101+ Love Quotes in Hindi For Girlfriend 2023
Latest Love Quotes in Hindi For Girlfriend. Read Best Heart Touching Love Quotes in Hindi For Girlfriend, रोमांटिक लव कोट्स For Girlfriend, Emotional Love Quotes in Hindi For Girlfriend, Feeling लव कोट्स For Girlfriend, Romantic Love Quotes in Hindi For Girlfriend, True Love Quotes in Hindi For Girlfriend, True Love Shayari For Girlfriend, Love Life Status For Girlfriend, Cute Love Status For Girlfriend And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Love Quotes in Hindi For Girlfriend
प्यार तो दो खूबसूरत दिलों के बीच में होता है,
दो खूबसूरत लोगों के बीच में नहीं।
हर किसी को उतनी जगह दो दिल में,
जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे,
या वो आपको रुलाएगा।
कमाल की चीज है,
ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
तन्हाई में मुस्कराना भी इश्क है,
और इस बात को छुपाना भी इश्क़ है।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,
क्योंकि यहाँ एक आँसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
#2 - Heart Touching Love Quotes in Hindi For Girlfriend
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िंदगी भर हो ये ज़रूरी है।
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे।
जिनका मिलना किस्मत में ना हो,
उनसे मोहब्बत कमाल की होती है।
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
#3 - रोमांटिक लव कोट्स For Girlfriend
मैंने जिंदगी में दोस्त नहीं ढूंढे,
मैंने एक दोस्त में जिंदगी ढुंढी है।
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है।
तुझसे रिश्ता बहुत खास है,
तू मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है।
अपने लोगों के बीच रहकर भी हम उसी शक्स को याद करते हैं,
जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
मुझे मोहब्बत हो तो कभी,
हम कभी बिछड़े ही ना,
अगर बिछड़ना ही हो तो,
हम कभी मिले ही ना
और मुझे मोहब्बत हो ही ना।
#4 - Emotional Love Quotes in Hindi For Girlfriend
प्यार किसी से करते नहीं बस हो जाती है,
किसी के नजरों से, किसी के बातों से, किसी के विचारों से।
-
एक तरफा प्यार भी कितना अजीब होता है,
चाहत तो नहीं रहती जिंदगी भर साथ रहने की,
पर जिंदगी भर चाहना अच्छा लगता है।
प्यार है तो कदर किया करो,
इसे खोना आसान है,
पर फिर से प्यार पाना बहुत मुश्किल है।
जब किसी से मोहब्बत होती है,
तो फिर किसी और से नहीं होती।
लोग सूरत पे मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है।
#5 - Feeling लव कोट्स For Girlfriend
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है,
जब होता है बेहिसाब होता है।
-
झगड़ा तभी होता है,
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है,
जब प्यार होता है।
दोस्तों का प्यार भी किसी से कम नहीं होता,
दोस्त हो तो किसी और प्यार की जरूरत नहीं।
जरूरी नहीं किसी को पा लेना ही मोहब्बत होती है,
जो किस्मत में है ही नहीं फिर भी,
उसी शक्स से प्यार करना मोहब्बत होती है।
-
अगर प्यार को समझते हो तो जिंदगी भर निभाते रहना,
हमारे बीच झगड़ा हो जाए फिर भी कभी मत छोड़ना,
हमारी ख़ुशियाँ तो आपसे है,
आप खुश हो तो हम खुश हैं।
#6 - Romantic Love Quotes in Hindi For Girlfriend
कुछ लोगों के मोहब्बत ऊपर से बनते हैं,
और कुछ लोगों की मोहब्बत लोग बनाते हैं,
पर वही मोहब्बत खास होती है,
जो दिल से निभाते हैं।
-
प्यार को बारिश की तरह मत बनाओ,
जो बरस के खत्म हो जाए,
बल्कि हवा की तरह बनाओ,
जो दिलों में हमेशा बहता रहे।
-
प्यार दो दिलों के बीच का एहसास होता है,
यह कोई मौसम की तरह नहीं कि हर बार बदलता रहे।
मोहब्बत वह नहीं कि
जिसमे रोज बात हो, साथ हो,
मोहब्बत ऐसी होनी चाहिए,
कि कितनी भी दूरियाँ आ जाए,
फिर भी दिल में हमेशा प्यार हो।
-
प्यार अगर भावनाओं से हुई,
तो टूटना मुश्किल है,
अगर स्वार्थ से है तो टिकना मुश्किल है।
#7 - True Love Quotes in Hindi For Girlfriend
इंतजार वही करता है जो सच्चा प्यार करता है,
पर यहाँ न कोई इंतजार करता, न सच्चा प्यार।
-
जब आप किसी को सच्चे दिल से प्यार और फिक्र करते हो,
तो वह कितनी भी ग़लतियाँ कर ले,
पर आपकी फिलिंग उसके लिए कभी नहीं बदलती।
-
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है।
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
-
रूह तक नीलाम हो जाती है,
इश्क के बाज़ार में,
इतना आसान नहीं होता,
किसी को अपना बना लेना।
#8 - True Love Shayari For Girlfriend
काश इक दिन ऐसा भी आए,
हम तेरी बाहों में समा जाए,
सिर्फ हम हो और तुम हो
और वक्त ही ठहर जाए।
-
मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी तुमसे,
तुम ख्यालो में ही नहीं दुआओं में भी रहते हो।
-
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
-
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर साँस में समाए रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
#9 - Love Life Status For Girlfriend
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहोत अनमोल होते है,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
-
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
-
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
-
मोहब्बत तो एक तरफा होती है,
जो हो दो तरफा तो,
उसे नसीब कहते है।
#10 - Cute Love Status For Girlfriend
असली ख़ुशी तो तब होती है,
जब हमारी शादी उसी इंसान से हो,
जिस से हम प्यार करते हैं।
-
चाहत की कोई हद नहीं होती,
सारी उम्र भी बीत जाए,
मोहब्बत कभी कम नहीं होती।
-
काश पल भर के लिए रुक जाए ये सारी हलचलें,
और कोई आवाज़ ना हो इक तेरी धड़कन के सिवा।
बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात,
हसीन होती है,
आँखों आँखों वाली मुलाकात।
-
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है,
और ना ही मेरा प्यार।
Related Posts :
Thanks For Reading 101+ Love Quotes in Hindi For Girlfriend. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment