रिटायरमेंट पर अनमोल विचार | 299+ Retirement Quotes in Hindi 2023
Latest Retirement Quotes in Hindi. Read Best Shayari For Retirement in Hindi, Retirement Wishes in Hindi, टीचर रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी, सेवानिवृत्ति पर दो शब्द, रिटायरमेंट विशेस फॉर फ़ादर इन हिंदी, पापा के रिटायरमेंट पर कविता, Retirement Quotes in Hindi For Teachers, Retirement Quotes in Hindi For Seniors, Inspirational Retirement Farewell Quotes in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Retirement Quotes in Hindi
टीचर जी हमारे आँगन को
छोड़कर जा रहे हो आप
जीवन में सदा खुश रहो
यही है हमारी प्रभू से आस
अपनी खुशबू से महकातो रहो
सबकी बगिया को आप।
हमारे निराश हारे मन में
आत्मविश्वास जगा दिया
मंजिल तक पहुंचाने का
रास्ता हमें दिखा दिया।
अपनी अनमोल शिक्षा को
खेल खेल से हमें सिखाया।
संस्कारों का पाठ पढ़ाया।
सही गलत का ज्ञान कराया।
हम सब बच्चे थे नादान
पढ़ने में नहीं था ध्यान
हमारी भूलो को माफ करके
दे दिया विद्या का ज्ञान।
हमारे विद्यालय के आँगन में
खिलता हुआ गुलाब हो आप
हमारे अंधियारे जीवन में
ज्ञान का दीपक हो आप।
#2 - Shayari For Retirement in Hindi
हमारी हर परेशानी को समझा अपना,
पूरी शिद्दत के साथ पूरा कराया हर सपना,
रिटायरमेंट की बधाई हो पापा,
आपको आपकी तरह ही मुझे भी,
किसी काम में कभी ना थमना।
तेरी मंजिल तेरा हौसला आजमाएगी
तेरे सपनो को तेरी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुझे चलना सिखाएगी।
आप जैसा बड़प्पन किसी और में नहीं
आप बातो जैसा भोलापन किसी और में नहीं
आपको आज हम विदा कर रहे हैं मगर
आपके काम जैसे ईमानदारी किसी और में नहीं
विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।
भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।
#3 - Retirement Wishes in Hindi
मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है
इसको ख़ुशी से निभाते रहो
कब किससे दिल मिल जाए
राहों में दोस्त बनाते रहो
उस गली ने सुन के सब्र किया,
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं
कुछ लोग इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी खूब नज़र आते हैं
मिलते तो हैं पल भर के लिए,
मगर दिल में हमेसा के लिए उतर जाते हैं।
आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।
विदाई का है दिन, माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी, हरेक अभिलाषा।।
#4 - टीचर रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।
-
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।।
विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।
अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई।।
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।।
#5 - सेवानिवृत्ति पर दो शब्द
तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।।
-
हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए।।
उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं।।
रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है।।
-
विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।
#6 - रिटायरमेंट विशेस फॉर फ़ादर इन हिंदी
अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो।।
-
नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं
और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।
-
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।।
ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है
और आपको इसके अगले दिन नहीं करना पड़े।
-
चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है।।
#7 - पापा के रिटायरमेंट पर कविता
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
-
आप जितना कठिन काम करते हैं,
उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।।
-
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं
भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों।
आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो।
हैप्पी रिटायरमेंट।
-
कुछ लोग अपने रिटायरमेंट को मृत्यु जैसा मानते हैं।
#8 - Retirement Quotes in Hindi For Teachers
इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।
-
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला।।
-
विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की
हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।
कई लोग रिटायरमेंट के बाद अपना सारा समय अपने बच्चों के साथ गुजारना पसंद करते हैं।
-
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई।।
#9 - Retirement Quotes in Hindi For Seniors
सेवानिवृत्ति का मतलब आपके सक्रिय जीवन का अंत नहीं है,
बल्कि आप वह सभी चीजें कर सकते हैं,
जो आप करना चाहते हैं।।
-
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा-हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा-हाफ़िज़।।
-
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।
थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
-
यादों की लड़ी सी है छाई
आज विदाई की घड़ी है आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।
#10 - Inspirational Retirement Farewell Quotes in Hindi
एक रिटायर्ड पति,
हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब होती है।।
-
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।।
-
ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।।
आपके साथ.. कुछ लम्हे…
कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।।
-
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।।
Related Posts :
Thanks For Reading रिटायरमेंट पर अनमोल विचार | 299+ Retirement Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment