299+ Bewafa Status And Captions in Hindi 2023
Latest Bewafa Status in Hindi For WhatsApp. Read Best Bewafa Shayari in Hindi With Images, Best Bewafa Quotes in Hindi, Bewafa Captions in Hindi For Instagram, बेवफा स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड, बेवफा स्टेटस इमेज, बेवफा पत्नी शायरी इन हिंदी, बेवफा शायरी इन हिंदी, बेवफा स्टेटस शायरी, बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend 2 Line, Love शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Bewafa Status in Hindi For WhatsApp 2023
मोहब्बत का उनकी ये एक नया दौर है,
जहाँ कल तक मैं था आज वहाँ कोई और है..!!
बदनसीब ज़रूर हूँ लेकिन दिल का बुरा नहीं हूँ,
तेरी बेवफ़ाई को भी उम्र भर याद करूँगा..!!
तब तक तुम डालते जाओ शराब मेरे प्यालों में,
जब तक निकल ना जाए वो मेरे ख्यालों से..!!
बनाकर अपने वजूद का मुरीद छोड़ देते हैं लोग,
इस तरह से मोहब्बत का सिला देते हैं लोग..!!
शौक से तोड़ो मेरा दिल पर थोड़ी तो फ़िक्र करो,
तुम्हीं रहते हो इसमें अपना ही घर उजाड़ोगे क्या..!!
#2 - Bewafa Shayari in Hindi With Images
हमने तो अपनी जान समझा था उसको,
मगर ये भूल गए थे! कि जान तो एक दिन जानी ही होती है..!!
अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है,
इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ..!!
मैं मर सकती हूँ तुमसे जुदा नहीं हो सकती,
उसके बस एक इस लफ्ज़ ने मुझे बर्बाद कर दिया..!!
बेवफाओं की इस दुनिया में ज़रा संभल कर चलना!
यहाँ बर्बाद करने के लिए लोग मोहब्बत का सहारा लिया करते हैं..!!
बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,
अच्छा हुआ जो हम ठीक वक़्त पर निकल गए..!!
#3 - Best Bewafa Quotes in Hindi
मैं मर सकती हूँ तुमसे जुदा नहीं हो सकती,
उसके बस एक इस लफ्ज़ ने मुझे बर्बाद कर दिया..!!
बेवफाओं की इस दुनिया में ज़रा संभल कर चलना!
यहाँ बर्बाद करने के लिए लोग मोहब्बत का सहारा लिया करते हैं..!!
बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,
अच्छा हुआ जो हम ठीक वक़्त पर निकल गए.
अच्छा चलो सारे किस्से कहानियाँ छोड़ो एक बात बताओ,
इंतेज़ार करूँ या तुम्हारी ही तरह बदल जाऊँ..!!
अगर वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में कातिल हो जाते!
अंदाज़े क़त्ल देखिये जनाब इश्क़ करके छोड़ दिया..!!
#4 - Bewafa Captions in Hindi For Instagram
इससे बड़ी सज़ा और क्या होगी मेरे लिए,
कि आज मैं उसके बिना रहने लगा हूँ..!!
-
ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
दूसरी मोहब्बत में तुम्हें इनकी फिर ज़रूरत पड़ेगी..!!
मेरी मौत के बाद मेरा दिल निकाल कर उसको दें देना,
मैं चाहता वो हमेशा खेलती रहे..!!
गर हमें तेरी बदनामियों का डर न होता,
न तू बेवफा कहती… न मैं बेवफा होता..!!
वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ़्ज़ों में खुद को बेवफा नहीं कहता..!!
#5 - बेवफा स्टेटस इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
बेवफ़ाई क्या होती है ये हम भी तुझे बता सकते थे,
मगर तू रोए ये हमें गवारा नहीं है..!!
-
बहुत ही बारीकी से तोड़ा है उसने मेरे दिल का हर एक कोना,
सच कहूँ तो मुझे आज भी उसके हुनर पर नाज़ होता है..!!
बहुत ही अजीब रिश्ता है,
दिल आज भी धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में है..!!
मैं क्यों सोच कर अपने दिल को मायूस करूँ,
उसकी जितनी औकात थी उसने उतनी ही वफ़ा की..!!
-
उसे भूल जाने का मशवरा और अपनी ज़िन्दगी बनाने की सलाह,
ये दो तोहफ़े दिए थे उसने मुझे आख़िरी मुलाक़ात में..!!
#6 - बेवफा स्टेटस इमेज
मुझसे इतनी ही नफ़रत करती हो तो कोई ऐसी दुआ माँग,
जिससे तेरी दुआ भी पूरी हो और मेरी ज़िन्दगी भी..!!
-
लिख कर भी क्या हासिल कर लूँगा मैं अपनी दिले दास्तां,
मेरी हर बात तो झूठी लगती है उस बेवफा को..!!
-
मुझे मालूम है कि मैं उसके बगैर जी नहीं सकता,
उसका भी शायद यही हाल है मगर किसी और के लिए..!!
तुम तो मुझे आँसुओ का सैलाब देकर चले गए,
अब मैं किस से पूछूँ मेरी खता क्या थी..!!
-
आज बहुत अजीब से तमन्ना हो रही है मेरे दिल में,
कोई मुझे टूटकर चाहे और मैं बेवफा बन जाऊं..!!
#7 - बेवफा पत्नी शायरी इन हिंदी
तुम बेवफा नहीं हो ये तो मेरे दिल की हर धड़कन कहती है,
लेकिन अपनी मजबूरियों का कम से कम एक पैग़ाम तो भेज ही देते..!!
-
अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो,
आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता..!!
-
लाश तो किसी बदनसीब ही लग रही थी,
मगर कातिल के पैरों के निशान काफ़ी हसीन थे..!!
तेरी यादें आज भी मेरे पास आती हैं,
हो सकें तो अपनी तरह इनको भी बेवफ़ाई सिखा दो..!!
-
अब कोई नहीं ख़रीदेगा तुम्हारे आँसुओ को हीरो के दामों में,
वो जो दर्द का सौदागर हुआ करता था मोहब्बत छोड़ दी उसने..!!
#8 - बेवफा शायरी इन हिंदी
एक बार दिल से पुकार कर तो देखो,
आज भी तेरी ज़बान से मेरा ही नाम अच्छा लगेगा..!!
-
हम जाते थे मंदिर-मस्जिद मांगने जिसकी खैर,
वो हमें छोड़कर गए समझ कर कोई गैर..!!
-
मुझसे मोहब्बत का दिखावा नहीं कर ए पगली,
मुझे पता है मोहब्बत की जो तेरी डिग्री है वो फ़र्ज़ी है..!!
तन्हाई में जीना सीखलो अभी भी वक़्त है,
मोहब्बत चाहे जितनी सच्ची ही क्यों ना हो साथ छोड़ ही जाती है..!!
-
मैं अब भी तुमसे मोहब्बत करने के लिए तैयार हूँ,
बस जितने दिन तक वफ़ा करोगी उतना मुझे वक़्त बता दो..!!
#9 - बेवफा स्टेटस शायरी
जिसकी मोहब्बत में सारी हदें पार करदी थी कभी हमने,
आज उसी ने हमें हदों में रहना सिखा दिया..!!
-
बड़े अजीब लोग है इस दुनियां में जिनकी ज़िन्दगी के अजीब से मक़सद है,
खुद चाहे बेवफा है मगर तलाश वफ़ा की है..!!
-
अगर नहीं था प्यार तो बता देती मुझको,
तेरी ख़ामोशी ने मेरी ज़िन्दगी को बर्बाद कर दिया..!!
हो सकें तो अपनी भलाई के लिए दूर रहो मुझसे,
बहुत टूटा हुआ हूँ कहीं से चुभ सकता हूँ..!!
-
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी तलब थी मुझको,
अब तो तू ज़िन्दगी भी बन जाए तब भी क़ुबूल ना करूँ..!
#10 - बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend 2 Line
देख हम दोनों बिछड़ कर कितने रंगीले हो गए,
आँखे लाल मेरी हो गयी और हाथ पीले तेरे हो गए..!!
-
तेरे इश्क़ का सुरूर था जो खुद को बर्बाद कर बैठा,
वरना दुनियां आज भी तुझसे ज़्यादा मेरी दिवानी है..!!
-
मेरी नज़र में तो एकतरफा मोहब्बत ही सबसे अच्छी है,
क्योंकि इसमें कोई बेवफा तो नहीं कहलाता है..!!
गुमराह किया होता तो हम भी आज किसी की आरज़ू होते,
बस गलती इतनी सी हुई कि दिल को खोल कर रख दिया..!!
-
अब मायूस होकर क्यों बैठे हो उसकी बेवफाई पर ए दोस्त,
तुम खुद ही तो कहते थे वो सबसे अलग है..!!
Related Posts :
Thanks For Reading 299+ Bewafa Status And Captions in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment