आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार | 299+ Self Respect Quotes in Hindi 2023
Latest Self Respect Quotes in Hindi. Read Best Woman Self Respect Quotes in Hindi, Self Respect Quotes in Hindi For Girl, Ego And Self Respect Quotes in Hindi, Self Respect Quotes in Hindi For Boys, Wife Self Respect Quotes in Hindi, आत्म सम्मान पर सुविचार, Attitude Self Respect Quotes in Hindi, Quotes On Self Respect in Relationships in Hindi, स्वाभिमान पर स्टेटस And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Self Respect Quotes in Hindi 2023
किसी को अपने साथ सिर्फ़ इसलिए बुरा
व्यवहार करने की अनुमति न दें
कि आप उससे प्यार करते हैं.
आत्मसम्मान कमाने में कई वर्ष लग जाते हैं
और इसे गवाने में एक क्षण भी नहीं लगता।
अगर आपकी नियत में खोट हैं
तो समझ लीजिये की आप
सम्मान पाने के लिए अयोग्य हैं।
गरीब व्यक्ति को भी अपने
आत्मसम्मान को बड़ा
करने का हक़ होता है।
आपकी सफलता आपके
आत्मसम्मान पर चार चाँद लगा देती है।
#2 - Woman Self Respect Quotes in Hindi
अगर आप लोगो का विश्वाश जीतने में
कामियाब हो जाते हैं तो आप अपने
आप ही उनकी नजरो में
खुद के लिए सम्मान बड़ा लेते हैं।
अपनी जिंदगी में कभी भी पैसो के
चककर में अपने आत्मसम्मान
के साथ समझौता ना कर बैठना।
रिश्तो को लेकर समझौते करने ठीक हैं,
लेकिन आत्मसम्मान को
लेकर समझौता करना बिलकुल ठीक नहीं।
क्रोध व्यक्ति के आत्मसम्मान को
निचे गिराने में ज्यादा समय नहीं लगाता।
चापलूसी करने वाला व्यक्ति कभी भी
अपना आत्मसम्मान समाज
में ऊँचा नहीं कर पाता।
#3 - Self Respect Quotes in Hindi For Girl
सबसे बेहतरीन नजर वो
है जो अपनी कमियों
को भी देख सके..
क्योंकि नींद तो रोज
खुलती हैं परंतु..
आंखे कभी-कभी!!
आत्मसम्मान को ऊँचा रखने के लिए
आपको आर्थिक, मानसिक और
शारीरिक रूप से आत्मनिर्भर होना होगा।
बोलने में मर्यादा मत छोड़ना,
गालियाँ देना कायरों का काम है।
आत्मसम्मान बढ़ाने के लिए आपको
सर्वप्रथम लोगो की सहायता करनी होगी।
यु ही न होगी फिकी
चमक हमारी,,
वक्त के द्वारा “तराशे”
गए है “हम
#4 - Ego And Self Respect Quotes in Hindi
जो इंसान मांगकर नहीं बल्कि मेहनत कर के
खाता हैं उस व्यक्ति
का सम्मान समाज में बना रहता हैं।
-
खुद को स्पेशल समझ कर
जीना शुरू कर दो
क्योंकि भगवान ने
कोई भी चीज फालतू
नहीं बनाई है।
बक्श देता है उनको खुदा
जिनकी किस्मत खराब
होती है,.
लेकिन वो हरगीज
नहीं बक्शे जाते जिनकी
नियत खराब होती है!!
जीवन में चाहे कुछ भी बेकना पड़ जाये पर
याद रहे भूल से भी आत्मसम्मान ना बिक जाये।
तन्हाई ने हमपर कुछ ऐसा असर कर दिया,
अंजाने में हमे खुद सें प्यार करना सिखा दिया।
#5 - Self Respect Quotes in Hindi For Boys
वक्त के साथ जज़्बात बदल रहें हैं।
अब एक दूजे के लिए नहीं
पर खुद के लिए जी रहे हैं।
-
बुरी आदतें आत्मसम्मान के लिए
सबसे बड़ा खतरा हैं…
कभी-कभी यह भूल जाना बेहतर है
की हम क्या महसूस करते हैं,
और यह याद रखना बेहतर है
की हम किस चीज़ के योग्य हैं।
ऐसे मानो कि तुम जो भी कर रहे हो वो कमाल
का कर रहे हो,
यकीन मानो कमाल ही होगा।
-
आत्म सम्मान की रक्षा
हमारा सबसे पहला धर्म हैं.
प्रेमचंद…
#6 - Wife Self Respect Quotes in Hindi
आप किसी की ज़िन्दगी में अहमियत रखे न रखे
पर अपनी ज़िन्दगी में अपनी अहमियत
ज़रूर रखना क्योंकि आप हैं तो आपकी ज़िन्दगी है।
-
अगर आप का आत्मविश्वास मजबूत हैं तो,
अँधेरे में भी, रास्ते, मिल जाते है ….
-
खुद पर अहंकार कर दूसरे को अपने सामने झुका
देना गलत है परन्तु दूसरे के अहंकार के
आगे अपने आत्मसम्मान को झुका देना भी गलत है।
बहुत से लोग उस बात को अधिक मूल्य देते हैं
जो वे नहीं होते हैं और जो वो होते हैं
वे इसका न्यून मूल्यांकन करते हैं।
-
जो फिक्र करते है वहीं हमारी इज्जत करते है,
इसलिए हमे भी उन्हें इज्जत देना जरुरी है
#7 - आत्म सम्मान पर सुविचार
आदर और सम्मान जितना आप दूसरों को
अपनी तरफ से देंगे उतना ही
दूसरों की तरफ से आपको मिलेगा।
-
कभी भी खामोशी से खुद को तंग मत होने दो।
कभी भी अपने आपको शोषित नहीं बनने दें।
अपने जीवन में किसी की परिभाषा को
स्वीकार न करें; अपने आप को परिभाषित करें।
-
जो जिंदगी के लिए जरूरी होते है,
वही हमारी इज्जत की धज्जी मचाते है”
अपना आत्म-सम्मान कही अहंकार ना बन जाए,
जो इज़्ज़त दूसरों से चाहते हो
कहीं उन्हें देना ही भूल जाओ।
-
जब तक आप अपने आप को महत्व नहीं देते,
तब तक आप अपने समय को महत्व नहीं देंगे।
जब तक आप अपने समय को महत्व नहीं देते,
तब तक आप इसके साथ कुछ नहीं कर सकते।
#8 - Attitude Self Respect Quotes in Hindi
“जो टूट जाता है अंदर से,
वही गजब का मुस्कुराता है “
-
आत्म-सम्मान को खो कर अगर कुछ मिल भी जाता है
तो उसका मोल न के बराबर हो जाता है।
-
जहा दिल से कदर होती है,
वही रिश्ता अच्छा होता है
जब कोई व्यक्ति अपना आत्मसम्मान ही खो देता है
तब वह कितना ही धन प्राप्त कर ले
अपनी इज़्ज़त फिर से नहीं खरीद सकता।
-
“जहा आपकी इज्ज़त ना हो
वह खड़ा भी नहीं होना चाहिए”
#9 - Quotes On Self Respect in Relationships in Hindi
आप जितने विनम्र दूसरों के साथ रहेंगे
आपका सम्मान लोग उतना ही अधिक करेंगे।
-
रिश्ते समझौता से नहीं समझ
कर चलने वाले होना चाहिए”
-
पहले खुद से प्यार कर लें ताकि
आप यह जान सकें कौन प्यार के लायक है।
अक्सर वही हमारी इज्ज़त नहीं करते,
जिनकी हम दिल से इज्ज़त करते है “
-
अपनी हर जगह कम से कम इतनी इज़्ज़त तो
रखना की, तुम अपने उसूलों पर
चलो किसी के कहने पर नहीं।
#10 - स्वाभिमान पर स्टेटस
मतलब की इज्ज़त से अच्छा है
कि में अकेला ही रहूं”
-
जहाँ अपनी कदर ना हो
वहाँ रहना फिझुल है,
चाहे वो किसी का घर हो
या फिर किसी का दिल !
-
कोई अमीर नहीं कोई गरीब नहीं खिलाता कोई
किसी को नहीं है सब अपने नसीब का खाते हैं।
ईज्जत और तारिफ मांगी नहीं
जाती कमाई जाती है, सपने वो
नहीं है जो हम नींद में देखते
सपने वो है जो हमारी नींद उड़ा
देते हैं।
-
जिस तरह सफलता पाने के लिए अपने रास्ते खुद
बनाने पड़ते हैं उसी तरह पहले दूसरों की नज़रों
में इज़्ज़त बनाने के लिए पहले
अपनी नज़रों में इज़्ज़ात बनानी पड़ती है।
Related Posts :
Thanks For Reading आत्म-सम्मान पर अनमोल विचार | 299+ Self Respect Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment