199+ Romantic Shayari Status Quotes in Hindi For Wife 2023
Latest Romantic Shayari in Hindi For Wife - Read Best अपनी वाइफ के लिए शायरी, वाइफ के लिए शायरी हिंदी २ लाइन, अपनी वाइफ के लिए शायरी Sad, वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी In English, वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image, अपनी वाइफ के लिए शायरी English, अपनी वाइफ के लिए शायरी Sms, वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Good Morning, Wife Shayari In Hindi, Love Shayari For Wife, अपनी वाइफ के लिए शायरी Love, Love Shayari For Wife In English, Wife Ke Liye Shayari Hindi 2 Line, Motivational Shayari For Wife, अपनी वाइफ के लिए शायरी Sms, अपनी वाइफ के लिए शायरी English And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Romantic Shayari in Hindi For Wife
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी पर वो दिल के पास होता है,
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती,
फिर भी मिलने का इंतज़ार होता है।
रात की तन्हाई मे अकेले थे हम,
दर्द की महफिलों मे रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते,
पर फिर भी आपके बिना बिलकूल अधूरे है हम.
मेरे वजूद मे शायद तू उतर जाये,
मै देखू आईना तो तू नजर आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुये गुजर जाये.
आपकी याद मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से आप अंजान है,
मुझे खुद नही पता की मेरा वजूद क्या है,
शायद आपका प्यार ही मेरी पहचान है.
#2 - अपनी वाइफ के लिए शायरी
कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था,
वही खुबसूरती, वही नूर,
वही गुरुर और वही आप की तरह दूर.
अपनी साँसों मे महकता पाया है आपको,
क्यों ना करे शिददत से याद आपको,
जब हमारे प्यार के लिए ही,
खुदा ने बनाया है आपको.
काश ये सपना भी पूरा हो जाये,
हम भी किसी के सपनों मे आ जाये,
हो हमारा जिक्र उनके लबों पर,
हम भी उसके दिल मे बस जाये.
आपकी याद ने मुझको बेकरार कर दिया,
तन्हा जीना मेरा दुश्वार कर दिया,
सोचा आज आपको हम याद ना करे,
कमबख्त दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया.
मोहब्बत करो तो इतनी शिद्दत से..
की वो छोड़ भी जाये, किसी और का ना हो पाए.
#3 - वाइफ के लिए शायरी हिंदी २ लाइन
नींद से क्या शिकवा,
जो आती नही है रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है,
जो सोने नही देता.
बात इतनी सी थी की तुम अच्छे लगते थे,
अब बात इतनी बढ गयी है की,
तुम बिन कुछ अच्छा नही लगता.
आपको पता है प्रेम अंधा क्यों होता है,
क्योंकी आपकी माता ने,
आपका चेहरा देखने से पहले ही,
आपसे प्रेम करना शुरू किया था.
इजहार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,
क्या कहे की प्यार कैसे हुआ,
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इकरार हुआ.
वो सामने थी पर हम पलके उठा ना सके,
चाहते थे पर पास उनके जा ना सके,
ना देख ले वो अपनी तस्वीर हमारी आँखों मे,
बस यही सोचकर हम उनसे नजरे मिला ना सके.
#4 - अपनी वाइफ के लिए शायरी Sad
बडी गहराई से चाहा है तुझे,
बडी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे.
-
जब से इस दिल पे तुम्हारा नाम आया है,
एक सुरूर सा हर वक्त हम पे छाया है,
ना जाने ये प्यार का नशा है,
या तुम्हारे दीदार का नशा है,
हर जगह हमे आपका ही चेहरा नजर आया है.
जो नही आता उसका इंतजार क्यों होता है,
किसी के लिये अपना ये हाल क्यों होता है,
वैसे तो इस दुनिया मे काफी चीजे प्यारी है,
जो नही मिलता उसी से प्यार क्यों होता है.
दिल मेरे सिने से चुरा रहा है कोई,
दूर होकर भी याद आ रहा है कोई,
ऐ खुदा मुझे उस से एक बार मिला दे,
इंतजार मेरे लिये कर रहा है कोई.
तमन्ना से नही तन्हाई से डरते है,
प्यार से नही रुसवाई से डरते है,
मिलने की तो बहुत चाहत है तुमसे,
पर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है.
#5 - वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी In English
प्यार है मुझे पर जताना नही आता,
निभायेंगे जिंदगी भर पर बताना नही आता,
मुझसे कभी दूर ना जाना,
तेरे बिना हमे जीना नही आता.
-
दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ,
प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ,
आपके पास मेरे लिए वक्त नही,
और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ.
दिल मे बसा एक नाम है,
आपकी खुशबू तक की मुझे पहचान है,
अगर तुम मेरे ना हो सके तो कोई गम नही,
इश्क मे लूट जाना आशिकों का काम है.
इस बहते दर्द को मत रोक,
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की,
लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी,
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की.
-
शाम भी खास है वक्त भी खास है,
तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है,
इस से ज्यादा और मुझे क्या चाहिए,
जब मै तेरे पास और तू मेरे पास है.
#6 - वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Image
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो,
याद रखना तलाश हम से शुरू होकर,
हम पे ही खत्म हो जाएगी.
-
मुझसे रूठना मत,
मुझे मनाना नहीं आता.
मुझसे दूर मत जाना,
प्यार से मुझे वापस बुलाना नहीं आता.
तुम मुझे भूल जाओ यह तुम्हारी मर्ज़ी,
पर मै क्या करू,
मुझे तो भुलाना भी नहीं आता.
-
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा ईस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे.
रख लू नज़र में चेहरा तेरा,
दिन रात ईस पे मैं मरती रहू,
जब तक ये साँसे चलती रहे,
मैं तुझसे मोहब्बत करती रहू..!
-
हम तुम्हे पा कर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आप की रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते.
#7 - अपनी वाइफ के लिए शायरी English
ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है,
कोई किसी से मिल जाता है तो,
कोई किसी से बिछड़ जाता है,
जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में,
वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है.
-
वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है,
उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है,
वो मुझे अपना बनाये या न बनाये,
ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो है !
-
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.
सबके चेहरे में वह बात नहीं होती,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती,
ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करे उन्ही से आजकल मुलाकात नहीं होती.
-
होगा अफसोस जब हम ना होगे,
तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे.
#8 - अपनी वाइफ के लिए शायरी Sms
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को !
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे !
-
उदास आँखों में सबर देखा है,
पहली बार उसे इतना बेक़रार देखा है,
जिसे खबर न होती थी मेरे आने जाने की,
उसके आँखों में अब इंतज़ार देखा है.
-
सब कुछ है मेरे पास बस दिल की दवा नहीं,
दूर वो मुझसे है पर मैं उस से खफा नहीं,
मालूम है अब भी प्यार करता हैं वो मुझसे,
वो थोडासा जिद्दी है लेकिन बेवफा नहीं.
ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम,
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे.
-
प्यार में लोग बहुत मजबूत हो जाते है
और बहुत कमज़ोर भी,
मजबूत इतने की सारी दुनिया से लड़ जाते है,
और कमज़ोर इतने की,
सिर्फ एक इंसान बिना रह नहीं पाते.
#9 - वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी Good Morning
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे.
-
दर्द है दिल में पर उसको एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वह पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उनकी मोहब्बत मैं,
और वह कहते है इस तरह प्यार नहीं होता.
-
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरी चाहत के सिवा कोई बंदगी ना मिले.
हर जन्म में मिले तेरा प्यार,
या फिर कभी ज़िन्दगी ना मिले.
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,
ज़िंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएंगे.
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाएंगे !
-
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपनी दिल की बात किस तरह कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते.
#10 - Wife Shayari In Hindi
मोहब्बत मिलना भी शायद तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथो में ये लकीर होती है,
जुदा न हो कभी प्यार किसी का,
कसम खुदा की बड़ी तकलीफ होती है.
-
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता,
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता,
आशिक़ी सीखनी है तो हमसे सीखो,
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता.
-
मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे !
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे !
जब चेहरे की हँसी बन जाता है कोई,
दिल मे एक ख्वाब बनकर रह जाता है कोई,
फिर कैसे रहा जाए उनके बिन,
जब जिंदगी मे जीने की वजह बन जाता है कोई.
-
वो कहते है मजबूर है हम,
ना चाहते हुए भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली है उन्होंने हमारी दिल की धड़कन,
फिर भी कहते है बेकसूर है हम.
Related Posts :
Thanks For Reading 199+ Romantic Shayari Status Quotes in Hindi For Wife. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment