मतलबी प्यार शायरी | 151+ Matlabi Pyar Status Shayari Captions in Hindi 2023
Latest Matlabi Pyar Status in Hindi For WhatsApp. Read Best Matlabi Pyar Shayari in Hindi With Images, Best Matlabi Pyar Quotes in Hindi, Matlabi Pyar Captions in Hindi For Instagram, मतलबी मोहब्बत शायरी, 2 लाइन मतलबी शायरी के For Whatsapp, मतलबी दुनिया स्टेटस Dp, झूठे लोग स्टेटस इन हिंदी, मतलबी शायरी इन हिंदी Download, मतलबी शायरी 2 लाइन, स्वार्थी लोग शायरी, मतलबी लोग कविता And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Matlabi Pyar Status in Hindi For WhatsApp 2023
भुला देगे तुम्हे भी जरा इन्तजार तो करिए
आपकी तरह झूठा होने मे कुछ तो वक्त लगेगा !!
कुछ झूठे लोग ना आते,
तो जिदगी इतनी बुरी भी ना थी !!
न परेशानिया, न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होने हमे सताया है और कोई नही वो मक्कार लोग है।
दिखा दी है कांच ने सच्चाई मतलबी लोगो की
बनावटी मुखोटे पहन कर हमेशा जो मतलब दुनिया मे घूमते है।
मै भी मतलबी, तू भी मतलबी, स्वार्थी है दुनिया सारी
झूठे है ये लोग सभी, मतलबी है हर नर-नारी
झूठ ही सबका दाता, सबका मतलब ही पालनहार है
ऐसा समय है आया मतलब हुआ सच पर भारी है ।
#2 - Matlabi Pyar Shayari in Hindi With Images
ख्वाबो की दुनिया मे अक्सर कोई आहट देता है,
दूर कर ग़मो को अक्सर चेहरे पर मुस्कराहट देता है
मगर दुःख वो दुनिया और वहा के लोग मतलबी है
वहा बिताया एक एक क्षण फिर भी अक्सर दिलो को राहत देता है।
यदि आज आप मुझे याद न करो,
इसमे आपकी कोई गलती नही है।
परंतु कल मै आपको पहचान न पाऊ,
तो इसमे भी मेरी कोई गलती नही है॥
न किसी के आने की ख़ुशी
न ही किसी के जाने का गम
अब जैसी दुनिया वैसे हम
मतलबी रिश्तों की एक सी कहानी हैं
अच्छे वक्त में मेरी अच्छाई
और बुरे वक्त में खामिया गिनानी है
बात का सही मतलब कोई समझना नही चाहता
और मतलब की बात दुनिया तुरंत समझ लेती है
#3 - Best Matlabi Pyar Quotes in Hindi
मतलब की दुनिया का यही फसाना है
आज आपका दिन है आपको दोस्त बनाना है
इतना कटु मत बनो कि दुनिया थूक दे,
पर
इतना भी मधुर ना बनो कि दुनिया तुम्हे निगल ले
कोई समझे तो एक बात कहू साहब,
तनहाई सो गुणा बेहतर है मतलबी लोगों सें।
तेरे पियार की सुगंध कुछ हवा जैसी ही हे
कमबख्त खाली महसूस होती हे
कि छू के निकला है.
हम मतलबी नाही है जो
आशिक को धोखा दे
बस हमें समझना हर किन्ही
के बस की बात नाही
#4 - Matlabi Pyar Captions in Hindi For Instagram
अगर तुम अपने पिता की “प्यारी परी” हो, तो हम
भी अपने पापा के “राजकुमार” है !
मतलबी प्यार शायरी
कभी कभी गुमनामी भी कुछ कह जाती है
तड़पाने की खातिर कुछ यादे रह जाती है
क्या फर्क पड़ता है दिल है कि कोयला
दोनों के जलने पे राख ही रह जाती है
सभी लड़कियाँ मतलबी नही होती है
कुछ को माँ बाप की खातिर
अपने अरमानों का गला घोटना पड़ता है
हर लड़की मतलबी नही होती छोड़ने वाली
कुछ मजबूरी होती है उनकी जिनसे अदर
अदर घुटती रहती है वो ।।।।
ये मत समझ कि हम तेरे लायक नही है हम,
तड़प रहे है वो अब भी जिसे हासिल नही है हम.
#5 - मतलबी मोहब्बत शायरी
अपनी किस्मत में कुछ
ऐसे ही अफ्शाने लिखे है
किन्ही ने वक्त बिताने के लिए
अपना बनाया
तो किन्ही ने अपना बनाके
वक्त गुज़ार लिया
मतलब का प्यार स्टेटस
जब व्यक्ति की
आवश्यकता बदल जाती हे
तो उसका आपसे
बात करने का रवैया
भी बदल जाता है,
मुस्कुराहटे चेहरो पर ओर दिल मे धोखा हे,
बातो के धनी है इमपटी इनकी जेब है
अजीब है ये मतलबी लोग जो यहाँ वहा घूमते है
समझते है जिसे ये खासियत अपनी वही इनका दोष हे।
ऐसा जादू किया है
मतलबी दोस्त ने दुनिया पर
कि
नमस्ते भी करो तो
लोग समझते है कि
अवश्य ही कोई काम होगा
मतलबी प्यार शायरी फोटो
वौ लौट आई मेरी लाइफ में अपना मतलब साधने
और हम सोचते ही रहे कि दुआओं का दम था
#6 - 2 लाइन मतलबी शायरी के For Whatsapp
जिन्दगी खत्म भी उस अंदाज में करना चाहते है
जिस अंदाज में लोग जीवन जीने तमन्ना रखते है
मतलबी प्यार स्टेटस
मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने हे
लोग भी मक्कार और मतलबी ज़माने हे
पीड़ा ही मिलती कदम कदम यहाँ
जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब बेगाने हे
मतलबी प्यार शायरी इन हिंदी
मतलबी लड़की से बढियां तो हमारी सिकरेट हैं दोस्तों……..
जो अपने होठों से अपनी लाइफ स्टार्ट करती हैं..
तथा अपने ही कदमों तलें दम तोड़ जाती हैं
जो हम औरों को देंगे
वही वापिस आयेगा…
चाहे वो सम्मान और शोहरत हो,
या फिर धोखा फरेब …!!
मतलबी pyar शायरी इन हिंदी
कुछ लोग कहते है कि ससार ‘प्यार’ से चलता है
कुछ कहते है कि संसार ‘दोस्ती’ से चलता है
मगर प्रयोग करते देखा तो पता चला
संसार तो बस ‘मतलब’ से चलता है…!!
#7 - मतलबी दुनिया स्टेटस Dp
मतलबी 🤦 दुनिया🌏 में #लोग अफसोस🤨 से कहते है की,कोई किसी का नही ❌…#लेकीन कोई यह 🤢नहीं❌ सोचता की #हम किसके हुए…
matlabi love shayari in hindi
कभी मतलब के लिए #तो कभी बस, दिल्लगी के🍣 लिए हर #कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है #यहाँ ज़िन्दगी के लिये
matlabi pyar dp
दुनिया🌏 बहुत मतलबी 🤦 है,#साथ कोई 🤢क्यों देगा,मुफ्त🍣 का #यहाँ कफ़न नहीं❌ मिलता,#तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
कोहनी पर टिके हुए #लोग टुकङों पर🤨 बिके हुए #लोग करते हैं #बरगद की 🤢बातें ये गमले में #उगे हुए लोग
pyar me matlabi shayari
मतलबी 🤦 लडकी 👰 से अच्छी #तो मेरी सिगरेट हे यारो……..#जो मेरे होठ से🤨 अपनी जिंदगी शुरू 🤢करती हे..ओर #मेरे कदमो के🍣 नीचे अपना #दम तोड देती हे…!
#8 - झूठे लोग स्टेटस इन हिंदी
मजबूत से मजबूत लोहा भी टूट जाता है, कई झूठे इकठे हो जाएँ तो सच भी टूट जाता है।
matlabi pyar ke liye shayari
इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे।
दुनिया बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा, मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
दुनिया की बात तो दूर समुन्दर भी इतना मतलबी है, ये जान लेकर लहरों से कहता है इसे किनारे पर लगा दो।
पहले लोग दिल से बात करते थे, अब लोग मतलब से बात करते है।
मतलबी मोहब्बत शायरी
ये दुनिया कितनी मतलबी है इस बात का अंदाजा आप यहां से लगा सकते हो के जो पेड़ सूख जाता हैं उस पेड़ पर तो परिंदे भी बसेरा नहीं करते।
#9 - मतलबी शायरी इन हिंदी Download
कोई गरीब अगर पहाड़ से भी गिर जाए तो उसे कोई पूछने भी नहीं जाता, अमीर के काँटा भी चुभ जाए तो हजारों लोग पूछने पहुँच जाते हैं।
ladkiya matlabi hoti hai shayari
दुनिया का पहला उसूल है- जब तक काम है तब तक राम राम है, उसके बाद न दुआ न सलाम है।
-
मतलब की इस दुनिया में कोई तुम्हारे साथ क्यों देगा, मुफ्त में तो यहां कफ़न भी नहीं मिलता, तुम्हें बिना मतलब के प्यार कौन देगा।
इतना खुश हो जाओ कि ये मतलबी दुनिया भी परेशान हो जाए, ना जाने इसे किस बात की ख़ुशी है।
-
आज के इस मतलबी युग में अकेला चलना सीख लो, जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ होगा।
#10 - मतलबी शायरी 2 लाइन
इस बात का इल्म नहीं है तुझे ऐ ग़ालिब, ये शहर नहीं है भरोसे का, हर कदम पर धोखा मिलेगा तुझे, इसने तोडा है दिल कई गरीबों का।
-
आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।
-
यूं ही बढ़ रही हैं ख्वाहिशें मेरी, ये पत्थरों की दुनिया है, यहां पिघलने वाला कोई नहीं।
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं।
-
ये कलयुग नहीं, मतलबी युग चल रहा है।
Related Posts :
Thanks For Reading 151+ Matlabi Pyar Status Shayari Captions in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment