251+ Respect Girl Woman Quotes in Hindi 2023
Latest Respect Girl Woman Quotes in Hindi. Read Best Ladies Respect Images in Hindi, Myself Status in Hindi For Girl, सेल्फ रेस्पेक्ट शायरी इन हिंदी फॉन्ट, गर्ल्स रेस्पेक्ट स्टेटस इन हिंदी Sharechat, Boy Respect Girl Status in Hindi, नारी के सम्मान में दो शब्द, नारी के सम्मान में शायरी, औरत पर अनमोल विचार, नारी के लिए सुविचार And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Respect Girl Woman Quotes in Hindi
मुझे परवाह नहीं है,
आप मुझे पसंद करते हैं या नहीं लेकिन,,
मैं वास्तव में खुद को पसंद करती हूं।
मुस्कुराओ। किसी को परवाह नहीं है,
कि आप कैसा महसूस करती हैं।
औरत ढूढ़ रही साथ देने वाला आदमी उस समाज में,
जहां आदमी सिर्फ “छूट” देना जनता है।
माँ, बहन, पत्नी और बेटी है वो,
जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो।
अभी रौशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक औरत आ रही है।
#2 - Ladies Respect Images in Hindi
औरत की इज्जत करना सीख लो क्यों की,
वह तेरी माँ भी होगी, बहन भी और बेटी भी।
महिलाएं पुरुषों से अधिक समझदार होती हैं ,
क्योंकि वो जानती कम है और समझती ज्यादा।
कोई भी देश यश के शिखर पर तब तक नहीं पहुँच सकता,
जब तक उस देश की महिलाएं कंधे से कन्धा मिला कर न चलें।
शर्त लगी थी दुनिया की ख़ुशी को एक लफ्ज में लिखने कि,
वो किताब ढूंढते रहे मैंने “बेटी” लिख दिया।
औरत को हर वक्त कम अक्ल का ताना देने वाले लोग,
उसकी जरा सी अदा पर अक्ल खो देते हैं।
#3 - Myself Status in Hindi For Girl
आदमी अपनी किस्मत नहीं बनाता है,
बल्कि औरत उसकी किस्मत तय करती है।
अपनी पत्नी से इज्जत से पेश आओ,
क्योंकि तुमसे ही तुम्हारा बेटा सीखेगा।
कि औरतों से कैसे व्यवहार करना चाहिए,
और बेटी सीखेगी कि पुरुषों से कितनी आशा रखनी चाहिए।
पत्नी की इज्जत पति का गुरूर होती है,
और जो पत्नी का सम्मान न कर सके वो,,
पति कहलाने लायक नहीं।
कुछ लोग कहते है औरत का कोई घर नहीं होता,
लेकिन मेरा मानना है कि औरत के बिना कोई घर घर नहीं होता।
अपमान मत करना नारियों का,
इनके बल पर जग चलता है।
मर्द जन्म लेकर इसी की,
गोद में पलता है।
#4 - सेल्फ रेस्पेक्ट शायरी इन हिंदी फॉन्ट
सफलता आपको तभी मिलेगी,
जब आप बिना पैसे मिले ही अपना काम करते रहें।
-
औरत कभी खिलौना नहीं होती वो तो परमात्मा के बाद पूजनीय व्यक्ति है,
वो तो मौत की गोद में जाकर जिंदगी को जन्म देती है!
एक के घर की खिदमत की,
एक की दिल से मोहब्बत की।
दोनों फ़र्ज़ निभा कर उसने,
सारी उम्र इबादत की।
अब तराशने दो मुझको अपने तरीकों सेम,
तुम्हारे तौर तरीकों ने तो मुझे चूर चूर ही कर दिया।
जब तक तुम डरते रहोगे,
तुम्हारी जिंदगी के फैसले और लोग लेंगे।
#5 - गर्ल्स रेस्पेक्ट स्टेटस इन हिंदी Sharechat
कम नहीं ये किसी से साबित कर दिखलाएंगी,
खोल दो बंधन इनके हर मंजिल पा जाएँगी।
-
मर्द की ऊँची आवाज़ औरत को चुप करा सकती है,
लेकिन औरत की ख़ामोशी मर्द की बुनियाद हिला देती है।
औरत की इज्जत करना एक इज्जतदार मर्द की निशानी है।
ऊपरवाले ने नारी को फुरसत से बनाया पर,
शायद उसको ही फुरसत देना भूल गया।
-
महिलाएं समाज की वास्तविक वास्तुकार होती हैं।
#6 - Boy Respect Girl Status in Hindi
औरत मोहब्बत करने वाले को शायद भूल जाये पर,
इज्जत देने वाले को कभी नहीं भूलती।
-
अजीब दुनिया है साहब नजर यहां आदमी की खराब है,
और घूंघट औरत से करवाते हैं।
-
जिस घर में स्त्री को मान नहीं मिलता,
उस कुल को जगत में कहीं सम्मान नहीं मिलता।
हर लड़की की इज़्ज़त कीजिए या फिर,
अपनी माँ बहन को भी बेइज़्ज़त कीजिए।
-
महिला शशक्तिकरण के लिए मोर्चों की,
नहीं एक सख्त क़ानून की सख्त ज़रुरत है।
#7 - नारी के सम्मान में दो शब्द
स्त्री नाम के सूर्य को दबाइए मत इसे उगने दीजिए,
और फिर देखिए पूरा समाज रौशनी से प्रज्ज्वलित हो उठेगा।
-
एक आदमी पैसों से घर बनाना जानता है,
पर एक स्त्री उस घर को चलाना जानती है।
-
स्त्री सर पर चढ़ना नहीं चाहती बस वह पुरुष के क़दमों,
में न बैठ कर कंधे से कन्धा मिला कर चलना चाहती है।
एक श्रेष्ठ व्यक्ति वह है जो अपनी माँ की इज़्ज़त करता है,
परन्तु वह व्यक्ति सर्वश्रेष्ठ है जो अपने बच्चे की माँ की भी उतनी ही इज़्ज़त करता है।
-
हर महिला सम्मान की हक़दार है,
और किसी भी व्यक्ति का कोई हक़ नहीं बनता,,
की वह इस हक़ को छीन सके।
#8 - नारी के सम्मान में शायरी
जाने क्यों पुरुषों का समाज में ज्यादा सम्मान होता है,
आखिर पुरुष भी तो एक स्त्री की कोख से गर्भी संतान होता है।
-
मकान मिस्त्री बनाता है,
पर उसे घर एक स्त्री बनाती है।
-
पिता रविवार को एक काम कम करता है,
परन्तु माँ रविवार को एक काम ज़्यादा करती है।
स्त्री का सत्कार एक सभ्य पुरुष के,
भीतर पाए जाने वाला संस्कार है।
-
किसी भी स्त्री के बारे में उतना ही गलत सोचिएगा,
जितना अपनी बहन के बारे में सोच सको।
#9 - औरत पर अनमोल विचार
इज़्ज़त किया करो बहनों की क्या फ़र्क़ पड़ता है,
फिर चाहे अपनी हो या गैरों की।
-
दहेज़ से परहेज़ करना असली मर्द हो तो,
उल्टा लड़की की हिफाज़त का भरोसा देकर आना।
-
पुरुष हमेशा महिलाओं का पहला प्यार होना चाहते हैं –
महिलाएं पुरुषों का आखिरी रोमांस.
मुझे नहीं पता उंची एड़ी के जूतों का आविष्कार,
किसने किया पर सभी महिलाएं उसकी बड़ी कर्जदार हैं।
-
जहां स्त्री का आदर और सम्मान होता है,
वहां देवता निवास करते हैं।
#10 - नारी के लिए सुविचार
जिस घर की औरतें खुले मन से मुस्कुराती हैं,
खुशियाँ वहाँ दौड़ी चली आती हैं।
-
औरतों को अपने जीवन में सिर्फ तीन चीजें,
चाहिए होती हैं भोजन पानी और तारीफ़।
-
नारी तुम प्रेम हो , आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीद की एकमात्र आस हो।
घर कोई स्वर्ग बनती नारी,
घर की इज्जत होती नारी।
देव भी करते पूजा जिसकी,
ऐसी प्यारी मूरत नारी।
-
काश हर घर में एक लड़की होती ताकि हर,
घर का लड़का हर लड़की का सम्मान करता।
Related Posts :
Thanks For Reading 251+ Respect Girl Woman Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment