199+ Smile Muskan Quotes in Hindi 2023
Latest Smile Muskan Quotes in Hindi. Read Best Quotes On Smile in Hindi, मुस्कान स्टेटस हिंदी 2 Line, जीवन की मुस्कान, चेहरे की मुस्कान स्टेटस, स्माइल कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, मुस्कुराहट पर कविता, Caption On Smile in Hindi For Instagram, Royal Smile Status in Hindi, लव स्माइल कोट्स And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Smile Muskan Quotes in Hindi
मुस्कान है जीवन का अनमोल खजाना,
मुस्कान से बनता है जीवन सुहाना,
सफलता का एक सूत्र याद रखना,
चाहे कुछ भी हो जाए मुस्कान मत गवाना।
अनमोल होती है मुस्कान,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।
मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वही सकता है,
जो दिल का अमीर हो।
समस्या तो जिंदगी का एक हिस्सा है,
और हमेशा मुस्कुराना तो हर एक व्यक्ति की कला है।
दुनिया कितनी खूबसूरत है जरा मुस्कुरा कर देखो,
वरना भीगी पलकों से तो दुनिया धुंधली दिखेगी,
उदासी में तो आप ही तकलीफ में दिखोगे।
#2 - Quotes On Smile in Hindi
जिंदगी के आधे दुख तो मुस्कुराने से दूर हो जाते हैं,
तो उदास होने की बजाए मुस्कुराओ।
मजबूत इंसान वह होता है,
जो दूसरों की खुशी के लिए मुस्कुरा सकते हैं।
मुस्कान हमारे चेहरे का वह खूबसूरत हिस्सा है,
जिससे कई समस्या का हल किया जा सकता है।
जिंदगी छोटी सी है इसलिए हर पल मुस्कुराओ,
कभी भी अपनी मुस्कान को होठो से दूर जाने मत देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे पूरी दुनिया पड़ी है।
मुस्कुराहट हमारी ताकत होती है,
जब भी दुखी हो तो आईने में देखकर,
छोटा सा मुस्कुरा कर देखो,
चेहरा खिल उठेगा।
#3 - मुस्कान स्टेटस हिंदी 2 Line
दर्द में मुस्कुराना इतना आसान नहीं होता,
कुछ दर्द आँखो से झलक जाते हैं।
कभी मुस्कुराए खुद के लिए
और कुछ अपनों के साथ मुस्कुराना अच्छा होता है।
कभी-कभी मुस्कुराहट को भी
नजर लग जाती है।
एक प्यारी सी मुस्कान चेहरे के
कितने राज छुपाते हैं।
जब जिंदगी में मुस्कुराने के लिए हजारों कारण है,
तो एक ही बात को लेकर क्यों रोना।
#4 - जीवन की मुस्कान
जिंदगी में इतना मुस्कुराओ की,
दुखी होने के लिए वक्त ही ना मिले।
-
सबसे प्यारी मुस्कुराहट उसी की होती है,
जो अंदर से टूटा हुआ होता है।
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाख को दिल ही लुटे हो,
मासूम मुस्कानों में अक्सर रूह को छू ही लेती है।
बेकार बंदूके ताने खड़ी है दुनिया,
तबाह तो मुस्कुराहटे भी करती है।
बहुत खूबसूरत लगती हो,
जब जब मुस्कुराती हो,
जिंदगी हसीन लगने लगती है,
जब तुम साथ होती हो।
#5 - चेहरे की मुस्कान स्टेटस
हम न अजनबी हैं,
ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आप की मुस्कुराहटों में समाए हैं।
-
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहे या ना रहे,
आप यू ही मुस्कुराते रहना।
दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे,
लेकिन खुद मुझसे मिलोगे,
तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पे लगे पहरे हटा कर देखना,
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी,
खुद पर कुछ लम्हे लुटा कर देखना।
-
कभी इच्छाए भले ही पूरी ना हो,
पर अपनी प्यारी सी मुस्कान को हमेशा जिंदा रखें।
#6 - स्माइल कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
अब और क्या लिखू उसके प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद है लाख सितारों में।
-
मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र है,
जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों को पर छिड़केंगे
उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे।
-
खुश रहना हो तो,
अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो,
ना मिले कोई अपने जैसा,
तो खुद से ही प्यार कर लो।
एक शौक बेमिसाल रखा करो,
हालात कैसे भी बदल ही जाएगे,
अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखा करो।
-
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की।
#7 - मुस्कुराहट पर कविता
जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है,
इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ब खुद खुशी में बदल जाएगा,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
-
थोड़ी सी स्माइल, थोड़ी सी खुशी,
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान
और प्यारा इंसान कहलाएगा।
-
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते हैं,
दवा का नाम क्या है।
यूं ही नहीं आती मस्ती दिल में जनाब,
मस्त रहना है तो दिल से रहना।
-
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।
#8 - Caption On Smile in Hindi For Instagram
क्या लूटेगा जमाना ख़ुशियों को हमारी,
हम तो खुद अपनी ख़ुशियाँ दूसरों पर लुटाकर जीते हैं।
-
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है,
और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।
-
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
ना दूसरों को उदास रहने दो।
जिंदगी पल पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है,
शिक़वे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हंसते रहना क्योंकि जिंदगी जैसी भी है,
बस एक बार ही मिलती है।
-
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हंसते हुए,
तो यकीन आ जाता है कि ख़ुशियों का ताल्लुक,
दौलत से नहीं होता।
#9 - Royal Smile Status in Hindi
यार यह क्या गजब आप यू खुले-ए-आम कर रहे हो,
कहते हो मुस्कुराना इसे आप तो कत्ल-ए-आम कर रहे हो।
-
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना भी है जिंदगी।
-
दिल लगाकर चल,
जिंदगी है थोड़ी,
थोड़ा मुस्कुरा के चल।
जिसकी मस्ती जिंदा है,
उसकी हस्ती जिंदा है,
वरना यूँ समझ लो कि वह ज़बरदस्ती जिंदा है,
थोड़े मस्तीखोर बनीए,
सीरियस लोग तो हॉस्पिटल में भी मिलते हैं।
-
कभी-कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।
#10 - लव स्माइल कोट्स
बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए,
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर,
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए।
-
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं।
-
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है।
हर मर्ज का इलाज नहीं है दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने से।
-
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
Related Posts :
Thanks For Reading 199+ Smile Muskan Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment