299+ Sad Quotes in Life in Hindi For WhatsApp/FB 2023
Latest Sad Quotes in Life in Hindi - Read Best Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi, Love Sad Quotes In Hindi, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी विथ इमेजेज, Sad Life Quotes In Hindi English, Sad Quotes In English About Life, Sad Life Quotes In Hindi 2 Lines, Life इमोशनल स्टेटस इन हिंदी, हिन्दी में जीवन पर भावनात्मक विचारों, हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी, इमोशनल स्टेटस इन हिंदी तवो लाइन्स, इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी, भावुक शायरी इन हिंदी, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज And Share on WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Sad Quotes in Life in Hindi
दिल में कसक सी उठ रही है,
लगता है वो किसी और की हो रही है..!!
सब आते हैं मेरा हालचाल पूछने,
अगर तुम आ जाओ तो ये नौबत ही ना आए..!!
तेरे सिवा मुझे सिर्फ नींद से ही प्यार था,
कमबख्त वो भी बेवफा हो गई तेरे साथ..!!
मोहब्बत एक ऐसी गणित है जिसमें,
अगर दो में से एक भी गया तो बाकी कुछ नहीं बचता..!!
तुझे चाहा बहुत पर हक़ न जताया कभी,
खुद तो बहुत तड़पे पर तुम्हें कभी सताया नहीं..!!
#2 - Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
सिमट गया मेरा प्यार चन्द लफ़्हज़ों में,
उसने कहा प्यार तो है पर तुमसे नहीं किसी और से..!!
हम तो अपना दिल हल्का करने के लिए लिखते है,
वरना जिस पर आँसुओं का असर ना हुआ उस पर अल्फाज़ क्या असर करेंगे..!!
तुम्हारे लिए मर मिटने का इरादा था,
तुम खुद ही मिटा दोगे ये सोचा न था..!!
उस गली में अब कोई नहीं,
और हम भी चुपचाप वहाँ से गुज़र जाते हैं..!!
तू एक बार आना जरुर चाहे देर से ही सही,
क्योंकि तेरे सीने से लगे बिना मेरी जान जाएगी नहीं..!!
#3 - Love Sad Quotes In Hindi
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ..!!
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है,
फिर न जाने क्यों भूल जाते है !!
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी !!
बहुत रोई वो मुझे मोत से जगाने के लिये,
मैँ मरता ही नहीँ ,अगर वो रो लेती मुझे पाने के लिये ।
फिर किसी मोड़ पर मिल जाऊं तो मुंह फेर लेना,
पुराना इश्क़ है, फिर उभरा तो क़यामत आ जायेगी..
#4 - इमोशनल स्टेटस इन हिंदी विथ इमेजेज
जिन्हें वाकई बात करना आता है,
वो अक्सर खामोश ही रहते है।
-
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाज़े बदलने में देर कहाँ लगती है।
हर मायूस को हसाने का कारोबार है अपना,
दिलों के दर्द खरीद लेते बस यह रोजगार है अपना..!!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!!
फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैं बहुत प्यार से..!!
#5 - Sad Life Quotes In Hindi English
आँख बंद करके
चलाना खंजर हम पे,
कहीं हमने मुस्कुरा दिया,
तो कत्ल़ तुम्हारा होगा
-
कोई खामोश हो जाये तो हम तडप जाते हैं
और हम खामोश हुए तो किसी ने हाल तक न पूछा..!!
रोया नहीं रुलाया गया हूँ मैं,
बना के पसंद फिर ठुकराया गया हूँ मैं !
मैं आख़िर कौन सा मौसम तुम्हारे नाम कर देता
यहाँ हर एक मौसम को गुज़र जाने की जल्दी
-
गलती से कहो या खुदा की मर्ज़ी से ..
बेशुमार ग़म मिला बिना किसी अर्ज़ी के..!!
#6 - Sad Quotes In English About Life
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को.!!
-
सुना है कोई और भी चाहने लगा है तुम्हे,
अगर हम से बढ़ कर चाहे तो उसी की हो जाना..!!
-
बनाया था जिन्हें हमने प्यार के क़ाबिल,
वो इतने क़ाबिल हो गए की हम उनके क़ाबिल ना रहे..!!
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को.!!
-
ज्यादा लगाव ना रख मुझसे मेरे दुश्मन कहते हे मेरी उम्र छोटी हे,
डर मुझे अपनी मौत का नही तेरे अकेले पन का हे..!!!
#7 - Sad Life Quotes In Hindi 2 Lines
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
-
गज़ब की बेरुख़ी छाई हे तेरे जाने के बाद,
अब तो सेल्फ़ी लेते वक़्त भी मुस्कुरा नही पाते।
-
मेरी ज़िन्दगी में एक शक्स ऐसा भी है
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी है
लेकिन मै उसका एक लम्हा भी नहीं !
खत्म हो गए उन लोगों से भी रिश्ते
जिन से मिल कर लगता था की ये जिन्दगी भर साथ देंगे!
-
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया !!
#8 - Life इमोशनल स्टेटस इन हिंदी
लहज़े कितनी देर तक मीठे रखने है,
यह बात ज़रूरत तय करती है।
-
तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे,
तुम आने से रहे तो, हम भी बुलाने से रहे।
-
अल्फाज के दीवाने तो बहुत मिल जाएंगे,
तलाश उसकी करना जो खामोशी पढ़ सके।
जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है।
-
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में,
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुसकराना छोड़ दिया..!!
#9 - हिन्दी में जीवन पर भावनात्मक विचारों
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है !!
-
बहुत खुश नसीब होते है वो लोग,
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है
और इज़्ज़त भी !!
-
ज़िन्दगी में उसे कभी मत रुलाना !
जो आपको रोता देखकर खुद रो पड़े !!
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया
-
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया
#10 - हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी
हम उनकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा कर बैठे,
हमें क्या पता था
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।
-
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
-
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी..!!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे ,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया..!!
-
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|
Related Posts :
Thanks For Read 299+ Sad Quotes in Life in Hindi For WhatsApp/FB. Please Check New Update On DevisinhSodha.com For Get New WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Book Summaries, Funny Jokes And Lots More in Hindi And English.
No comments:
Post a Comment