199+ Sad Feeling Quotes Shayari Status in Hindi 2023
Latest Sad Feeling Quotes in Hindi - Read Best Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi, Today I Am Very Sad Quotes In Hindi, Sad Quotes In Hindi About Life, Love Sad Quotes In Hindi, Sad Quotes On Life, Hindi Sad Quotes In English, Sad Quotes In English About Life, Attitude Sad Status In Hindi, Alone Sad Status In Hindi, Sad Love Status In Hindi And Share on WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Sad Feeling Quotes in Hindi
कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि,
जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको.
बिजी तो हर कोई होता हैलेकिन अगर उनकी लाइफ में आपकी कोई वैल्यू है
तो वो आपके लिए टाइम ज़रूर निकाल लेंगे.
हम उसे उस वक़्त बहुत याद आएंगे,
जब उसे भी कोई ठुकराएगा..!!
ईगो ऐटिटूड सेल्फ रेस्पेक्ट और गुस्से की रेस में,
प्यार हमेशा हार जाता है..!!
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया..!!
#2 - Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे..!!
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को..!!
जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है..!!
तेरे बाद हम जिसके होंगे,
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा..!!
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं..!!
#3 - Today I Am Very Sad Quotes In Hindi
बहुत खूबसूरत है न मेरा ये वहम,
कि तुम जहां भी हो सिर्फ मेरे हो..!!
कुछ बातें समझाने से नहीं,
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं..!!
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे..!!
अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता,
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता..!!
जहां कभी तुम हुआ करते थे,
वहां अब दर्द होता है..!!
#4 - Sad Quotes In Hindi About Life
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है मोहब्बत तो,
दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते.
-
इश्क़ सिर्फ मुझे हुआ था,
उसे तो कुछ पल का नशा था..!!
कुछ लोग दिल के इतने खूबसूरत होते है की,
वो मिले या न मिले फिर भी उम्र भर उन्हें चाहने को दिल करता है
जिनकी हम जितनी केयर करते हैं,
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते.
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है,
फिर न जाने क्यों भूल जाते है.
#5 - Love Sad Quotes In Hindi
कितने क्यूट होते है न वो रिलेशनशिप जो रोज़ लड़ते भी है,
और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते है..!!
-
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी..!!
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है..!!
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत..!!
-
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हो का खिलौना,
मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है..!!
#6 - Sad Quotes On Life
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना, नही होता तो नही होता..!!
-
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ..!!
-
जो लोग अंदर से मर जाते हैं न,
तो फिर वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं..!!
मजबूरियाँ छुपी होती है जब कोई इंसान कहता है,
मुझे अकेला छोड़ दो..!!
-
खुश तो वो रहते है जो जिस्मो से मोहब्बत करते है,
क्यूंकि रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर तडपते ही देखा.
#7 - Hindi Sad Quotes In English
हर इंसान साथ छोड़ देता है वक़्त के साथ,
लेकिन एक दोस्त ही होते है जो हर हाल में साथ देते है.
-
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है,
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है.
-
लोग सच में चेंज हो जाते है,
किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना.
हालात चाहे कितने भी बदल जाए,
पर तुम मत बदलना कभी.
-
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती.
#8 - Sad Quotes In English About Life
मैंने कुछ दिन खामोश रहे कर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले..!!
-
आज उंगलियां उठाते हैं वो,
जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था..!!
-
रिश्ता कोई भी हो,
मजबूत होना चाहिए, मज़बूर नही..!!
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये..!!
-
एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे..!!
#9 - Attitude Sad Status In Hindi
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने..!!
-
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा,
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती..!!
-
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है..!!
वो मेरे साथ चलते तो थे,
मगर किसी और की तलाश मे..!!
-
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को..!!
#10 - Alone Sad Status In Hindi
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में..!!
-
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं.
-
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी.
तू मुझे कहीं लिख कर रखले,
तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ.
-
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता.
Related Posts :
Thanks For Read 199+ Sad Feeling Quotes Shayari Status in Hindi. Please Check New Update On DevisinhSodha.com For Get New WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Book Summaries, Funny Jokes And Lots More in Hindi And English.
Nice shayari about love,I will back in this site
ReplyDelete