सच्चे प्यार पर अनमोल विचार | 151+ True Love Quotes in Hindi 2023
Latest True Love Quotes in Hindi. Read Best True Love Quotes in Hindi For Girlfriend, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी, True Love Quotes in Hindi For Boyfriend, Feeling लव कोट्स, True Love Quotes in Hindi For Wife, रोमांटिक लव कोट्स In Hindi, True Love Quotes in Hindi For Husband, लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, Sad लव कोट्स इन हिंदी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top True Love Quotes in Hindi
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर की थम के रह गई ज़िन्दगी।
अब खुद को तेरे सामने खोलने का दिल करता है। तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे यही बोलने का मन करता है।
के तेरा होने को दिल करता है, पर डरता हूँ कहिं तुझमे मै न हो जाऊं।
मेरे सच का हिसाब नहीं था कोई, पर तेरे झूठ के आगे फ़िका पड़ गया।
इरादा इतना था कि तुझे अपना बना लूं, तू तो आदत ही बन गई मेरी।
#2 - True Love Quotes in Hindi For Girlfriend
प्यार को वक्त की तलाश थी और मुझे मेरी।
मेरे प्यार कि कहानी भी अजीब है, तुम्हारे शहर में आकर भी तुमसे दूर हैं हम।
नसीहत इतनी है कि इश्क करो पर दिल से न कि दिमाग से।
प्रेम में दो मन एक होते हैं न कि एक मन दो।
हर महान प्रेम की शुरुआत एक महान कहानी से होती है।
#3 - हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
इश्क़ दिखती शरबत जैसी है, लेकिन चढ़ती शराब से ज्यादा है।
इश्क़ अधूरा हो तो मज़ा ताउम्र का है, मुकम्मल इश्क़ उम्र के साथ काम हो जाता है।
चन्द मिनटों में सालों का ख्वाब टूट गया, जिसके साथ देखा था सपना वो छूट गया।
वो साथ नहीं है, लेकिन उसकी खुशबू आज भी मेरे जहनों में कैद है। ना जाने क्या बात है, उसका अहसास आज भी मेरे लिए खास है।
जो तर्क करते है, वो प्रेम नहीं कर सकते। और जो प्रेम में है, उन्हें तर्क की जरुरत है ही नहीं।
#4 - True Love Quotes in Hindi For Boyfriend
जब से इश्क़ का मतलब समझ आया है, तब से हम सिर्फ अपने आप से ही इश्क़ करते है।
-
जो लोग खूबसूरत नहीं होते, उनका प्यार बहुत खूबसूरत होता है।
आवारगी नहीं इश्क़ है, इसीलिए किसी ना किसी चीज के बहाने उसके गली से एक बार जरूर गुज़रते है।
सुकून की दूरियां बहुत अच्छी है, बेवजह की नज़दीकियों से।
तू चाहे लब से कुछ बोल ना बोल, मैं तेरी ख़ामोशी में छुपे लफ्जों को सुन सकता हूँ।
#5 - Feeling लव कोट्स
तू आकर कभी तेरे दिए ग़मों का हिसाब तो ले, मैंने एक एक आंसुओं को मेरे गिन कर रखा है।
-
हर दर्द का दवा नहीं मिलता, उसके जैसे दूसरा कोई और नहीं मिलता, अब हम अपना टूटा हुआ दिल ले के कहाँ जाये, इस दुनियां में कोई किसी से बिना मतलब के नहीं मिलता।
लगता है अब भूल गए है, क्योंकि इश्क़ में सब्र नहीं होता है।
दिल पूछता है दिल से बोल क्या लिखूं, उनको इश्क़ लिखूं या ज़िंदगी लिखूं।
-
इश्क़ का उधार लिया था, ज़िंदगी भर ब्याज चुका रहा हूँ।
#6 - True Love Quotes in Hindi For Wife
यूँ आँखों से आँखों को टकराया क्यों, मेरा दिल बिखर जाता है।
-
आग जो लगी थी, वो कम ना है, तुझे भूलने का गम ना है, ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने, पर आपके बिना हम-हम ना है।
-
प्यार की सबसे अच्छी बात अगर चल गई तो ज़िंदगी अच्छी कट जायेगी, नहीं तो शायरी सवार जायेगी।
तेरे संग खुश रहने लगी हूँ, जो किसी से ना कही तुझसे कहने लगी हूँ, भरोसा आँखे बंद करके तेरे संग चल दू, इतना करने लगी हूँ।
-
तू मुझे भी पराई सी लगने लगी है, मैं तो तेरे लिए था पराया, अब तू भी मेरे लिए पराई होने लगी है।
#7 - रोमांटिक लव कोट्स In Hindi
तेरे बदन की खुशबू का हिसाब नहीं, इसपे लाखों इत्र फ़ीके लगते हैं।
-
मोहब्बत करनी है तो खुद से करो, औरों के लिए तो दुनिया है न।
-
दिल में अब भी वही धड़कन है, जो कभी तेरे लिए धड़कता था।
जीत और हार युद्ध के मैदान में होती है, प्यार कि हार कभी हार नहीं होती।
-
मोहब्बत अगर शिद्दत से न हो तो अक्सर रूठ जाता है।
#8 - True Love Quotes in Hindi For Husband
हर बार हार जाते हो मुझे, इस बार मेरे लिए हार जाओ।
-
प्रेम की एक ही परिभाषा है - त्याग।
-
जब बात वफ़ा की होती है, एक शख्स है जिसे मैंने आँखे छुपाते देखा है।
इश्क़ में साथ जरूरी नहीं, एक दूसरे को महसूस करना बहुत जरुरी है।
-
तेरी लत ऐसी लगी की अब ज़िंदगी ख़त्म हो सकती है, लेकिन तेरी लत ख़त्म नहीं हो सकती।
#9 - लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
चाय हमने उसी दिन छोड़ दी, जब से तुमने हमें पिलाना छोड़ दिया।
-
किसी और के प्यार में भी, अपने आप को प्यार करने की इजाज़त होनी चाहिए।
-
छोटा सा फ़साना, किसे क्या बताना। वो बर्बादी के किस्से, अब किसी - किसी को सुनाना।
तारीफ़ तो हर कोई करता है, लेकिन उसका गुस्सा करना भी अच्छा लगता है।
-
इस दुनिया में सिर्फ गलत करने पर नहीं, कभी कभी अच्छा करने के लिए भी कीमत चुकाना पड़ता है।
#10 - Sad लव कोट्स इन हिंदी
तेरी ख़ामोशी से बढ़कर मुझे तेरा गुस्सा अज़ीज़ है।
-
ना जाने ग़मों का क्या नाता है इन आंसुओं से, दोनों कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।
-
मत पूछ के क्या अब भी इश्क़ है मुझे तुमसे, मैंने तुमसे ज्यादा तेरे ग़मो के साथ वक्त बिताया है।
जिस सवाल का जवाब ढूंढते-ढूंढते, हम उनकी चौखट तक पहुंच गए, जवाब उनकी आँखों ने दे दिया, हम ज़ुबां से पूछते तो क्या पूछते।
-
सबसे हसीन इश्क़ नज़रों से की जाती है।
Related Posts :
Thanks For Reading सच्चे प्यार पर अनमोल विचार | 151+ True Love Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment