251+ Death Maut Status Shayari Quotes Captions in Hindi 2022
Latest Death Maut Status in Hindi For WhatsApp. Read Best Death Maut Shayari in Hindi With Images, Best Death Maut Quotes in Hindi, Death Maut Captions in Hindi For Instagram, डेथ शायरी हिंदी, डेथ स्टेटस इन हिंदी, किसी के मर जाने पर स्टेटस, मौत शायरी 2 लाइन, अलविदा मौत शायरी, सैड डेथ शायरी हिंदी, किसी के मर जाने पर स्टेटस in English, दोस्त के मर जाने पर शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Death Maut Status in Hindi For WhatsApp 2022
मौत वो सच्चाई जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। "मन शर्मा"।
मौत न आई तो 'अल्वी' छुट्टी में घर जाएँगे। "मोहम्मद अल्वी"
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं, इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं। "रईस फ़रोग़"
हमारी ज़िंदगी तो मुख़्तसर सी इक कहानी थी, भला हो मौत का जिस ने बना रक्खा है अफ़्साना। "बेदम शाह वारसी"
कैसे आ सकती है ऐसी दिल-नशीं दुनिया को मौत, कौन कहता है कि ये सब कुछ फ़ना हो जाएगा। "अहमद मुश्ताक़"
#2 - Death Maut Shayari in Hindi With Images
मौत का एक दिन मुअय्यन है, नींद क्यूँ रात भर नहीं आती। "मिर्ज़ा ग़ालिब"
मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी, ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो। "अहमद मुश्ताक़"
मौत से किस को रुस्तगारी है, आज वो कल हमारी बारी है। "मिर्ज़ा शौक़ लखनवी"
बहर-ए-ग़म से पार होने के लिए, मौत को साहिल बनाया जाएगा। "जलील मानिकपूरी
बे-तअल्लुक़ ज़िंदगी अच्छी नहीं, ज़िंदगी क्या मौत भी अच्छी नहीं। "हफ़ीज़ जालंधरी"
#3 - Best Death Maut Quotes in Hindi
बला की चमक उस के चेहरे पे थी, मुझे क्या ख़बर थी कि मर जाएगा। "अहमद मुश्ताक़"
नहीं ज़रूर कि मर जाएँ जाँ-निसार तेरे यही है मौत कि जीना हराम हो जाए। "फ़ानी बदायुनी"
मौत का भी इलाज हो शायद ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं। "फ़िराक़ गोरखपुरी"
आई होगी किसी को हिज्र में मौत, मुझ को तो नींद भी नहीं आती। "अकबर इलाहाबादी"
बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें, बूढ़ों को भी जो मौत न आए तो क्या करें। "अकबर इलाहाबादी"
#4 - Death Maut Captions in Hindi For Instagram
दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है, मौत मिले तो मुफ़्त न लूँ हस्ती की क्या हस्ती है। "फ़ानी बदायुनी"
कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका। "फ़िराक़ गोरखपुरी"
माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले। "कैफ़ भोपाली"
मरते हैं आरज़ू में मरने की मौत आती है पर नहीं आती। "मिर्ज़ा ग़ालिब"
मौत का इंतिज़ार बाक़ी है, आप का इंतिज़ार था न रहा। "फ़ानी बदायुनी"
#5 - डेथ शायरी हिंदी
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा, मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं। "जिगर मुरादाबादी"
अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले, वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे।
ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है, मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं।
शुक्र है कि मौत सबको आती है, वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते, कि गरीब था इसलिए मर गया।
-
मुझे आज भी यकीन है की तु एक दिन लौटकर आयेगा, चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो।
#6 - डेथ स्टेटस इन हिंदी
हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे, लकीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं, किसी की याद में मरेगा।
न मौत आती है न कोई दवा लगती है, न जाने उसने इश्क में कौन सा जहर मिलाया था।
-
वो तो मौत की जिद थी, सो उसकी ही चली, वरना टक्कर अच्छी दी थी मेरे मुल्क के सिपाही ने।
ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत, आदमी मजबूर है और किस क़दर मजबूर है।
-
जो लोग मौत को ज़ालिम करार देते हैं, खुदा मिलाये उन्हें ज़िन्दगी के मारो से।
#7 - किसी के मर जाने पर स्टेटस
ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर, 'कफ़न' का खर्च दवाओं में निकल जाता है।
कमाल है..न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है, चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं।
-
उसको छूना जुर्म है तो मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करो, मेरे दिल की जिद है की आज उसे सीने से लगाना है।
चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी, इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी।
-
जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।
#8 - मौत शायरी 2 लाइन
नफरत करने की दवा बता दो यारो, वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा।
ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी, कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी।
-
कैद है कुछ ख़्वाब इन खुली आँखों में, न जाने कब जागती रातो का सवेरा होगा।
किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि, मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं।
-
सुलगती जिन्दगी से मौत आ जाये तो बेहतर है, अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नही होता।
#9 - अलविदा मौत शायरी
ना जाने आखिर इतना दर्द क्योँ देती हैँ ये मोहब्बत, हँसता हुआ इँसान भी दुआओ मेँ मौत माँगता है।
मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है, दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो।
-
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं, मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता। "
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए, मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए।
-
ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ, मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी।
#10 - किसी के मर जाने पर स्टेटस in English
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना, कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते।
मृत्यु जीवन के विपरीत नहीं है, बल्कि उसका एक हिस्सा है।मृत्यु जीवन के विपरीत नहीं है, बल्कि उसका एक हिस्सा है।
-
मौत जीवन में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है। ई सबसे बड़ा नुकसान वह है जो हमारे रहते हुए हमारे अंदर मर जाता है।
एक आदमी प्यार या अपने जिगर या बुढ़ापे से नहीं मरता, वह आदमी होने से मरता है।
-
बुरा मत मानो, मैं आमतौर पर मरने वाला हूं।
Related Posts :
Thanks For Reading 251+ Death Maut Status Shayari Quotes Captions in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment