199+ Thank You Dhanyawad Quotes in Hindi 2023
Latest Thank You Dhanyawad Quotes in Hindi. Read Best धन्यवाद पर बेहतरीन कोट्स, 2 Line Thank You Shayari in Hindi, Dhanyawad Status in Hindi, Thanks Shayari in Hindi, धन्यवाद के लिए कविता, वोट ऑफ थैंक्स शायरी इन हिंदी, थैंक्सगिविंग कोट्स इन हिंदी, साधुवाद शायरी, Dhanyawad Quotes in Hindi For Birthday Wishes And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Thank You Dhanyawad Quotes in Hindi
दिल ने फिर याद किया और यही फ़रियाद किया…
और कहा शुक्रिया –
शुक्रिया याद जो तूने दिल से किया।
मेरे जन्मदिन पर इतना प्यारा सा
संदेश भेजने पर आपका शुक्रिया।
मुझे तो यही लगता था, की तुम भूल गये मुझे लेकिन
तुम्हारे सन्देश ने ये बता दिया किअब भी तुम्हारे सबसे पास हूँ
मैं भले ही तुमसे कोसो दूर सही लेकिन दिल से खास हूँ मैं. धन्यवाद्
दोस्तों, आपके इस प्यार भरे #Wishes का मैं
क्या जवाब दू…
बस यही कहुगा दिल से धन्यवाद आपका।
आज के दिन मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं
भेजने के लिए मैं आप सभी
का हृदय से धन्यवाद करता हूं!
#2 - धन्यवाद पर बेहतरीन कोट्स
हर एक मुस्कुराहट के लिए और जिन्दगी में बितायें
हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने आप को धन्यवाद जरूर दे,
क्योकि हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी
सोच पर निर्भर करती हैं कि आप कैसा सोचते हैं.
प्रेम से बात करने वाला या प्रेम देने
वाला हमेशा धन्यवाद का पात्र होता हैं.
मेरे जन्मदिन के लिए सबसे बड़ा आश्चर्य यह था
कि मैंने फेसबुक खोला तो मुझे प्यार करने
वाले सभी लोगों से मुझे ढेर सारी शुभकामनाएँ मिलीं।
आप सभी को धन्यवाद।
मेरे दोस्तों को नमस्कार,
मैं बस कुछ शब्द कहना चाहता था,
आज मेरे जन्मदिन और
जीवन को खास बनाने के लिए धन्यवाद।
मैं अपने जीवन में मुझे मिले ऐसे महान मित्रों
और एक महान परिवार के लिए धन्य हूं।
#3 - 2 Line Thank You Shayari in Hindi
गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने के बाद जब वो
THANKS कहती हैं, तो कसम से जख्म
पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं.
आपके इस प्यार का शुक्रिया।
आज मेरा जन्मदिन शानदार रहा! मैं
आपको जन्मदिन की शुभकामना देने
के लिए फिर से धन्यवाद देना करता हूं।
पहले मैं अपने जीवन के लिए भगवान
का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं!
इसके साथ ही सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद
जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
जन्मदिन के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई
ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई
सारे शिकवे दूर हो गये, खुशियों की सौगात जो मिली.
#4 - Dhanyawad Status in Hindi
वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं था
और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को
सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया.
जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद.
-
सच हीं कहा है किसी ने,
दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते
अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते
मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों, कार्डों,
उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ।
इतनी प्यारी शुभकामना भेजने के लिए
में सदा आपका आभारी रहूँगा।
मुझे देखने आए हर किसी को धन्यवाद और
वाकई मेरा जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।
#5 - Thanks Shayari in Hindi
आपके साथ जन्मदिन मनाना
हमेशा याद रहेगा मुझे
शख्स और भी आयेंगे जिंदगी में
लेकिन आप हमेशा याद रहेंगे मुझे.
-
आपकी शुभकामना ने दिल को छू लिया
इस दिन को खुशियों और खुमार से भर दिया
आप नहीं आये मेरे
जन्मदिन में तो क्या हुआ
आपकी शुभकामनाएँ तो आई
मैं आपका शुक्रगुजार हूँ कि आपने
इतना सोचा और मुझे इतना खूबसूरत पैगाम भेजा।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।
-
आपने बनाया हैं मुझे इस योग्य कि प्राप्त करूँ
मैं अपना लक्ष्य दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे की मैं हारा!!
#6 - धन्यवाद के लिए कविता
मेरा जन्मदिन आपके संदेश के साथ बहुत अधिक विशेष था,
मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि लंबे
समय तक हमें देखे बिना भी हमारा संबंध इतना अच्छा है।
मैं आपको दोबारा शुभकामनाएं देता हूं, जैसा कि आप मेरे लिए चाहते हैं,
-
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में ऐसे
गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ जमीन से आसमान
तक पहुँचाने का रखते हैं जो हुनर ऐसे शिक्षकों को
दिल से सलाम करता हूँ!!!
-
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
किताबो के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!!!
-
आपके कॉल से दिन की शुरुआत,
क्या हो सकती है इससे अच्छी बात
बधाइयों के लिए शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया.
#7 - वोट ऑफ थैंक्स शायरी इन हिंदी
मेरे साथ एक अच्छा दिन बिताने के लिए
आपका धन्यवाद आशा करती हूँ की कल भी
ऐसा ही दिन हो मैं आपको बहुत याद करती हूँ!!!
-
तुम हर तरह से मेरे लिए खास हो
शुक्रिया वो बनाने के लिए जो तुम हो!!!
-
मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया…
धन्यवाद
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो
बातें पूरी हो जाती हैं तुममें, तुमसे,
तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती हैं!!!
-
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
#8 - थैंक्सगिविंग कोट्स इन हिंदी
दिल में गुस्सा होने पर भी चेहरे पर रखते हैं हँसी
बड़ी खुशनसीब हूँ
मैं जो आपके प्यार के जाल में फंसी!!!
-
मैं तो कांच का टुकड़ा था
तुमने ही हीरा बनाया
कैसे शुक्रिया अदा करू
तूने जो जीना सीखा दिया!!!
-
तुम मेरे हर सवाल का जवाब हो
तुम मेरी हर समस्या का समाधान
हो तेरी तारीफ में बस यही कहूँ तुम
मेरे दिल की जान हो!!!
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता
-
अपने ही अपनों से करते हैं अपनेपन की
अभिलाषा शुक्रिया उन अपनों को जिसने
बदल रखी हैं अपनेपन की परिभाषा!!!
#9 - साधुवाद शायरी
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ,
उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते
ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती
जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.
-
तुम ही तो थे जिसने थामा था मेरा हाथ
दूर थे जब सभी तब दिया था मेरा साथ
साथ हैं आज भी जैसे चाँद और रात अंधेरो
में भी अब डरने की क्या बात!!!
-
हर एक मुस्कुराहट के लिए और जिन्दगी में
बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने आप
को धन्यवाद जरूर दे, क्योकि हर ख़ुशी और
हर मुस्कुराहट आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
कि आप कैसा सोचते हैं.
इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा
आप कैसे हो यह सवाल हमारा याद करते
रहेंगे यह वादा हमारा फ़िलहाल कबूल करे
यह Thank You हमारा!!!
-
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान कामेरी तो
ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर
मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता….
शुक्रिया
#10 - Dhanyawad Quotes in Hindi For Birthday Wishes
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ
आप भूल भी जाओं तो मैं हर पल याद करूँ
खुदा ने बस इतना सिखाया जैन मुझे कि खुद
से पहले आपके लिए दुआ करूँ!!!
-
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ उस खुदा का
अल्फाज नहीं मिलते जिंदगी इतनी खुबसूरत
ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते!!!
-
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा
खुशियों से भरे हो तेरे रास्ते हँसी तेरे
चेहरे पे रहे इस तरह खुशबू फूल के
साथ रहे जिस तरह!!!
ह्रदय से कहा गया “धन्यवाद”
आपकी उदारता को दर्शाता हैं.
-
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
Related Posts :
Thanks For Reading 199+ Thank You Dhanyawad Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment