खुद से प्यार पर अनमोल विचार | 101+ Self Love Quotes in Hindi 2023
Latest Self Love Quotes in Hindi. Read Best Self Love Quotes in Hindi For Girls, Self Love Quotes in Hindi For Boys, Self Love Quotes For Instagram, Self-Love Quotes One Line, Short Self-Love Quotes Hindi Me, Myself Shayari in Hindi, खुद से प्यार शायरी, सेल्फ लव कोट्स हिंदी में, Love Yourself Quotes in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Self Love Quotes in Hindi 2023
कभी अंदाज से तो कभी नजरअंदाज से,
जिंदगी जिएं जनाब अपने अलग अंदाज से।
सभी को खुश तो भगवान भी नहीं रख सकता फिर आप तो केवल एक इंसान हैं।
इस बात को हमेशा याद रखें कि आपकी इच्छा के बगैर किसी के पास यह अधिकार नहीं है कि वह आपको हीन महसूस करवा सके।
जो अपना दोस्त खुद बन जाता है उसे दोस्तों की दोस्ती की जरूरत ही नहीं रहती।
अपनी खुशियों का रिमोट कंट्रोल अपने हाथों में रखिए। आपकी जिंदगी के मालिक आप हैं, कोई और नहीं।
#2 - Self Love Quotes in Hindi For Girls
आप पेशे से ठेकेदार हैं क्या?
सबकी खुशियों का ठेका जो लिए बैठे हैं।
छोटी-छोटी बातों पर हमें अपना सम्मान करना आना चाहिए, ऊपरवाले ने हमें यूं ही तो नहीं बनाया होगा।
अपने आप को अपनी नजरों से देखने की कोशिश कीजिए, इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता।
किसी से कोई उम्मीद करना मूर्खता है, उम्मीदें आपको दुख के सिवा कुछ नहीं देतीं।
कौन क्या सोचता है, इसकी परवाह आप न कीजिए। लोगों की सोच पर आपका कोई नियंत्रण नहीं है।
#3 - Self Love Quotes in Hindi For Boys
खुद से प्यार करने वाला मनुष्य एक अपराजय योद्धा के समान होता है।
अपने आप से प्यार कीजिए,
सब यहां मशगूल है नफरत फैलाने में।
जो इंसान हर मुश्किलों से लड़ जाता है,
याद रखना वो एक दिन अपनी मंजिल जरूर पाता है।
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने।
जिंदगी में सुकून की ख्वाहिश रखते हो, तो लोगों की बातों और तानों को दिल से लगाना बंद कर दो।
#4 - Self Love Quotes For Instagram
किरदार ऐसा रखिए कि दुनिया आपकी मिसाल दे, वरना लाखों पैदा होते हैं हर रोज यहां।
-
लोगों के मेरे खिलाफ होने से मुझे फर्क नहीं पड़ता। जलते हैं लोग, क्योंकि मेरा मालिक मुझे किसी के आगे झुकने नहीं देता।
उन लोगों का दुनिया की नजरों में खटकना लाजमी है, जो दुनिया के कहने पर नहीं अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं।
जीवन में कामयाबी आपका रंग, शरीर, जात-पात देखकर नहीं आती। खुद पर विश्वास और हिम्मत साथ हो, तो इंसान हर चुनौती को पार कर सकता है।
कब्रें कितनी भी क्यों न सज जाएं बोल नहीं पातीं, इसलिए जिंदा रहते ही मुस्कुराना सीख लीजिए।
#5 - Self-Love Quotes One Line
रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाए, तो जिंदगी जन्नत बन जाती है। सही कहते हैं कि साइकिल कभी एक पहिये पर नहीं चलती।
-
किसी का अपमान करने का अर्थ है अपने आत्म सम्मान को खोना, इसलिए अपने आत्म सम्मान को बनाए रखिए।
तस्वीरों में ही सही खुश रहना सीखिए, क्या पता आपकी तस्वीर देखकर किसी और के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाए।
काली रात के अंधरे में भी रास्ते बन जाते हैं, बस हमें खुद पर भरोसा रखना होता है।
-
अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाले भी गजब शान रखते हैं,
व्यापारियों की इस भीड़ में अपनी अलग पहचान रखते हैं।
#6 - Short Self-Love Quotes Hindi Me
आत्मसम्मान एक ऐसी सड़क है, जो देर सवेर ही सही, लेकिन आपको आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचाती है।
-
खुद को खुद ही संभालना होगा,
यह दुनिया है साहिब,
यहां पानी की तरह खुद को हर आकार में ढालना होगा।
-
अगर आप अपने लिए एक बेहतर दुनिया बनाने की चाह रखते हैं, तो सबसे पहले आपको खुद पर विश्वास रख अपने से प्यार करना होगा।
कई बार टूटा/टूटी हूं, तब जाकर यह समझ आया है कि खुद से प्यार करना समय की जरूरत नहीं, जिंदगी जीने की पहली शर्त होती है।
-
पैसा कमाने में समय और मेहनत लगती है, लेकिन इंसानियत मुफ्त में भी कमायी जा सकती है। इसी वजह से इंसानियत कमाइए, यह पैसों से बढ़कर साथ निभाती है।
#7 - Myself Shayari in Hindi
लाखों दुकानें खुली हैं हर चौक चौराहे पर,
लेकिन खुशियां और प्यार खरीदने से नहीं मिलती।
-
भले ही मैं जिंदगी की दौड़ में सबसे पीछे रह गया/गयी हूं, लेकिन उन्होंने मुझसे मेरी जीत छीनी है, जीतने की मेरी हिम्मत नहीं।
-
कहते हैं कि दूसरों से हमें एक नजर में भी प्यार हो जाता है। फिर खुद से प्यार का हुनर सीखने में पूरी उम्र क्यों लग जाती है?
