251+ Sad Shayari Status Quotes in Hindi For Girlfriend 2023
Latest Sad Shayari in Hindi For Girlfriend - Read Best सैड शायरी इन हिंदी फॉर लाइफ, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई Sad, सैड शायरी इन हिंदी फॉर लव बेवफा, सैड शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी, सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई, सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, Heart Touching Sad Status In Hindi, Sad Status For Facebook In Hindi, Emotional Breakup Sad Status In Hindi And Share on WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Sad Shayari in Hindi For Girlfriend
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।
कोई रोग होता तो इलाज भी करबा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही.
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
#2 - सैड शायरी इन हिंदी फॉर लाइफ
याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली..!!
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं,
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं..!!
जब लोग बदल सकते हैं,
तो किस्मत क्या चीज है..!!
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं?
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..!!
स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे “माँ”,
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं..!!
#3 - रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई Sad
चाहने से कोई चीज अपनी नहीं होती,
हर मुस्कुराहट हमेशा खुशी की नहीं होती,
अरमान की तो भूख होती है इस दिल में,
मगर कभी वक्त तो कभी किस्मत साथ नहीं होती..!!
बहुत रोऐगी तु एक दिन मेरे लिए और कहेगी,
एक पागल था जो पागल था सिर्फ मेरे लिए..!!
आज भी प्यार करते हैं तुमसे ये नहीं की कोई मिली ही नहीं,
मिली तो बहुत तेरे बाद पर तुम किसी चेहरे में दिखे ही नहीं..!!
कभी मिले फुर्सत तो जरूर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके..!!
मुझसे पहले भी था कोई उसका,
मेरे बाद भी वो किसी और का है..!!
#4 - सैड शायरी इन हिंदी फॉर लव बेवफा
तुम जाओ अपनी ख़ुशी देखो दिल का क्या है,
इसे हम मना लेंगे..!!
-
नींद से जाग कर उठ बैठता हूँ,
ख्वाब तुम्हारा मैं जब देख लेता हूँ..!!
तकलीफ ये नहीं की प्यार हो गया है,
दर्द ये है की अब भुलाया नहीं जाता..!!
सबसे अलग समझती थी,
तुमको सबसे हरामी निकले तुम..!!
सच्ची मोहब्बत थी इसलिए जाने दिया,
हवस होती तो बिस्तर पर होती..!!
#5 - सैड शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी
मालूम होने के बाद भी मुझसे तेरा हाल पूछते हैं,
जलाने के लिए मुझसे कुछ लोग ये सवाल पूछते हैं..!!
-
उसे बता देना कि मर गया वो,
जो हर रोज़ तुमपे मरता था..!!
जहाँ आपकी अहमियत न हो वहाँ जाना बंद कर दो,
चाहे वो किसी का घर हो या किसी का दिल..!!
प्यार सभी करते हैं मगर कोई दिल से करता है,
तो कोई दिमाग से करता है..!!
-
अब वो Message कभी नहीं आएगा,
जिसको देख कर Face पर Smile आ जाती थी..!!
#6 - सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई
इश्क़ में सबका हाल एक जैसा है साहब,
कोई झूठ बोलता है तो कोई सच छुपाता है..!!
-
ये मदहोशी ये तन्हाई ये ख़ामोशी का सितम,
तुमसे मिल कर जाना हम ना रहे हम..!!
-
मोहब्बत तब तक ही हसीन होती है,
जब तक साथ होती है..!!
जब जब तेरी याद आयी है,
मेरे आंसू छुपाने ये बारिश आयी है..!!
-
अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े तो,
समझ लो की वो रिश्ता कब का टूट चूका है..!!
#7 - सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
बात करने का दिल तो अभी भी बहुत करता है उनसे,
लेकिन अब और उनके बिच फासले बहुत है..!!
-
जो हमारे साथ ही रहना नहीं चाहता,
फिर क्यों हम उसके पीछे चले जाते हैं..!!
-
जिसको हमारा शोर तक सुनाई नहीं देता,
हम उसकी खामोशियाँ तक सुनना चाहते हैं..!!
मैं चुपके से टूटा था,
गिरता तो शोर हो जाता..!!
-
देख ली तेरी ईमानदारी ऐ दिल,
तू मेरा और तुझे फ़िक्र किसी और की..!!
#8 - Heart Touching Sad Status In Hindi
कुछ कह गए कुछ सह गए और कुछ कहते कहते रह गए,
मैं सही तुम गलत हो के चक्कर में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए..!!
-
हमारे दिल जिसकी चाहत हर बार करते हैं,
वही हमारे दिल के टुकड़े हज़ार करते हैं..!!
-
तुझसे दूर जा कर हमें बस ये फायदा हुआ है,
कि प्यार के साथ साथ अब दर्द भी ज्यादा हुआ है..!!
सो जाओ यारों ना करो सिफारिश उनके मिलने की,
जा चुके हैं वो दूर कहीं कर रहे हैं ख्वाहिश किसी और से जुड़ने की..!!
-
क्या खेल खेला है मेरी किस्मत ने ज़िन्दगी भर,
जो हो न सका मेरा उसे चाहा है सारी उम्र भर..!!
#9 - Sad Status For Facebook In Hindi
गुमनाम दिल की बस्ती में फिर निकल आया हूँ,
यादें शोर मचा रही थी घुमाने ले आया हूँ..!!
-
जीवन में सबसे बड़ा और मीठा शब्द विश्वास है,
पर जब वो टूट जाए हजार सच भी आपको झूठ लगेंगे..!!
-
उनसे सीखा मैंने मोहब्बत भी एक जुआ ही है,
दाव में दिल जान जो भी लगाओगे डूबना तय ही है..!!
नहीं पता तुमसे क्या रिश्ता है हमारा,
जब भी मोहब्बत का जिक्र होता है,
तब सबसे पहले आता है ख्याल तुम्हारा..!!
-
जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं..!!
#10 - Emotional Breakup Sad Status In Hindi
तेरी याद में तड़पता दिल पल में सब भूल जाता है,
क्या दर्द दिए थे तूने जब ये याद आता है..!!
-
मुझे मंजिल की कभी परवाह ही ना थी बस सफर अच्छा लगता था,
उसने मंजिल तक पहुँचने के लिए साथ का सफर ही अधूरा छोड़ दिया..!!
-
कभी कभी हम किसी के लिए उतना जरुरी भी नहीं होते,
जितना हम सोच लेते हैं..!!
मैंने सारी दुनिया को छोड़कर जिसे अपना वक्त दिया था,
आज उसके पास सिर्फ मुझे छोड़ कर सब के लिए वक़्त है..!!
-
बात करने से हर मुश्किल आसान होती है पर तुम्हे,
गलत फैमियों में रहना पसंद है इसलिए दूरियां बरक़रार रखी है..!!
Related Posts :
Thanks For Read 251+ Sad Shayari Status Quotes in Hindi For Girlfriend. Please Check New Update On DevisinhSodha.com For Get New WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Book Summaries, Funny Jokes And Lots More in Hindi And English.
No comments:
Post a Comment