299+ Rajneeti Political Chunav Shayari Status in Hindi 2023
Latest Rajneeti Political Chunavi Status in Hindi For WhatsApp. Read Best Rajneeti Political Chunavi Shayari in Hindi With Images, Best Rajneeti Political Chunavi Quotes in Hindi, Rajneeti Political Chunavi Captions in Hindi For Instagram, अच्छे नेता के लिए शायरी, युवा नेता स्टेटस इन हिंदी, राजनीति स्टेटस इन हिंदी २ लाइन, चुनाव स्टेटस इन हिंदी, चुनाव शायरी हिंदी, दबंग नेता स्टेटस, युवा चुनाव शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Rajneeti Political Chunavi Status in Hindi For WhatsApp
जाएं, वोट डालने जाएं,
अपना वोट काम में लाएं
वोट डालने जाना हैं,
अपना फ़र्ज निभाना हैं.
करें राष्ट्र का जो उत्थान,
करें उसी को हम मतदान.
मत देना अपना अधिकार,
बदले में ना लो उपहार.
जब भी वोट डालने जाएं,
पहचान पत्र साथ ले आएं.
#2 - Rajneeti Political Chunavi Shayari in Hindi With Images
वोट हमारा है अनमोल,
कभी न लेंगे इसका मोल.
नहीं करेंगे यदि मतदान,
होगा बहुत बड़ा नुकसान.
वोट की कीमत कभी न लेंगे,
लेकिन वोट जरूर देंगे.
एक वोट से होती जीत हार,
वोट न हो कोई बेकार.
न जाति पे, न धर्म पे,
बटन दबेगा कर्म पे.
#3 - Best Rajneeti Political Chunavi Quotes in Hindi
लोकतंत्र का भाग्य विधाता,
होता जागरूक मतदाता.
हम मतदाता ज़िम्मेदार,
डालें वोट सभी नर-नार.
लालच देकर वोट जो मांगे,
भ्रष्टाचार करेगा आगे.
वोटर लिस्ट में नाम लिखाएं ,
वोटर कार्ड सभी बनवाएं
डाले वोट, बूथ पर जाएं,
लोकतंत्र का पर्व मनाएं.
#4 - Rajneeti Political Chunavi Captions in Hindi For Instagram
जो बाटें दारू, साड़ी, नोट,
उनको कभी न देंगे वोट.
-
सबकी सुने, सभी को जानें,
निर्णय अपने मन का मानें.
आपके हाथों में है ताकत
सही उम्मीदवार को दे मत.
बूढ़े हो या जवान,
सभी करें मतदान.
बहकावे में कभी न आना,
सोच-समझ कर बटन दबाना
#5 - अच्छे नेता के लिए शायरी
वोट हमारा है अधिकार,
करें नहीं इसको बेकार.
-
है यह सबकी जिम्मेदारी,
डालें वोट सभी नर-नारी.
समय वोट के लिए निकालें,
ज़िम्मेदारी कभी ना टालें.
जागरूक समाज की क्या पहचान,
शत-प्रतिशत होगा मतदान.
-
बनों देश के भाग्य विधाता,
अब जागो प्यारे मतदाता.
#6 - युवा नेता स्टेटस इन हिंदी
निर्भय हो मतदान करेंगे,
देश का हम सम्मान करेंगे.
-
लोकतंत्र की पुकार,
मत खोना अपना मत अधिकार.
-
न नशे से, न वोट से
किस्मत बदलेगी वोट से.
छोड़ो अपने सारे काम,
पहले चलों करें मतदान.
-
वोट करें वफादारी से,
चयन करें समझदारी से.
#7 - राजनीति स्टेटस इन हिंदी २ लाइन
आपकी समझदारी रंग लाएगी,
देश को खुशहाल बनाएगी.
-
लोकतंत्र का त्यौहार है,
आज मतदान का वार है.
-
छोड़ के अपने सारे काम,
पहले चलो करें मतदान.
लोकतंत्र में सारी शक्तियां एक व्यक्ति में निहित नहीं होती हैं जिसके कारण कोई व्यक्ति सत्ता में आकर तानाशाह नहीं बन सकता हैं.
-
लोकतंत्र को इस प्रकार बनाया गया कि भ्रष्टाचार और बेईमानी न हो लेकिन सबसे अधिक भ्रष्टाचार और बेईमानी उन्हीं देशों में है जहाँ लोकतंत्र हैं.
#8 - चुनाव स्टेटस इन हिंदी
लोकतंत्र सिर्फ नाम का है, हकीकत में जो अशिक्षित है और जो गरीब है उन्हें न्याय मिलने में कठिनाई होती हैं.
-
प्रजातंत्र तब सफल है जब एक शिक्षित और योग्य व्यक्ति शासक हो.
-
आदि काल में भी छल, बल और धन से सत्ता को हासिल किया जाता था और आज के समय में भी अधिकत्तर वहीं नेता है जो छल, बल और धन का उचित प्रयोग करना जानते हैं.
प्रजातंत्र नामक लोलीपॉप जनता को दिखया जाता है लेकिन वास्तव में इसे अमीर ही खाते हैं.
-
प्रजातंत्र में गरीबों के नाम पर वोट लिया जाता है और दिखाने के लिए दो-चार गरीब को भी नेता बनाया जाता है.
#9 - चुनाव शायरी हिंदी
प्रजातंत्र से अच्छा तो वह राजतंत्र था जिसमें राजा अपनी प्रजा से झूठे वादें नहीं करते थे.
-
प्रजातंत्र की सफलता तब है जब इस भारत के आखिरी गाँव का आदमी भी शिक्षित हो, वो अपने मत का प्रयोग अपनी सूझ-बूझ से करे न कि जाति-धर्म के आधार पर.
-
यदि जनता ही ईमानदार नहीं है तो वो कैसे एक ईमानदार नेता चुन सकती है. यहाँ प्रजातंत्र और लोकतंत्र की शक्तियाँ महत्वहीन हो जाती हैं.
जिस देश में प्रजातंत्र है वहाँ ईमानदार और योग्य नेताओं की हमेशा कमी रहती हैं.
-
चाहे लोकतंत्र हो या राजतन्त्र, गरीब और अशिक्षित लोगो का हमेशा शोषण हुआ है.
#10 - युवा चुनाव शायरी दबंग नेता स्टेटस
लोकतंत्र में ऐसे क़ानून बनाने में हमेशा कठिनाई होती हैं जो नेताओ के बुरे कार्यों को उजागर कर दें.
-
प्रजातंत्र की शक्ति प्रजा में होती हैं यदि वह अपनी शक्ति का प्रयोग कर शिक्षित, ईमानदार और योग्य नेता को चुनता हैं तभी प्रजातंत्र की जीत होती हैं.
-
राजनीति में अब और भी युवा आगे आयेंगे,
देश के विकास को और आगे बढायेंगे
ना जाने कब इस देश का विकास होगा,
लाल बहादुर शास्त्री सा नेता महान होगा.
-
अब इस देश का विकास होगा,
हर नेता लाल बहादुर शास्त्री सा महान होगा.
Related Posts :
Thanks For Reading 299+ Rajneeti Political Chunavi Shayari Status in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment