भारतीय सेना पर अनमोल वचन | 101+ Indian Army Quotes in Hindi 2023
Latest Indian Army Quotes in Hindi. Read Best Inspirational Army Quotes in Hindi, Army Dialogues in Hindi, Indian Army Captions For Instagram, Indian Army Slogan in Sanskrit, इंडियन आर्मी सुविचार Marathi, इंडियन आर्मी शायरी हिंदी, सेना के शौर्य पर कविता, आर्मी रिटायरमेंट स्टेटस, देश सुरक्षा के Quotes And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Indian Army Quotes in Hindi 2023
ना किसी हुस्न की चाहत है
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत है।
दुश्मन हमारे से केवल 50 गज हैं। हम बहुत अधिक संख्या में हैं।
हम विनाशकारी आग के नीचे हैं।
हम एक इंच वापस नहीं लेंगे।
लेकिन हमारा आखिरी आदमी जब तक जान है, तब तक लड़ेगा।
मेजर सोमनाथ शर्मा
न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।
जो आपके लिए जीवन का असाधारण रोमांच होता है वो हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी होती है।
आपके देश की सुरक्षा, सम्मान और कल्याण पहले, हमेशा और हर समय आता है।
आपके द्वारा आदेश देने वाले पुरुषों का सम्मान, कल्याण और आराम, अगला आओ।
आपकी अपनी आसानी, आराम और सुरक्षा आखिरी बार आती है।
#2 - Inspirational Army Quotes in Hindi
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता
नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
अगर तुम हमारे घर में घुसने की कोशिश भी करोगे तो हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मार देंगे।
लिखित आदेशों के बिना कोई वापसी नहीं होगी और ये आदेश कभी जारी नहीं होंगे।
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
जय हिन्द
“हर बार नीद उड़ जाती है यह सोचकर कि….
सरहद पर वो बहा खून वो हमारी नीद के लिए था”
#3 - Army Dialogues in Hindi
हम तिरंगे को लहराकर आए या तिरंगे में लिपटकर आए….. पर आएँगे जरूर।
जबतक भारतीय सेना / Indian Army सीमा पर जाग रही है तबतक आप चैन की नीद सो सकते है।
यदि कोई आतंकवादी जन्नत चाहता है तो
उसकी इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए हम 24 घंटे तैयार हैं।
आतंकवादियो को माफ़ करना ईश्वर का काम हो सकता है
लेकिन उनको ईश्वर से मुलाकात कराना हमारा काम है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
#4 - Indian Army Captions For Instagram
हम भारतीय सेना पुरे दम ख़म से लड़ते है,
क्योंकि जंग में कोई दूसरा स्थान नहीं होता।
-
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
आतंकवादियों को माफ़ करना ईश्वर का काम है।
पर उन्हें भगवान से मिलाना भारतीय सेना का काम है।
मेरे कन्धों पर दो सितारे, आकाश में लाखो सितारों से बेहतर है। – भारतीय सेना
हर बार गिर कर भी उठना जानती है, भारतीय सेना
#5 - Indian Army Slogan in Sanskrit
शांति से आप अपने घर में रह सकते है
जब तक की भारतीय सेना सीमा पर तैनात है।
-
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं।
जय हिन्द
भारतीय सेना जब तक सीमा पर है…..
तब तक आप शांति से अपने घर पर रह सकते हो। – भारतीय सेना
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं।
-
यदि कोई आदमी आप से कहता है की उसे मौत से डर नही लगता है।
तो निश्चित ही वह या झूठ बोल रहा होंगा या फिर Indian Army का जवान होंगा।
#6 - इंडियन आर्मी सुविचार Marathi
पाकिस्तानियो के लिए दो लाइनें…
गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे।
चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे।
-
अगर अधर्मी सिर्फ़ समझाने से समझ जाते,
तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता।
-
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया,
उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया
अंतर बस इतना था की…
तू जिया “वेतन” के लिए और
वो जिया “वतन” के लिए।।
-
न झुकने दिया #तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।
#7 - इंडियन आर्मी शायरी हिंदी
खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन,
कि #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है।
Indian Army Zindabad
-
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है #फौजी होकर जीने का।
-
सर, मैं अपना टैंक नहीं छोडूंगा, मेरी बंदूक अभी भी काम कर रही है और मैं दुश्मनों को मार कर लाऊंगा। -Lt. Arun Khetarpal
लिखित आदेशों के बगैर कोई वापसी नहीं होगी, और ये आदेश कभी जारी नहीं किये जायेंगे। -Field Marshal Sam Manekshaw 1962 War
-
युद्ध के मैदान में मारे गए योद्धा के लिए शोक न करें, क्योंकि युद्ध में शहीद होने वाले का स्वर्ग में सम्मान होता है।
#8 - सेना के शौर्य पर कविता
कुछ उद्देश्य इस लायक होते हैं कि उनके लिए नाकाम होना भी शानदार होते है। -Capt. Manoj Kumar Pandey, Param Veer Chakra
-
अगर आपको जिंदगी में कभी निराशा होती है, तो सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय फौज के बारे में सोचे।
-
ये दिल मांगे मोर। “Yeh Dil Maange More” -Captain Vikram Batra
हमें कोई जीत नहीं सकता, क्योंकि डरना तो हमने सीखा ही नहीं।
-
तू शहीद हुआ, तो न जाने, कैसे तेरी माँ सोयी होगी? लेकिन एक बात तो तय है कि .. तुझे लगने वाली गोली भी, सौ बार रोयी होगी।
#9 - आर्मी रिटायरमेंट स्टेटस
इसका हमें अफसोस है कि अपने देश को देने के लिए हमारे पास केवल एक ही जीवन है। -Officer Prem Ramchandani
-
यदि कोई व्यक्ति कहे कि उसे मृत्यु का भय नहीं है तो वह या तो झूठ बोल रहा होगा या फिर वो गोरखा ही होगा। -Field Marshal Sam Manekshaw
-
हमें पाने के लिए आपको अवश्य ही अच्छा होना होगा, हमें पकड़ने के लिए आपको तीव्र होना होगा, किन्तु हमें जीतने के लिए आपको अवश्य ही बच्चा होना (धोखा देना) होगा।
यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा। -Capt. Manoj Kumar Pandey, Param Veer Chakra
-
जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।
#10 - देश सुरक्षा के Quotes
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा। -Capt. Vikram Batra, Param Veer Chakra
-
न कोई पत्थर न लोहा है, न शोला है, सभी का सम्मिलित प्रारूप, भारत का सिपाही है।
-
आसान नहीं फौजी कहलाना दोस्त, जज़्बात पिघलाकर रगों के लोहा भरना पड़ता है।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
-
सलाम हैं इस देश की सेना को जो देशवासियों की खातिर सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं, अपनी नींद खो कर, हमें बेखौफ सुलाते हैं।
Related Posts :
Thanks For Reading भारतीय सेना पर अनमोल वचन | 101+ Indian Army Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment