बचपन पर अनमोल वचन | 251+ Bachpan Quotes in Hindi 2023
Latest Bachpan Quotes in Hindi. Read Best Missing Bachpan Quotes in Hindi, Bachpan Funny Quotes in Hindi, Bachpan Caption For Instagram, Childhood Quotes in Hindi, बचपन स्कूल शायरी, गांव की बचपन की यादें, Bachpan Quotes in Hindi Gulzar, Bachpan Quotes in Hindi With Images, Bachpan Quotes in Hindi For Whatsapp And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Bachpan Quotes in Hindi
वो पुरानी साईकिल ,,वो पुराने दोस्त जब भी मिलते है,,
वो मेरे गांव वाला पुराना बचपन फिर नया हो जाता है..
नींद तो बचपन में आती थी,,
अब तो बस थक कर सो जाते है..
मेरा बचपन भी साथ ले आया ,,
गाँव से जब भी आ गया कोई..
बचपन को कैद किया
उम्मीदों के पिंजरों मे,,
एक दिन उड़ने लायक कोई परिंदा नही बचेगा..
हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह अन्दाज़ से,,
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों मे..
#2 - Missing Bachpan Quotes in Hindi
कोई तो रुबरु करवाओ,,
बेखोफ़ हुए बचपन से,,,
मेरा फिर से बेवजह
मुस्कुराने का मन है..
वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे..
ना फ़िक्र कोई,ना दर्द कोई..
बस खेलो, खाओ, सो जाओ..
बस इसके सिवा कुछ याद नही..
कुछ यूं कमाल दिखा दे,, ऐ जिंदगी !
वो बचपन ओर बचपन के दोस्तो
से मिला दे ऐ जिंदगी..
तभी तो याद है हमे
हर वक़्त बस बचपन का अंदाज
आज भी याद आता है..
बचपन का वो खिलखिलाना
दोस्तों से लड़ना, रूठना, मनाना..
गुम सा गया है अब कही बचपन,,
जो कभी सुकून दिया करता था..
#3 - Bachpan Funny Quotes in Hindi
रोने की वजह ना थी,
ना हँसने का बहाना था,,क्युँ हो गऐे हम इतने बडे.
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था..
याद आता है वो बीता बचपन,,
जब खुशियाँ छोटी होती थी,,
बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना
तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था..
जैसे बिन किनारे की कश्ती,,
वैसे ही हमारे बचपन की मस्ती..
कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन,
वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी..
मोहल्ले में अब रहता है
पानी भी हरदम उदास,,
सुना है पानी में नाव चलाने
वाले बच्चे अब बड़े हो गए..
#4 - Bachpan Caption For Instagram
कुछ ज़्यादा नहीं बदला बचपन से अब तक,,
बस अब वो बचपन की जिंद समझौते में बदल रहीं है..
-
भूक चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे,,
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे..
बचपन में कितने रईस थे हम,,
ख्वाहिशें थी छोटी-छोटी,,
बस हंसना और हंसाना,,
कितना बेपरवाह था वो बचपन..
ऐ जिंदगी तू ले चल मुझे,
बचपन के उस गलियारे मे,,
जहाँ मिलती थी हमें खुशियाँ,,
गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह रचाने मे..
अब तक हमारी उम्र का बचपन नही गया,,
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए..
#5 - Childhood Quotes in Hindi
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,,
तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे,,
अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता,,
और बचपन में जी भरकर रोया करते थे..
-
पुरानी अलमारी से देख मुझे खूब मुस्कुराता है,,
ये बचपन वाला खिलौना मुझें बहुत सताता है..
वो बचपन की अमीरी ना जाने कहां खो गई ,,
जब पानी मे हमारे भी जहाज चला करते थे ..
बचपन से जवानी के सफर मे,,
कुछ ऐसी सीढ़ियाँ चढ़ते है,,
तब रोते-रोते हँस पड़ते थे,,
अब हँसते-हँसते रो पड़ते है..
-
वो क्या दिन थे,,
मम्मी की गोद और पापा के कंधे,,
ना पैसे की सोच और ना लाइफ के फंडे,
ना कल की चिंता और ना फ्यूचर के सपने,
अब कल की फिकर और अधूरे सपने,
मुड़ कर देखा तो बहुत दूर हैं अपने,
मंजिलों को ढूंडते हम कहॉं खो गए,
ना जाने क्यूँ हम इतने बड़े हो गए..
#6 - बचपन स्कूल शायरी
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपना,,
जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए..
-
उम्र के साथ ज्यादा कुछ नहीं बदलता,,
बस बचपन की ज़िद्द,,
समझौतों में बदल जाती है..
-
हंसने की भी,, वजह ढूँढनी पड़ती है अब,,
शायद मेरा बचपन, खत्म होने को है..
बचपन मे तो शामें भी हुआ करती थी,,
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है..
-
बचपन मै यारों की यारी ने,,
एक तोफ़ा भी क्या खूब दिया,,
उनकी बातों के चक्कर में पड़,,
माँ बाप से भी कूट लिया..
#7 - गांव की बचपन की यादें
बचपन से हर शख्स याद करना सिखाता रहा,,, भूलते कैसे है ?
बताया नही किसी ने..
-
जिंदगी फिर कभी ना मुस्कुराई बचपन की तरह,,
मैंने मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी लेकर देखे..
-
बचपन की यादे मिटाकर बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया,,
हालात ही कुछ ऐसे हुए की बच्चे से बड़ा बना दिया..
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी ,,
जवानी का लालच दे कर ,,बचपन ले गया..
-
भगवान अब के जो मेरी कहानी लिखना,,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना..
#8 - Bachpan Quotes in Hindi Gulzar
कौन कहता है कि मैं जिंदा नही,,
बस बचपन ही तो गया है बचपना नही..
-
कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन,,
वो कागज की कश्ती ,वो बारिश का पानी..
-
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,,
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते है..
वो शरारत,वो मस्ती का दौर था,,
वो बचपन का मज़ा ही कुछ और था..
-
आजकल आम भी पेड़ से खुद गिरके टूट जाया करते है,,
छुप-छुप के इन्हे तोड़ने वाला अब बचपन नही रहा..
#9 - Bachpan Quotes in Hindi With Images
रोने की वजह भी ना थी, ना हंसने का बहाना था,,
क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था..
-
भटक जाता हूँ अक्सर खुद ही खुद मे,,
खोजने वो बचपन जो कहीं खो गया है..
-
चलो के आज बचपन का कोई खेल खेले,,
बडी मुद्दत हुई बेवजह हँसकर नही देखा..
आशियाने जलाये जाते है जब तन्हाई की आग से,
तो बचपन के घरौंदो की वो मिट्टी याद आती है ,,
याद होती जाती है जवां बारिश के मौसम में तो,
बचपन की वो कागज की नाव याद आती है..
-
किसने कहा नही आती वो बचपन वाली बारिश,,,
तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनाना कागज़ की..
#10 - Bachpan Quotes in Hindi For Whatsapp
हँसते खेलते गुज़र जाये वैसी शाम नही आती,,
होंठो पे अब बचपन वाली मुस्कान नही आती..
-
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन,,
सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी..
-
काग़ज़ की कश्ती थी, पानी का किनारा था..
खेलने की मस्ती थी, ये दिल अवारा था..
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल मे,,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था..
अपना बचपन भी बड़ा कमाल का हुआ करता था,,
ना कल की फ़िक्र ,ना आज का ठिकाना हुआ करता था..
-
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त,,
बचपन वाला इतवार अब नही आता..
Related Posts :
Thanks For Reading बचपन पर अनमोल वचन | 251+ Bachpan Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment