299+ Best Romantic Captions in Hindi For Instagram 2023
Latest Romantic Captions in Hindi For Instagram - Read Best लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज, Love Quotes For Girlfriend, हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी, रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी, लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज, फीलिंग लव कोट्स, इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी, Short Romantic Quotes, Very Short Love Quotes For Him, Love Captions, Romantic Love Quotes For Her, Romantic Captions For Instagram, Romantic Love Quotes, Short Couple Captions, Unique Instagram Captions For Couples And Share it On WhatsApp, Facebook And Instagram.
#1 - Top 10 Romantic Captions in Hindi For Instagram
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर साँस में समाए रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये।
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहोत अनमोल होते है,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
#2 - लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
मोहब्बत तो एक तरफा होती है,
जो हो दो तरफा तो,
उसे नसीब कहते है।
असली ख़ुशी तो तब होती है,
जब हमारी शादी उसी इंसान से हो,
जिस से हम प्यार करते हैं।
चाहत की कोई हद नहीं होती,
सारी उम्र भी बीत जाए,
मोहब्बत कभी कम नहीं होती।
काश पल भर के लिए रुक जाए ये सारी हलचलें,
और कोई आवाज़ ना हो इक तेरी धड़कन के सिवा।
#3 - Love Quotes For Girlfriend
बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात,
हसीन होती है,
आँखों आँखों वाली मुलाकात।
उसका गुस्सा और मेरा प्यार एक जैसा ही है,
क्यों की ना तो उसका गुस्सा कम होता है,
और ना ही मेरा प्यार।
कौन कहता है फासले मोहब्बत की यादें मिटा देते है,
हम इतने दूर रहते है फिर भी
आँखे बंद करते है तो सामने आपको पाते है।
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही,
न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है।
जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना,
वैसे ही मेरे लिए ख़ुशी का मतलब है,
तेरे साथ होना।
#4 - हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
तू नाराज हो तो क़यामत का समां लगता है,
तेरे सिवा मेरा दिल और कहा लगता है।
-
दूरी मायने नहीं रखती जब,
दो दिल एक दूसरे के लिए वफादार हो।
प्यार कहो तो ढाई लफ्ज़,
मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर,
डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान,
निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ
और सिमटे तो तुम।
अल्फाजों में क्या बयाँ करे,
अपनी मोहब्बत के अफ़साने,
हम में तो तुम ही हो,
तुम्हारे दिल की खुदा जाने।
नजरों से ना देखो हमें,
तुम में हम छुप जाएंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम,
हम वही तुम्हें मिल जाएंगे।
#5 - रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
क्या ऐसा नहीं हो सकता दो दिन तुम मेरे पास रहो,
और दो दिन मैं तुम्हारे पास रहूँ,
चार दिन की जिंदगी है,
ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहूँ।
-
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
कहने को तो मेरा दिल एक है,
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है।
लफ्जों में कहाँ लिखी जाती है बेचैनियां ये मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराइयों से पुकारा है।
-
प्यार वो जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे,
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर अपना वो जो बिना कहे हर बात को समझे।
#6 - लव कोट्स फॉर हिम इन हिंदी विथ इमेजेज
प्यार कहते है, आशिकी कहते है,
कुछ लोग उसे बंदगी कहते है,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिन्दगी कहते है।
-
मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले,
पाना है तुझे खोने से पहले और
जीना है तेरे साथ मरने से पहले।
-
वो दिल ही क्या जो तुुमसे मिलने की दुआ ना करे,
मैं तुझको भूल के ज़िंदा रहुु ये खुदा ना करे,
रहेगा साथ तेरा प्यार ज़िंदगी बनकर
ये और बात हे की मेरी ज़िंदगी वफ़ा ना करे।
प्रेम कोई शब्द नहीं
जिसे लिख पाओगे,
प्रेम कोई अर्थ नहीं
जिसे समझ पाओगे,
ये तो एहसास का सफर है
बह गए तो बस बहते चले जाओगे।
-
सुबह का सूरज शाम का चाँद हो तुम,
चेहरे की चमक होठों की मुस्कान हो तुम,
पागल हैं ये दिल बस आपकी आशिक़ी में,
फिर क्यों न कहू की मेरी जान हो तुम।
#7 - फीलिंग लव कोट्स
प्रेम एक जुड़ाव है, कोई बंधन नहीं
क्योंकि बाँधने के लिए लाजिमी है गाँठ लगाना और
जहाँ गाँठ है वहाँ बंधन तो हो सकता है परंतु प्रेम नहीं।
-
प्यार कभी सूरत से नहीं होती,
इश्क तो दिल से होता है,
वो तो अपने आप लगते है प्यारे,
जब इज्जत उनकी दिल में होती है।
-
छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
न जाने कब कौन राहो का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनके साथ कभी ना टूटने वाला
एक अटूट रिश्ता बन जाता है।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करते हैं।
-
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।
#8 - इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी
तुझे पाकर खो नहीं सकतें,
दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
हम किसी और के अब हो नहीं सकतें।
-
धड़कने आजाद है,
पहरे लगा कर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं,
तुम छुपाकर देख लो।
-
जिससे प्यार करो और
उसे पा लिया जाए तो
इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी
उसी से प्यार करो तो
इसे मोहब्बत कहते है।
प्रेम बचपन में मुफ्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है और
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।
-
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
#9 - Unique Instagram Captions For Couples
जरूरी नहीं है की
इश्क बाहों के सहारे मिले,
किसी को जी भर के,
महसूस करना भी मोहब्बत है।
-
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है।
-
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
मुझे तेरा साथ
ज़िंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।
-
रिश्तों के बीच की सबसे खराब दूरी गलतफहमी है।
#10 - Romantic Love Quotes For Her
आजकल के रिश्ते जरूरत से जुड़े होते हैं।
-
सच्चे रिश्ते हमेशा भावनाओं से जुड़ी होती है,
स्वार्थ से नहीं।
-
आज कल के रिश्तो के पास वक्त ही नहीं है,
अब सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही याद करते है।
जब आप सबसे अच्छे दोस्त होते हैं,
और एक दूजे के होते हैं,
तो रिश्ता हमेशा मजबूत होता है।
-
जिन रिश्तों पर कभी शक ना हो न,
तो वह रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है।
Related Posts :
Thanks For Reading 299+ Best Romantic Captions in Hindi For Instagram. Please Check Daily Updates On Our Blog For Get New Book Summaries, Hindi Shayari, WhatsApp Status And Hindi Quotes.
No comments:
Post a Comment