फूलों पर अनमोल वचन | 199+ Flower Quotes in Hindi 2023
Latest Flower Quotes in Hindi. Read Best फूलों पर शायरी हिंदी, फूलों पर स्टेटस, गुलाब के फूल पर सुविचार, प्रकृति पर सुविचार हिंदी, फूलों पर कविता, Flower Quotes in Hindi For Instagram, Rose Flower Quotes in Hindi, Flower Motivational Quotes in Hindi, Yellow Flower Quotes in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Flower Quotes in Hindi 2023
वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिए
खुदा करे के हर इक फूल जाम हो जाए
कोई आपके लिए फूल लाये,
इसका इंतजार मत करो.
अपना ख़ुद का बगीचा लगाकर
अपनी आत्मा को सजा लो.
ख़ुशी से खिला रहता है फूल,
उसके चारो तरफ होते है शूल.
जो फूल सूरज का अनुसरण करता है,
वह बदली के दिनों में भी यही करता है.
उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया,
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है.
#2 - फूलों पर शायरी हिंदी
हर फूल को गंदगी में से खिलना होगा.
आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ,
हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ.
जापानी कहावत हैं,
अगर फूल को सुंदर बनाना है,
तो इसे उगाना होगा.
सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ.
याद रखें कि बच्चे, विवाह,
और फूलों के बागान उन्हें मिलने
वाली देखभाल को दर्शाते हैं.
#3 - फूलों पर स्टेटस
फूल इस सोच में गम हैं, के कहाँ महकेंगे,
तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है,
कत्ल करने की खुली छूट है अब भी लेकिन
प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है.
प्रेम वह फूल है,
जिसे आपको बढ़ने देना है.
तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है,
खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है?
प्रकृति का एवमस्तु सदा एक फूल ही है.
जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है,
जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं.
#4 - गुलाब के फूल पर सुविचार
खुशी और दुख में,
फूल हमारे स्थायी दोस्त हैं.
-
इक फूल है, फूल किधर जायेगी,
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी।
हर फूल अपने
समय पर खिलता है.
फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता,
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता।
जीवन वह फूल है,
जिसके लिए प्रेम मधु है.
#5 - प्रकृति पर सुविचार हिंदी
शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे,
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे।
-
उसकी पंखुड़ियों को तोड़कर,
आप फूल की सुंदरता नहीं संजोते.
“हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है।”
बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है,
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले।
-
यदि हर छोटा फूल गुलाब बनना चाहेगा,
तो वसंत अपनी ख़ूबसूरती खो देगा.
#6 - फूलों पर कविता
“हम एक फुल से यह सिख सकते हैं
की कैसे हम अपने आप को निछावर करके और
बिना स्वार्थ के दुसरों की खुशियों को और भी बड़ा सकते हैं।”
-
अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है,
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है.
-
प्रकृति की सबसे निष्पक्ष वस्तु फूल है,
जिसकी जड़ें अब भी पृथ्वी और खाद में हैं.
“माफ़ी वो खुशबू है जो एक फुल उन्ही हाथों में
छोड़ जाता है जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं।”
-
वो फूल नही, फूलों की टोकरी थी,
वो सचमुच कमाल की छोकरी थी.
#7 - Flower Quotes in Hindi For Instagram
रेगिस्तान में खिलने वाला फूल दुनिया को
यह साबित कर देता है कि विपत्ति,
चाहे कितनी भी बड़ी हो,
उसे पराजित किया जा सकता है.
-
“फुल यूँ ही नहीं खिलते “बीज”
को दफ़न होना पड़ता है।”
-
न किसी के दिल की हूँ आरजू,
न किसी नजर की हूँ जुस्तजू,
मैं वो फूल हूँ जो उदास हैं
न बहार आये तो क्या करूँ।
फूल इस बात की चिंता नहीं करते कि वे कैसे खिलेंगे.
वे बस खुलकर प्रकाश की ओर मुड़ते हैं
और यही उन्हें सुंदर बना देता है.
-
“पृथ्वी फूलों में हंसती है।”
#8 - Rose Flower Quotes in Hindi
दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है,
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है.
-
जंगली फूलों की तरह; आपको ख़ुद को
उन सभी जगहों पर बढ़ने देना है,
जहाँ लोगों ने सोचा था कि आप कभी नहीं बढ़ पाएंगे.
-
“आपको गुलाब देने वाले हाथों में
हमेशा थोड़ी सी खुशबु रह जाती है।”
आप आए तो बहारों ने लुटाई खुश्बू,
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुश्बू।
-
बिना धूप के कोई फूल खिल नहीं सकता
और बिना प्रेम के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता.
#9 - Flower Motivational Quotes in Hindi
“अपनी जड़ों की गहराइयों में
सभी फूल प्रकाश रखते हैं।”
-
कागज का फूल भी महकता है,
जब कोई मोहब्बत से दे जाता है.
-
जब फूल खिलता है,
तो मधुमक्खियां बिन बुलाए आ जाती हैं.
“अकेले फूल को कई काँटों से
इर्ष्या करने की ज़रुरत नहीं होती।”
-
कोई काँटा चुभा नहीं होता,
दिल अगर फूल-सा नहीं होता।
#10 - Yellow Flower Quotes in Hindi
थामी हुई खुशी बीज है;
बांटी गई ख़ुशी फूल है.
-
“पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है
जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं।”
-
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं
सबसे भीनी ख़ुशबू वाला
फूल शर्मीला और नम्र होता है.
-
“आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है
जो बिना फूलों के शहद बनाती है।”
Related Posts :
Thanks For Reading फूलों पर अनमोल वचन | 199+ Flower Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment