101+ Maharana Pratap Quotes, Shayari And Status in Hindi 2023
Latest Maharana Pratap Quotes in Hindi. Read Best Maharana Pratap Shayari in Hindi, Maharana Pratap Status in Hindi, महाराणा प्रताप शायरी डाउनलोड, महाराणा प्रताप शायरी फोटो, राणा प्रताप की तलवार कविता, महाराणा प्रताप पर गीत, राणा प्रताप हल्दीघाटी कविता, महाराणा प्रताप पर कविताएं, महाराणा प्रताप जयंती शुभकामना संदेश, महाराणा प्रताप जयंती कोट्स And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top 10 Maharana Pratap Quotes in Hindi
भारत माँ का वीर सपूत,
हर हिदुस्तानी को प्यारा हैं
कुँअर प्रताप जी के चरणों में,
सत सत नमन हमारा हैं
जो मातृभूमि की स्वतन्त्रता के लिए हर कष्ट सहन करते हैं,
रण में जो कभी हार नहीं माने उसको महाराणा प्रताप कहते हैं,
बलिदान पर राणा के, भारत माँ ने,
लाल देश का खोया था
वीर पुरुष के देहावसान पर,
अकबर भी फफक कर रोया था
प्रताप का सिर कभी नहीं झुका,
इस बात से अकबर भी शर्मिंदा था,
मुगल कभी चैन से सो न सके
जब तक मेवाड़ी राणा जिन्दा था.
माई एहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप।
अकबर सूतो ओधके, जाण सिराणे सांप।
#2 - Maharana Pratap Shayari in Hindi
इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने
अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया
हल्दीघाटी के युद्ध में,
दुश्मन में कोहराम मचाया था
देख वीरता प्रताप की ,
दुश्मन भी थर्राया था
साहस का प्रतीक नीले घोड़े पर सवार,
वीरता का प्रतीक मेरा मेवाड़ी सरदार.
झुके नही वह मुगलोँ से,
अनुबंधों को ठुकरा डाला
मातृ भूमि की भक्ति का,
नया प्रतिमान बना डाला
वीरों के साथ ही वीर रहते हैं,
राणा के घोड़े को चेतक कहते हैं.
#3 - Maharana Pratap Status in Hindi
चेतक पर चढ़ जिसने,
भाले से दुश्मन संघारे थे
मातृ भूमि के खातिर,
जंगल में कई साल गुजारे थे
शत-शत नमन उस मेवाड़ी प्रताप को
जो अपने भाले से दुश्मनों को मारे थे,
मातृभूमि की स्वतन्त्रता के खातिर
कई वर्ष जंगल में गुजारे थे.
माई ऐडा पूत जण जैडा राणा प्रताप
अकबर सोतो उज के जाण सिराणे साँप
वीर शिरोमणि हिंदवाणा मेवाड़ के शूरवीर भारत के वीर पुत्र
सूरज महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर सादर नमन !
आपकी वीरता, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति अगाध श्रद्धा आज भी
हर देशवासी के लिए आदर्श है।आप आज भी हर हिंदुस्तानी के दिलों में जिन्दा है।
आपका त्याग व स्वाभिमान हमेशा हमारे जीवन के लिए प्रेरणादायी रहेगा।
था साथी तेरा घोड़ा चेतक,
जिस पर तु सवारी करता था।
थी तुझमे कोई खास बात,
कि अकबर तुझसे डरता था॥
#4 - महाराणा प्रताप शायरी डाउनलोड
महाराणा प्रताप से अकबर भी डरता था,
फिर स्वयं को वह वीर कैसे कहता था.
-
सूरज का तेज भी फीका पड़ता था,
जब राणा अपना मस्तक ऊँचा करता था,
थी उसमें कोई बात निराली
इसलिए अकबर भी राणा से डरता था.
जब-जब तेरी तलवार उठी,
तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की,
जब-जब तुने हुंकार भरी॥
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन बलिदान करने वाले वीरता,
पराक्रम, त्याग और देशभक्ति के प्रतीक महान योद्धा
महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि-कोटि वंदन
आगे नदिया पड़ी अपार
घोड़ा कैसे उतरे उस पार,
राणा ने सोचा इस पार
तब तक चेतक था उस पार
#5 - महाराणा प्रताप शायरी फोटो
प्रताप के शौर्य की गाथा हर कोई सुनाएगा गाकर.
मातृभूमि भी धन्य हो गई प्रताप जैसा पुत्र पाकर,
-
हल्दीघाटी के युद्ध में
प्रताप के तलवार को देखकर शत्रु भाग रहा था,
राणा की एक हुंकार से पूरा अरि दल काँप रहा था.
हे प्रताप मुझे तु शक्ती दे,
दुश्मन को मै भी हराऊंगा।
मै हु तेरा एक अनुयायी,
दुश्मन को मार भगाऊंगा॥
सबसे बड़ा पाप है अन्याय को सह जाना,
वीरों को शोभा नहीं देता चुप रह जाना.
-
राजपुताने की आन है राणा,
राजपुताने की शान है राणा,
वीरों के लिए एक पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा.
#6 - राणा प्रताप की तलवार कविता
इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप एकमात्र, ऐसे वीर थे
अकबर का सब घमंड, जिसने चूर कर दिया.
-
करता हुं नमन मै प्रताप को,
जो वीरता का प्रतीक है।
तु लोह-पुरुष तु मातॄ-भक्त,
तु अखण्डता का प्रतीक है॥
-
हल्दीघाटी के युद्ध में मेवाड़ी वीरों ने कोहराम मचाया था,
महाराणा प्रताप की वीरता देख अकबर भी घबराया था.
अकबर भी प्रताप के वीरता से घबराया था,
तभी तो हल्दीघाटी के युद्ध में वह स्वयं नही आया था,
-
हर हिन्दुस्तानी को महाराणा प्रताप जैसा बनना चाहिए,
मातृभूमि की सेवा के लिए तन-मन-धन से तैयार रहना चाहिए.
#7 - महाराणा प्रताप पर गीत
धन्य हुआ रे राजस्थान,
जो जन्म लिया यहां प्रताप ने।
धन्य हुआ रे सारा मेवाड़,
जहां कदम रखे थे प्रताप ने॥
-
महाराणा प्रताप के शौर्य को शत-शत वंदन हैं,
धन्य है राजस्थान जिसका माटी भी चंदन हैं.
-
महाराणा प्रताप जैसे वीर हर हिन्दुस्तानी को प्यारा हैं,
मेवाड़ी सरदार के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं.
ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ,
दुश्मनों के कलेजे नाम सुन के हिल जाएँ,
कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की
वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ.
-
मेवाड़ की माटी को अपनी वीरता से धन्य करने वाले,
मुगलों के काल, महान योद्धा महाराणा प्रताप की
जयंती पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि!!
#8 - राणा प्रताप हल्दीघाटी कविता
हर मां की ये ख्वाहिश है,
कि एक प्रताप वो भी पैदा करे।
देख के उसकी शक्ती को,
हर दुशमन उससे डरा करे॥
-
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर
भारतवर्ष की धरती को धन्य करने वाले महाराणा प्रताप की जयंती पर शत् शत् नमन।
-
मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊँगा,
वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊँगा.
फीका पड़ता था तेज़ सुरज का, जब माथा ऊंचा तु करता था।
फीकी हुई बिजली की चमक, जब-जब प्रताप आंखे खोला करता था॥
-
चढ़ चेतक पर तलवार उठा
रखता था भूतल पानी को
राणा प्रताप सिर काट काट
करता था सफल जवानी को
#9 - महाराणा प्रताप पर कविताएं
अपने अच्छे समय मे
अपने कर्म से इतने विश्वास पात्र बना लो
कि बुरा वक्त आने पर
वो उसे भी अच्छा बना दे।
-
मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान
उसकी सबसे बङी कमाई होती है।
अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।
-
अगर सर्प से प्रेम रखोगे
तो भी वो अपने स्वभाव के अनुसार डसेगाँ ही।
ये संसार कर्मवीरो की ही सुनता है।
अतः अपने कर्म के मार्ग पर अडिग और प्रशस्त रहो।
-
शत्रु सफल और शौर्यवान व्यकति के ही होते है\
#10 - महाराणा प्रताप जयंती शुभकामना संदेश
धन्य हुआ राजस्थान जो जन्म लिया प्रताप ने
धन्य हुआ रे मेवाड़ जो कदम रखे प्रताप ने
-
ये हिन्द झूम उठे गुल चमन में खिल जाएँ,
दुश्मनों के कलेजे, नाम सुन के हिल जाएँ,
कोई औकात नहीं चीन-पाक जैसे देशों की
वतन को फिर से जो राणा प्रताप मिल जाएँ
-
मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊँगा,
वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊँगा
हे धर्म हर हिंदुस्तानी का कि तेरे जैसा बनना है
चलना है अब तो उसी रास्ते जो प्रताप ने दिखाया है
-
जब जब तेरी तलवार उठी तो दुश्मन की टोली डोल गई
फिकी पड़ी दहाड़ शेर की जब जब तूने हुंकार भरी
Related Posts :
Thanks For Reading 101+ Maharana Pratap Quotes, Shayari And Status in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment