मृत्यु पर विचार | 251+ Death Maut Quotes in Hindi 2023
Latest Death Maut Quotes in Hindi. Read Best मृत्यु कोट्स हिंदी में, Sad Death Quotes in Hindi, Love Death Quotes in Hindi, Shayari On Someone Death in Hindi, Death Status in Hindi, Rip Status in Hindi, Friend Death Quotes in Hindi, Best Friend Death Status in Hindi, Death Maut Quotes in Hindi With Images And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Death Maut Quotes in Hindi
मुझे रुला कर सोना तो तुम्हारी आदत बन गई है…
अगर मेरी आंखे ना खुली तो बहुत तड़पोगे !!
एक दिन हम कुछ इस तरह सोएंगे,
की लोग हमे उठाने के लिए रोएंगे !!
मंजिल तो तेरी यही थी बस,
ज़िन्दगी गुज़र गई तेरी यहां आते आते…
क्या मिला तुझे इन दुनिया वालों से ?
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते !!
पहले ज़िन्दगी छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत का फायदा उठती है…
मेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने आती है !!
कुछ सुकून तो है मेरी ज़िन्दगी में की…
मौत ने तो जरूर आना है,
इंसान तो पहले से हीं मरा हुआ है अंदर से…
मौत तो बस एक बहाना है !!
#2 - मृत्यु कोट्स हिंदी में
नादान ज़िन्दगी धीमे चल जरा…
कुछ वक़्त अपनों के पास ठहर जाऊं,
आखिरी मुकाम मौत हीं है…
जरा चैन की सांस तो ले पाऊँ !!
मौत के इस दौर में..
हम तेरे साथ जीना चाहते है !!
अब तो मौत भी नहीं आती हमे,
शायद वो तेरी दुआ झूठी ही सही…
पर क़ुबूल हो गई !!
आग ले आए हो क्या ? मुझे जलाना भी तो है..
फिर घर चले जाना, मुझे जाना भी तो है !!
मौत का कुछ पता नहीं..
इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता फिर याद करो…
और हम ना रहे !!
#3 - Sad Death Quotes in Hindi
मौत की आरज़ू में दीवाने,
उम्र भर ज़िन्दगी से लड़ते हैं !!
मेरे चेहरे से कफ़न हटा कर…
जरा दीदार तो कर लो,
ऐ बेवफा, बंद हो गई है वो आंखे…
जिन्हे तुम रुलाया करते थे !!
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से
उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है
जियो ऐसे जैसे कल मरना हो
सीखो ऐसे जैसे हमेशा जीना हो
मृत्यु से हमें इतना सरोकार नहीं
क्योकि जब-तक हम जीवित हैं मृत्यु नहीं है
और मृत्यु आने पर हम होते ही नहीं
#4 - Love Death Quotes in Hindi
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में
ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है
-
ज़िंदगी बैठी थी अपने हुस्न पे फूली हुई
मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया
बादे-फना फिजूल है नामोनिशां की फिक्र
जब हम नहीं रहे तो रहेगा मजार क्या?
बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे
जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है
ऐ मौत तुझे एक दिन आना है भले
आ जाती शबे फुरकत में तो अहसां होता
#5 - Shayari On Someone Death in Hindi
दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है
ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया
-
जब काम न आई किसी वैद, हकीम की दवा,
तब मेरे जख्मों को जिसने भरा वो थी मां की दुआ
मुझे छांव में रख कर, खुद धूप में जलती थी,
मेरी मां मुझे चप्पल पहना कर, खुद नंगे पैर चलती थी
कभी बहन, कभी दोस्त, तो कभी पिता का फर्ज निभाती है,
वो मेरी मां है, जो तारों के बीच चांद की तरह जगमगाती है
-
मां की हंसी मेरे जीवन को महकाती है,
उसके होने से ये जिंदगी चहचहाती है
हो दूर चाहे जितना भी वो अपने बच्चे से,
मां की हर दुआ हर बार रंग लाती है
#6 - Death Status in Hindi
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,
आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है
-
इन आंसूयों को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते है
सीने में सुलग रहे है अंगारों जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते है
-
उनके निधन से गहर दुख हुआ,
यह हम सभी के लिए एक अपुराणीय क्षति है
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और
परिजनो को बल प्रदान करें।
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा .
-
ज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
#7 - Rip Status in Hindi
जीवन कि यह एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है
-
ज़िन्दगी भले परेशानियों के कारण टल जाए
मौत किसी वजह से नहीं टलती
-
हर एक दिन आपको आपकी मौत के क़रीब ले जाता है
इंसान का शरीर नश्वर है परन्तु आत्मा अमर है
-
हर चीज़ जो इस धरती पर उपस्तिथ है
उसका अंत उसके जन्म से पहले ही निश्चित हो जाता है
#8 - Friend Death Quotes in Hindi
ये जीवन ज़िन्दगी और मौत के बीच का एक खूबसूरत सफर है
-
दादाजी होते तो मुझे ख़ूब कहानियाँ सुनाते
हम दोनों कागज़ की पानी में कश्तियाँ चलाते
कहीं से गर लौट आते मेरे दादा जी, तो हम
उन्हें उनकी दी हुई सारी निशानियाँ दिखाते
-
आपकी हर याद बहुत सताती है मुझे
उन की हर आहट पास बुलाती है मुझे
मम्मा पापा तो बहुत प्यार करते हैं मगर
दादाजी के प्यार की कमी खलती है मुझे
दादा जी क्यों तुम इतने दूर चले गए
पोते का अपने क्यों हाथ छोड़ चले गए
आप कहते थे आपकी आंखों का नूर हूँ
क्यों आँखों का फिर छोड़ नूर चले गए
-
मेरे लिए दादाजी दादागिरी पर उतर आते थे
गलती पर भी मेरी तरफदारी पर उतर आते थे
दादा के साथ गुज़रा वक्त याद बहुत आता है
वो मेरी ज़िद के लिए ख़रीदारी पर उतर आते थे
#9 - Best Friend Death Status in Hindi
याद बहुत आता है मुझे बचपन का ज़माना
दादा जी का मुझ को वो रोते-रोते हँसाना
मालूम है चले गए हो बहुत दूर लेकिन दादा जी
हक़ीक़त में ना सही सपनों में तो चले आना
-
ये जीवन ज़िन्दगी और मौत के बीच का एक खूबसूरत सफर है
-
ज़िन्दगी तो एक ख़्वाब है
इसकी असल हकीकत तो मृत्यु है
अधिकतर लोग जितना वे सोचते हैं
उससे पहले ही मर जाते हैं
वास्तव में ऐसा ही है
-
जियो ऐसे जैसे कल मरना हो
सीखो ऐसे जैसे हमेशा जीना हो
#10 - Death Maut Quotes in Hindi With Images
अपने आप को मारने के झंझट में न पड़ें
क्योंकि आदमी जब तक अपने आप को मारता है
तब तक बहुत देर हो चुकी होती है
-
जिस तरह से अमीर सब बनना चाहते हैं लेकिन
रिस्क कोई नहीं उठाना चाहता
उसी तरह स्वर्ग सभी जाना चाहते हैं लेकिन
मरना कोई नहीं चाहता
-
मौत तो बस एक शुरुआत है
मौत का कोई वक़्त तय नही होता है इसलिए
इसके आने से पहले अपनी ज़िन्दगी को भरपूर जियें
-
हर मसले का हल है सिवाय मौत के
Related Posts :
Thanks For Reading मृत्यु पर विचार | 251+ Death Maut Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment