बरसात पर अनमोल वचन | 151+ Barish Rain Quotes in Hindi 2023
Latest Barish Rain Quotes in Hindi. Read Best बारिश पर अनमोल कथन, Barish Love Quotes in Hindi, Rain Status in Hindi, Barish Motivational Quotes in Hindi, ब्यूटीफुल बारिश शायरी 2 Line, Barish Aur Chai Quotes in Hindi, बारिश दर्द शायरी, Barish Funny Quotes in Hindi, बेवजह बारिश शायरी, Barish Aur Pakode Quotes in Hindi, बूंदों पर शायरी, Barish Ki Bunde Quotes in Hindi, बारिश गजल, Barish Ka Mausam Quotes in Hindi, बारिश की बूंदों पर कविता And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Barish Rain Quotes in Hindi
शर्म ने बहुत पानी पानी हुआ वी छाता,
तुम्हारे साथ भीगने के लिए जिसे दराज में छिपाया था।।
बेशुमार मोहब्बत होगी उस बारिश कि,
बूंदे जो इस जमीन से...
यूं ही नहीं कोई मोहब्बत में इतना,
गिर जाता है।।
तेरे शहर में आये बरसात हो गई,
फिर एक अजनबी से मुलाक़ात हो गई.
बारिश से मोहब्बत मुझे इस कदर है,
वो बरसता उधर है, धड़कता दिल मेरा इधर है.
फासले जिंदगी से ख्वाहिशों ने इतने कर डाले है,
बारिश की बूँदे और हमने खिड़की से हाथ निकाले है.
#2 - बारिश पर अनमोल कथन
ऐ बारिश, तुझसे शुक्रिया इन कलियों ने कहा है,
एक तुझसे मिलने के लिए सूरज की गर्मी को सहा है.
हर बार ये बारिश उसके प्यार का पैगाम लाती है,
मेरे बंजर दिल के सूखे घावों को हरा कर जाती है.
समझ में नहीं आया बारिश की वो बूँद खुश है या दुखी है,
जो देखने में बड़ी खूबसूरत लगती है पर पत्तों पर रुकी है.
बेमौसम बारिश में बंजर दिल भी,
प्रेम के नगमे गुनगुनाने लगता है.
जिंदगी भर उनसे प्यार करते रहे,
बेमौसम बारिश हुई पर तरसते रहे.
#3 - Barish Love Quotes in Hindi
उस जहाँ में गुनाह की सजा कुछ और है,
बिन मौसम के बारिश का मजा कुछ और है.
दफ़्तर से मिल नहीं रही छुट्टी वगर्ना मैं
बारिश की एक बूँद न बे-कार जाने दूँ
कच्चे मकान जितने थे बारिश में बह गए
वर्ना जो मेरा दुख था वो दुख उम्र भर का था
बरसात के आते ही तौबा न रही बाक़ी
बादल जो नज़र आए बदली मेरी नीयत भी
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था
#4 - Rain Status in Hindi
साथ बारिश में लिए फिरते हो उस को ‘अंजुम’
तुम ने इस शहर में क्या आग लगानी है कोई
-
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है,
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है,
बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
दिल की हर इक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है,
जब तेज हवायें चलती हैं तो जान हमारी जाती है,
मौसम है कातिल बारिश का और याद तुम्हारी आती है.
एक तो ये रात,
उफ़ ये बरसात,
इक तो साथ नही तेरा,
उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी हैं बात,
मेरे ही बस में नही मेरे हालात
काश मेरे ज़िन्दगी में आए इक ऐसी बरसात,
मेरे हाथ में हो तेरा हाथ, भीगते रहे हम सारी रात,
होंट रहे ख़ामोश, बस आँखों से हो तेरी मेरी बात.
ये बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा सनम आ जाए तो जम के बरस,
पहले ना बरस कि वो आ न सके,
जब वो आ जाए तो इतना बरस कि वो जा न सके.
#5 - Barish Motivational Quotes in Hindi
घर में छुपा है, बारिश में भीग जा,
जिंदगी कैसे जीते है, अब सीख जा.
-
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
हैरत से तकता है सहरा बारिश के नज़राने को
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को
अब के सावन में ये शरारत मेरे साथ हुई,
मेरा घर छोड़ के पूरे शहर में बरसात हुई.
-
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल
वरना शौक तो आज भी हैं बारिशो में भीगने का.
#6 - ब्यूटीफुल बारिश शायरी 2 Line
छुप जाएँ कहीं आ कि बहुत तेज़ है बारिश
ये मेरे तिरे जिस्म तो मिट्टी के बने हैं
-
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,
ज्यादा भीगना मत,
अगर धुल गयी सारी गलतफहमियाँ,
तो बहुत याद आयेंगें हम.
-
जमीन जल चुकी हैं, आसमान बाकी हैं,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तिहान बाकी हैं,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी हैं.
बारिश का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं,
फ़िज़ा भी सर्द हैं यादें भी ताज़ा हैं
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं.
-
हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती हैं,
कभी बादल बरसते हैं, कभी आँखे बरसती हैं.
#7 - Barish Aur Chai Quotes in Hindi
हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
इक बारिश ही थी, जो मेरे साथ रोती रही.
-
मेरे शहर का मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
लगा जैसे आसमां को जमीन से प्यार हो गया.
-
यदि आप बारिश में भीगने का मजा नही ले रहे हैं
तो बारिश की शायरी पढ़ने का मजा लीजिए.
बारिश हुई और भीग गये हम,
रजनीकांत ने फूँक मारी सूख गये हम.
-
तेरी गलियें में कदम नही रखेंगे हम आज के बाद,
क्योकि कीचड़ हो गया हैं बरसात के बाद…!!!
#8 - बारिश दर्द शायरी
सड़कों पर जमा पानी देखकर
शहर की बारिश का पता चलता है,
जब गाँव में बारिश होती है
तब बाग़-बगीचों और खेतों में
हरियाली ही हरियाली नजर आती है.
-
बारिश के मौसम में
किसान खुश होता है,
अगर उससे उसके खेतों
की सिचाई होती है. भले
ही घर की छत टपकती है.
-
कहीं फिसल ही न जाऊं तेरी याद में चलते-चलते..
रोक अपनी यादों को मेरे शहर में बारिश का समाँ हैं.
जब-जब बादल बरसता है,
सनम से मिलने को दिल तरसता हैं.
-
आज मेरी पूरी हुई ख्वाहिश,
दिल खुश करने वाली हुई बारिश।
#9 - Barish Funny Quotes in Hindi
उस प्यार को हम सच्चा नहीं कहते है,
जिसे बारिश में अपने महबूब की याद ना आये.
-
आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे,
उन कतरों को अपने होंटों से उठाना हैं.
-
बारिश में हम पानी बनकर बरस जायेंगे,
पतझड़ में फूल बनके बिखर जायेंगे,
क्या हुआ जो हम आपको तंग करते हैं,
कभी आप इन लम्हों के लिए भी तरस जायेंगे.
बूँदे बारिश की यूँ जमीन पर आने लगी,
सोंदी से महक माटी की जगाने लगी,
हवाओं में भी जैसे मस्ती छाने लगी
वैसे ही हमें भी आपकी याद आने लगी.
-
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो.
भले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी.
#10 - बेवजह बारिश शायरी
हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने,
बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने.
-
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना,
मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.
-
ए बादल इतना बरस के नफ़रतें धुल जायें…
इंसानियत तरस गयी है मुहब्बत के सैलाब को
मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूं घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगनें का.
-
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद
क्योंकि, किचड़ हो गया है, बरसात के बाद
Related Posts :
Thanks For Reading बरसात पर अनमोल वचन | 151+ Barish Rain Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment