आर्मी फौजी शायरी हिंदी | 101+ Indian Army Status Shayari Captions in Hindi 2023
Latest Army Status in Hindi For WhatsApp. Read Best Army Shayari in Hindi With Images, Best Army Quotes in Hindi, Army Captions in Hindi For Instagram, Royal Fauji Status, इंडियन आर्मी शायरी हिंदी, इंडियन आर्मी स्टेटस, फौजी स्टेटस डाउनलोड, फौजी भाई की शायरी Attitude, इंडियन आर्मी स्टेटस, कमांडो स्टेटस इन हिंदी, फौजी इंडियन आर्मी स्टेटस, इंडियन आर्मी शायरी हिंदी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Army Status in Hindi For WhatsApp 2023
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!!
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का..!!
हर लड़की नहीं चाहती की 18 वर्ष की उम्र के बाद उसकी शादी हो,
कोई अपने देश के लिए भी कुछ करना चाहती हैं..!!
कश्मीर में सर्दी नहीं होती,
मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..!!
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं..!!
#2 - Army Shayari in Hindi With Images
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो,
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो..!!
वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो.!!
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो.!!
इश्क तो करता है हर कोई, महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो, तुझ पर मरेगा हर कोई..!!
हौसला बारूद रखते हैं, वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं,
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की, हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं..!!
जब-जब भारत माता के दामन पर किसी ने नजर उठाई है,
तब-तब भारत माँ के जवानो ने दुश्मन को उसकी औकात दिखाई है.
#3 - Best Army Quotes in Hindi
जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा..!!
आप कितने बड़े डॉक्टर, खिलाडी,
नेता या अभिनेता क्यों ना हो
यदि आपके चरित्र में देश प्रेम नहीं,
तो तुम दौ कौड़ी के इंसान भी नहीं हो.!!
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा..!!
देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे,
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिन्द
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ए,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का..!!
#4 - Army Captions in Hindi For Instagram
जिक्र अगर असली हीरो का होता है,
तो जुवां पर नाम इस देश के वीरों का होता है..!!
आर्मी शायरी हिंदी love
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं..!! -जय हिन्द
जब भी मैं अपने भारतीय सेना की बात करता हूं,
तो मुझे यह गाना याद आता है,
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसकी , ये गुलिस्ताँ हमारा..!!
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए..!!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..!!
#5 - Royal Fauji Status in Hindi
ना किसी हुस्न की चाहत है,
ना किसी हुस्न की चाहत है,
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है
मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का और मेरा महबूब मेरा भारत है..!!
आर्मी शहीद शायरी
फौजी है जिंदगी हमारी अंत इसी में होगा,
बारूद बन कर चिता जलेगी कफन वर्दी का होगा..!!
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है..!!
फौजी दिल की बातें शायरी
दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा,
या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा.!!
#6 - इंडियन आर्मी शायरी हिंदी
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर मां का कोख भी धन्य हो जाता है..!!
पागल फौजी शायरी
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं..!!
फौजी की दर्द भरी शायरी
खुमार तेरे इश्क का ऐसा चढ़ा है
वतन की सुबह का पहला शब्द वंदेमातरम् ही होता है..!!
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे,
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे..!!
army shayari in hindi 2 line
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा..!!
#7 - इंडियन आर्मी स्टेटस
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए..!!
इंडियन आर्मी की शायरी
ना जुबान से, ना निगाहों से, न दिमाग से, न रंगों से, ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको इंडियन आर्मी डे मुबारक, डायरेक्ट दिल से..!!
इंडियन आर्मी सुविचार hindi
मेरी आन तिरंगा, मेरी शान तिरंगा,
इस तिरंगे को शत-शत नमन..!!
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान..!!
आर्मी मोटिवेशनल शायरी
आओ तिरंगे का सम्मान करे,
शहीदों की शहादत याद करे.
#8 - फौजी स्टेटस डाउनलोड
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..!!
इंडियन आर्मी सुविचार
न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं..!!
इंडियन आर्मी शायरी
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है..!!
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है..!!
army lover shayari
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..!!
#9 - फौजी भाई की शायरी Attitude
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें.!!
army attitude shayari
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
फौजी भाई की शायरी attitude
देश प्रेम को मरहम बनाना सीख लें,
हारना तो है सब को 1 दिन मौत से,
फिलहाल देश के लिए जीना सीख लें..!!
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं, सेना है तो हम हैं..!!
army captions for instagram
कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है!
तो अफजल अंदर से चिल्लाता है, “भारत माता की जय”
#10 - इंडियन आर्मी स्टेटस
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही..!!
army motivational shayari
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,
क्योंकि हम तो करेंगे नहीं..!! – भारतीय सेना
ncc quotes in hindi
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर मां का कोख भी धन्य हो जाता है..!!
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं..!!
आर्मी शायरी हिंदी attitude
कश्मीर में सर्दी नहीं होती,मुंबई में गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते,
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..!!
Related Posts :
Thanks For Reading 101+ Army Status Shayari Captions in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment