251+ Sanskar Quotes Suvichar in Hindi 2023
Latest Sanskar Quotes Suvichar in Hindi. Read Best संस्कार Quotes in Hindi, संस्कार शायरी in Hindi, Sanskar की कीमत Status, संस्कार Quotes in Marathi, माँ-बाप के संस्कार स्टेटस, महापुरुषों का संस्कार पर अनमोल विचार, संस्कार सुविचार स्टेटस, शिक्षा और संस्कार पर शायरी, संस्कारी शायरी इन हिंदी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Sanskar Quotes Suvichar in Hindi
परिश्रम से सब कुछ पाया जाता है,
संस्कार उन्हें सम्भाल कर रखना सिखाता है.
संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती,
और दोस्तों से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.
अगर कोई आपसे बुरा व्यवहार करता है,
तो आपके संस्कार उससे बुरा व्यवहार करने से रोकते है.
अशिक्षा से जीवन में अन्धकार दिखता है,
विचारों में इंसान का संस्कार दिखता है.
जो बच्चों को सिर्फ पैसा कमाना सिखाते है,
वही माँ-बाप बुढ़ापा अकेलेपन में बिताते है.
#2 - संस्कार Quotes in Hindi
जिनके संस्कार अच्छे होते है,
वो किसी का दिल नही दुखाते है,
चाहे प्यार में हो या मजाक में हो.
सन्तान न हो तो पूरे जीवन में सिर्फ एक दुःख होता है,
संतान संस्कारविहीन हो तो पूरा जीवन ही दुःख होता है.
जिसके हृदय में अहंकार होता है,
वहाँ मृत पड़ा संस्कार होता है.
उपहार न पाने वाला बच्चा कुछ दिन रोयेगा,
संस्कार न पाने वाला बच्चा जीवन भर रोयेगा.
संस्कार ही मेरे तरक्की का भेद है,
तुम्हारा व्यवहार देखकर मुझे खेद है.
#3 - संस्कार शायरी in Hindi
लड़कियों को ऐसे संस्कार छोड़ देने चाहिए,
तो उन्हें शिक्षा लेने से रोकते हो
और जो उन्हें सम्मान न देते हो.
अगर लड़की सुंदर हो और हो संस्कारी,
तो शादी करने के लिए बढ़ जाती है बेकरारी.
जींस पहनकर भी अपने संस्कार निभा लेती हूँ,
बड़ों के सम्मान में अपने सिर को झुका लेती हूँ.
लड़कियाँ हर बत्तमीजी का जवाब दे सकती है,
लेकिन संस्कार नाम की भी कोई चीज होती है.
जानता हूँ उसने मेरा बड़ा दिल दुःखाया है,
लेकिन माफ़ करना मेरी “माँ” ने सिखाया है.
#4 - Sanskar की कीमत Status
संस्कार से भी सफलता पाई जाती है,
नम्रता से भी लोगो की औकात बताई जाती है.
-
संस्कार से रिश्तें जुड़ते है,
अहंकार से रिश्ते टूटते है.
जिनका संस्कार अच्छा होता है,
उनका प्यार भी सच्चा होता है.
संस्कारों को बचपन में ही सीखा है,
संस्कार के आगे हर चमक फीका है.
जीवन में धन तो धूल है,
संस्कार ही जिन्दगी का मूल है.
#5 - संस्कार Quotes in Marathi
संस्कार को माँ के पैरों में जन्नत नजर आता है,
संस्कारविहीन को पत्नी के पैरों में जन्नत नजर आता है.
-
गाड़ी का ब्रेक जिस प्रकार से दुर्घटना को रोकता है,
ठीक उसी प्रकार संस्कार इन्सान के पतन को रोकता है.
संस्कार ही वाणी में विनम्रता लाता है,
संस्कार ही माँ-बाप के सेवा करना सिखाता है.
इज्जत किया करता हूँ मैं बहनों की,
फर्क नही देखता अपनी है या गैरों की.
-
हैरान हूँ देखकर लोगो के अनोखे संस्कार,
रोज मंदिर में पूजा करे, माँ-बाप का करे तिरस्कार.
#6 - माँ-बाप के संस्कार स्टेटस
संस्कार का कोई स्वरूप नही होता है,
लेकिन जिसके पास होता है वो प्यारा लगता है.
-
प्रकृति (ईश्वर) के द्वारा बनाई
हर जीव, जन्तु, पेड़, पौधे,
पहाड़, नदिया, झरने इनका
सम्मान करना भी संस्कार है.
-
जिस देश के नागरिक के संस्कार अच्छे होते है,
वहाँ के संस्कृति की चर्चा हर देश में होती है.
इंसान के व्यवहार और विनम्रता
उसके संस्कार को बता देते है.
-
आजाद रखो विचार,
पर साथ रखो संस्कार.
#7 - महापुरुषों का संस्कार पर अनमोल विचार
कोई कुपोषित है आहार की कमी से,
कोई कुपोषित है संस्कार की कमी से.
-
पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से,
और जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से.
-
यह संस्कार का ही फल होता है,
कि पुत्र श्रवण बन माँ-बाप को ढ़ोता है.
बोली बता देती है व्यवहार कैसा है,
संस्कार बता देता है परिवार कैसा है.
-
रिश्ते खून के नहीं होते विश्वास के होते हैं
अगर विश्वास हो तो पराये भी अपने हो जाते हैं
और अगर विश्वास ना हो तो अपने भी पराए हो जाते हैं
#8 - संस्कार सुविचार स्टेटस
सबको गिला है बहुत कम मिला है
जरा सोचिए जितना आपको मिला है
उतना कितनों को मिला है
-
उस शिक्षा का कोई मतलब नही है,
जो इंसानियत न सिखाती हो
-
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है तो ,
भर कर बाहर आती है !
जीवन का भी यही गणित है
जो झुकता है वह प्राप्त करता है
संस्कार ही अपराध खत्म कर सकते हैं, सरकार नहीं …
और ये किसी दुकान में नहीं परिवार के बुजुर्गों से ही मिलते हैं
-
मेहनत करे तो धन बने ..
सब्र करे तो काम .. !!
मीठा बोले तो पहचान बने ..
और इज़्ज़त करे तो नाम ..
#9 - शिक्षा और संस्कार पर शायरी
रिश्ता चाहे कोई भी हो
मन से होना चाहिए,
मतलब से नहीं।
-
दुनिया की कोई भी चीज इतनी जल्दी नहीं बदलती
जितनी जल्दी इंसान की नीयत और नज़रे बदलती है
-
संस्कार चुप रख लेते हैं हमें
वरना लोगों को उनकी भाषा में जवाब देना हम भी जानते हैं
किसी की संगत से आपके विचार शुद्ध होने लगे,
तो समझ लेना वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है
-
नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती
कभी धोखा नहीं देती
#10 - संस्कारी शायरी इन हिंदी
मेरी माँ ने मुझे
सबकी इज्जत करना
सिखाया है…
किसी की इज्ज़त उछालना नहीं..
-
संबंध तो श्री कृष्ण और सुदामा जैसा होना चाहिए
एक जो कुछ मांगता नहीं
और एक जो सब कुछ देकर भी कुछ जताता नहीं
-
पहनावे से किसी के
संस्कारों
को मत आकिए जनाब,
कोई जीन्स पहनकर
भी जिंदगी भर माता-पिता
की सेवा कर सकती है,
और कोई चूंघट
निकालकर भी
रोज गाली दे सकती है..
जिन्दगी में सब कुछ दुबारा मिल सकता है
लेकिन वक्त के साथ खोया हुआ
रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता
-
ना किसी का पैसा
ना किसी की जान चाहिए..
जो मुझे समझ सके,
बस ऐसा एक इंसान चाहिए
Related Posts :
Thanks For Reading 251+ Sanskar Quotes Suvichar in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment