ही चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
Related Posts :
Thanks For Reading 299+ Love Quotes in Hindi For Him. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment