151+ Very Sad Shayari Status Quotes in Hindi 2023
Latest Very Sad Shayari in Hindi - Read Best Very Sad Shayari In Hindi For Love With Image, Very Sad Shayari In Hindi For Life, Very Sad Shayari In Hindi 2 Line, उदास Sad स्टेटस, Sad Status Hindi, साद स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स, गंभीर स्टेटस इन हिंदी, Alone Sad Status In Hindi, Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi, Today I Am Very Sad Quotes In Hindi, Sad Life Quotes In Hindi, Love Sad Quotes In Hindi, Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi, Sad Quotes On Life And Share on WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Very Sad Shayari in Hindi
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये..!!
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता..!!
जिसे खुद से ही नहीं फुरसतें, जिसे खयाल अपने कमाल का,
उसे क्या खबर मेरे शौक़ की, उसे क्या पता मेरे हाल का..!
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!!
मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे,
मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ..!!
#2 - Very Sad Shayari In Hindi For Love With Image
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की..!!
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है..!!
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी..!!
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे..!!
मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया..!!
#3 - Very Sad Shayari In Hindi For Life
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं..!!
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो..!!
काश वो समझते इस दिल की तड़प को, तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें, बस एक बार हमें समझ तो लिया होता..!!
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे, जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा, हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे..!!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए..!!
#4 - Very Sad Shayari In Hindi 2 Line
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी..!!
-
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता..!!
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं..!!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी..!!
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है..!!
#5 - उदास Sad स्टेटस
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर..!!
-
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे-मेरे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती..!!
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है..!!
तू पास नहीं तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है..!!
-
काश ये सिलसिला हो जाए,
मैं मिट जाऊं या फासला घट जाए..!!
#6 - Very Sad Status Hindi
फायदा बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं..!!
-
ये इश्क मोहब्बत की, रिवायतें भी अजीब है,
पाया नहीं है जिसको उसे खोना भी नहीं चाहते..!!
-
बात करने को तरसा हूं,
आवाज़ सुनने को तरसोगी..!!
शिकायतों की पूरी किताब तुम्हें सुनानी है,
फुर्सत में अगली जिंदगी सिर्फ मेरे लिए लेकर आना..!!
-
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर, तुझ पर ज़रा भी जोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी में तेरे सिवा कोई ओर होता..!!
#7 - साद स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स
मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम,
“इश्क़” हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम..!!
-
बहुत अंदर तक बसा था वो शख़्स मेरे,
उसे भूलने के लिए बड़ा वक़्त चाहिए..!!
-
न करवटे थी न बेचैनियाँ थी,
क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले..!!
मेरी आँखों को सुर्ख़ देख कर कहते हैं लोग,
लगता है..तेरा प्यार तुझे आज़माता बहुत है..!!
-
टूटा दिल और धड़कन को एहसास ना हुआ,
पास होकर भी वो दिल के पास न रहा,
जब दूर थी तो,जान थी मेरी,
आज जब हम क़रीब आये तो वो एहसास ना रहा..!!
#8 - गंभीर स्टेटस इन हिंदी
छुप के तेरी तस्वीरें देखता हूँ, बेशक तू ख़ूबसूरत आज भी है,
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं, जो मैं लाया करता था..!!
-
मुद्दत के बाद आज उसे देख कर ‘मुनीर’,
इक बार दिल तो धड़का मगर फिर सँभल गया..!!
-
कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया..!!
हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते..!!
-
बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी..!!
#9 - Alone Sad Status In Hindi
खबर मरने की जन आये, तो यह न समझना हम दगाबाज थे,
किस्मत ने गम इतने दिए, बस ज़रा से परेशान थे..!!
-
कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत,
रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना..!!
-
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी..!!
ऐ खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर,
तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता..!!
-
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने..!!
#10 - Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती..!!
-
महफिल लगी थी बद-दुआओं की, हमने भी दिल से कहा,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो..!!
-
तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है..!!
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे..!!
-
सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना..!!
Related Posts :
Thanks For Read 151+ Very Sad Shayari Status Quotes in Hindi. Please Check New Update On DevisinhSodha.com For Get New WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Book Summaries, Funny Jokes And Lots More in Hindi And English.
No comments:
Post a Comment