101+ Sad Captions in Hindi For Instagram 2023
Latest Sad Captions in Hindi For Instagram - Read Best Sad Love Captions For Instagram in Hindi, Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi, Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi, Best Sad Quote in Hindi, Sad Quotes On Life in Hindi, Love Sad Quotes in Hindi, Life Sad Quotes in Hindi, Sad Quotes About Life And Pain, Broken Heart Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi And Share on WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top Sad Captions in Hindi For Instagram
हमने सोचा था की बताएँगे,
सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा
की खामोश क्यूँ हो।
लगता था जिंदगी को बदलने में टाइम लगेगा,
पर क्या पत्ता था,
बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा।
अलविदा कहने में
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले।
कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारीश ना हो,
जब जिंदगी हो और प्यार ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
#2 - Sad Love Captions For Instagram in Hindi
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नहीं मिलेंगे।
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है,
बदलने के लिए।
सारी दुनिया रूठ जाए,
मुझे कोई दुख नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना,
मुझे अंदर तक तकलीफ देती है।
कौन कहता है,
दर्द के लिए सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है,
कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाए।
किसी से नाराजगी,
इतने वक़्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही
जीना सीख जाए।
#3 - Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi
मैं हंस कर भी देख लिया,
और रो कर भी देख लिया,
किसी को पा कर और खो कर भी देख लिया,
ज़िन्दगी वही जी सकता है,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी थी,
हम अपनी औकात भूल कर,
बड़े लोगो से दिल लगा बैठे।
एक शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी यही थी,
बस ज़िन्दगी गुजर गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
ये दुनिया भी अजीब है,
यहाँ झूठ बोलने से नहीं
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो
ये दुनिया मतलब से चलती है।
#4 - Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता,
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता।
-
कभी कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है,
बस हार जाता है,
कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से।
खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है।
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है।
अगर आप सही हो तो
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो,
गवाही खुद वक्त देगा।
#5 - Best Sad Quote in Hindi
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है।
-
कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो औरों को रुलाते हैं।
-
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें।
#6 - Sad Quotes On Life in Hindi
अजीब है मोहब्बत का खेल,
जा मुझे नहीं खेलना,
रूठ कोई और जाता है
टूट कोई और जाता है।
-
जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है
और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है।
-
न अब किसी से नाराज़गी है,
न ही किसी से मोहब्बत है,
बार बार अगर अपने होने का,
एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।
तू छोड़ दें कोशिशें इंसानो को पहचानने की,
यहाँ ज़रूरतों के हिसाब से सब बदलते नक़ाब हैं,
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर हर शख़्स कहता है,
ज़माना बड़ा ख़राब है।
-
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,
देकर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
#7 - Love Sad Quotes in Hindi
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,
आज सब कुछ ख़तम हो जाता है
मगर बाते ही नहीं होती।
-
कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से।
-
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।
-
टाइम पास करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने,
फिर भी न जाने क्यो लोग,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
#8 - Life Sad Quotes in Hindi
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
-
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी समझा नहीं पाते।
-
जब रिश्ता नया होता है
तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
सबर
जब जमीन तुम्हे तंग लगे आसमान की तरफ देखना,
नम आँखों से मुस्कुराना,
और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,
मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
-
एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
#9 - Sad Quotes About Life And Pain
दर्द कितना है बता नहीं सकते,
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।
-
लोग कहते हैं कि मेरा दिल पत्थर का है,
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो इसे भी तोड़ गए।
-
बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में
अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए।
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।
-
इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्ने का सुना है,
अंत में सब ठीक हो जाता है।
#10 - Broken Heart Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
दूरियों का गम नहीं,
अगर फासले दिल में न हो,
नजदिकियां बेकार है,
अगर जगह दिल में न हो।
-
उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है,
जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो।
-
चाहे तू कितने भी करले सितम,
मुस्कुराकर सह लेंगे हमें प्यार करो ना करो हमसे,
तेरी यांदो के सहारे जी लेंगे हम।
इंसान की खामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है।
-
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं
और बया हमसे होगा नहीं।
Related Posts :
Thanks For Read 101+ Sad Captions in Hindi For Instagram. Please Check New Update On DevisinhSodha.com For Get New WhatsApp Status, Hindi Shayari, Hindi Quotes, Book Summaries, Funny Jokes And Lots More in Hindi And English.
nice it's really helpfull
ReplyDelete