आत्मविश्वास तो हर कोई अपने में ले आता है, लेकिन आत्मसम्मान का तजुर्बा उम्र के साथ आता है।
-
अपनी जिंदगी की हर बात को इतनी गंभीरता से न लीजिए। आप किसी मिसाइल का निर्माण नहीं कर रहे हैं।
#8 - खुद से प्यार शायरी
अगर आपको कोई पागल कहे, तो इस बात को दिल पर मत लीजिए, क्योंकि इस दुनिया में केवल दो ही शख्स ऐसे हैं, जो अपनी जिंदगी खुल कर जीते हैं। उनमें से एक, छोटा बच्चा है और दूसरा आपकी तरह कोई पागल।
-
भरोसा भी बड़ी अजीब चीज है। खुद पर करो तो यह आपकी सबसे बड़ी ताकत है और दूसरों पर करो, तो यही आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी है।
-
ऑफिस का काम भी करना, घर में सबका ख्याल भी रखना,
दोस्तों से मिलने भी जाना, सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहना,
लेकिन पूरे दिन की इस भागदौड़ में कुछ मिनट अपनी मुस्कान के लिए भी रखना।
मैं उस दरख्त की तरह हूं, जिसके पत्ते रोज गिरकर जमीन पर बिखर जाते हैं, लेकिन वह हवाओं से अपना रिश्ता कभी नहीं बदलता।
-
किसी से नफरत रखने में उतना मजा नहीं है, जितना उसे माफ कर भुला देने में है।
#9 - सेल्फ लव कोट्स हिंदी में
आपका अनुभव ही आपको एक बेहतर इंसान बनाता है, इसलिए अनुभव लेते रहिए और जिंदगी जीते चलिए।
-
जिस जगह जाकर सुकून मिले, उस जगह अक्सर जाया कीजिए,
जिस किताब की कहानी कुछ अपनी सी लगे, उसे अपने दिल के करीब रखिए,
जिंदगी बेहद छोटी है, दूसरों के साथ खुद को भी समय व प्यार दीजिए।
-
आपको खुद पर आत्मविश्वास न हो, फिर भी आत्मविश्वासी होने का नाटक कीजिए। एक दिन ऐसा आएगा जब आपको खबर तक न होगी और आपको अपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा होगा।
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर शख्स एक दूसरे से और खुद से प्यार करने की कला सीख जाए।
-
सूरज और चांद की ख्वाहिश नहीं मुझे, जहां दिल को सुकून मिले वहीं मेरे खुदा का दर है।
#10 - Love Yourself Quotes in Hindi
मैं गलत हो सकता/सकती हूं, लेकिन नकारा नहीं। खराब घड़ी भी दिन में एक बार सही समय बताती है।
-
हम बेशक दिखते अकेले हैं, लेकिन अपने आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं।
-
चुनौतियों से डरना नहीं, बल्कि उनका सामना करना सीखो,
आसान व समतल सड़कें कभी भी किसी को अच्छा ड्राइवर नहीं बनातीं।
सभी की खुशियों का ख्याल रखते-रखते हम बड़े हो जाते हैं,
फिर एक दिन अचानक ही अपनी खुशी गायब हम पाते हैं।
-
लोग गिरे हुए मकानों की ईंटें तक चुरा ले जाते हैं, इसलिए अपने हौसलों को कभी गिरने मत दो।
Related Posts :
Thanks For Reading खुद से प्यार पर अनमोल विचार | 101+ Self Love Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment