पिता और बेटी के रिश्ते पर अनमोल वचन | 199+ Father Daughter Quotes in Hindi 2023
Latest Father Daughter Quotes in Hindi. Read Best Lines For Dad in Hindi, Father Daughter Quotes in Hindi With Images, भावुक पिता बेटी हिंदी में उद्धरण, Funny Father Daughter Quotes in Hindi, पिताजी के लिए स्टेटस, Father Daughter Sad Quotes in Hindi, पिता की याद में शायरी, Father Missing Daughter Quotes in Hindi, बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Father Daughter Quotes in Hindi
“शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि ,,पिता और पुत्री एक-दूसरे की दिल से कितनी कद्र करते हैं “
“बेटा माँ के दिल के ज्यादा करीब होता है,, तो बेटी अपने पिता के करीब होती है “
“तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार,, याद आती है..
तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार,,याद आती है “
“बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं,, लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ जाता है कि पापा हमेशा सही थे “
“एक माँ और बेटी का हमेशा एक अलग ही रिश्ता होता है,,
जो उनके दिलों से जुड़ा होता है “
#2 - Best Lines For Dad in Hindi
“एक-दूजे को देखते हीं दिल का हाल जान लेते हैं,बाप-बेटी दुःख-सुख आँखों से पहचान लेते हैं “
“एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में ना समाए..
लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती कि आपके दिल में ना समा सके “
“उम्र बढ़ने के साथ बेटी की ममता पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है “
”बेटे अक्सर चले जाते है माँ बाप का दिल तोड़कर,,
बेटियां तो गुजारा कर लेती है टूटी पायल भी जोड़कर “
“जिसके पिता नहीं होते हैं,, उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है.. क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं “
#3 - Father Daughter Quotes in Hindi With Images
”माँ के लिए उसकी बेटी..
किसी खजाने से कम नहीं होती “
”मुश्किल होता है पापा और बेटी के रिश्तों को शब्दों में बयान करना,, क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं से तरबतर होता है “
“तुम्हारे जैसी बेटी किस्मत से मिलती है
जिसे मिल जाए उसकी दुनिया खिलती है “
“ससुराल जाने के बाद बेटी को पापा की महत्ता और ज्यादा समझ में आती है उन्होंने बेटी की जिद और सपनों को कैसे पूरा किया यह जान जाती है “
“बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती..
फिर भी बेटियाँ कभी अधूरी नहीं होती “
#4 - भावुक पिता बेटी हिंदी में उद्धरण
“जिनके पिता ना हो वो बेटियाँ पिता का महत्व अच्छी तरह जानती है,,
पिता के बिना दुनिया बेमतलब के सवाल करती है यह पहचानती है “
-
”हर किसी की किस्मत में कहां होती है बेटियां,,
भगवान का आशीर्वाद हैं ये,नसीबों से ही मिलती है“
”ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम..
इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम “
”पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं..
मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती है “
”बेटी की जिंदगी में कहाँ कोई पिता की जगह ले पाता है..
जिन जिम्मेदारियों को पिता उठाता है,, उसे कोई कहाँ निभा पाता है “
#5 - Funny Father Daughter Quotes in Hindi
”पापा ने ही सिखलाया..
मुश्किलों से ना घबराकर..
मुश्किलों को आसान बनाकर..
जीवन जीना क्या होता है “
-
“अपनी तोतली जुबान से जब पापा-पापा बोलती है, तो पिता फूला नहीं समाता है..
जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है,, पिता खुद को बेटी के और ज्यादा करीब पाता है “
”बेटी से ही आबाद हैं,सबके घर-परिवार
अगर ना होती बेटियाँ थम जाता संसार “
”जब भी कोई मुकाम हाँसिल करती है, तो पिता को बताती है बेटी..
पहले पापा की तारीफ करती है,, फिर खुद पर इतराती है बेटी “
-
”बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं,,
खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती है “
#6 - पिताजी के लिए स्टेटस
“काश पापा मैं बड़ी हीं नहीं होती..
काश दूरियों की ये मजबूरी नहीं होती..
आपके कंधे पर बैठकर घूमती शहर..
ना कोई जिम्मेदारी होती, ना कोई फ़िक्र होती “
-
”बेटे बाप की जमीन बांटते है,,
और बेटियां हमेशा बाप का दुख बांटती है “
-
”बेटी के हावभाव से उसके दिल की बात पढ़ लेते हैं पिता..
उसकी जिद पूरी करने के लिए कुछ ना कुछ कर लेते हैं पिता “
”बेटियां जिस घर भी जाती है,,
उस घर को हमेशा स्वर्ग बना देती है “
-
”जिक्र जब-जब ससुराल में पापा का आता है, ,बिटिया का मन भारी हो जाता है..
दूर रहकर भी एक-दूजे की फ़िक्र नहीं छूटती यह ऐसा हीं नाता है “
#7 - Father Daughter Sad Quotes in Hindi
”जो लोग दहेज में पैसे मांगते है उन्हें भीख दीजिये..
अपनी बेटी नही “
-
“बेटी के लिए ना जाने कितनी परेशानियाँ सहता है पिता..
अपनी फूल जेसी बेटी के लिए ढेरों मुश्किलों में तपता है पिता “
-
”हर बेटी के भाग्य में माता-पिता होते है,,
लेकिन हर माता-पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती “
”मानो या ना मानो पिता-पुत्री के रिश्ते को समझना आसान नहीं है..
आप ही कहो किसके दिल में एक प्यारी सी बेटी का अरमान नहीं है “
-
”बेटिया तो लक्ष्मी का रूप होती हैं,,
जिस घर में भी होती हैं, उस घर में हमेशा बरकत ही होती है “
#8 - पिता की याद में शायरी
“हर बेटी अपने पिता के लिए परी होती है..
घर को खुशियों से भरने वाली फुलझड़ी होती है “
-
”बेटा भाग्य से होता है लेकीन ..
एक बेटी सौभाग्य से होती हैं “
-
”जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो,,
बेटियाॅं भी घर में उजाला करती हे “
#एक पिता से ज्यादा इस दुनिया में एक
लड़की को कोई प्यार नहीं कर सकता हैं!!!
-
#बेटियाँ सभी के नसीब में कहाँ होती हैं घर
खुदा को जो पसंद आ जाये वहाँ होती हैं!!!
#9 - Father Missing Daughter Quotes in Hindi
#बचपन में आपका वो मुझे गुडिया कह कर भूलना
कितना प्यारा लगता था वो हँसी वो ठहाके वो आपके
डांटने पर मेरा रूठना वो बचपन में संग खेलना हाँ
आपके साथ के वो पल सब कुछ कितना प्यारा था!!!
-
#जब पिताजी अपनी बेटी से बात करते हैं तो
पिता के शब्दों के माध्यम से सोने की धागे की
एक रेखा होती हैं मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व हैं!!!
-
#माँ-बाप का सबसे कीमती तोहफा उनकी बेटी ही होती हैं!!!
#जिस घर में होती हैं बेटियाँ रौशनी हरपल रहती हैं वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियाँ जहाँ!!!
-
#हर बेटी अपने पिता के लिए परि का रूप होती हैं!!!
#10 - बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों
#पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं
तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में पिता का होना जरुरी हैं पिता
के साथ से हर राह आसान होती हैं!!!
-
दुनिया में लाखों चलते हैं साथ में लेकिन जो
मेरे हर सुख-दुःख में साथ हैं वो मेरे पिता हैं!!!
-
#बेटों से बिलकुल कम नहीं होती हैं बेटियाँ
ये बात पापा हरदिन बताते हैं इसलिए वो
बेटे-बेटी में भेद नहीं कर पाते हैं!!!
#शादी के समय एक बेटी इसलिए नहीं रोती कि वो
अपने माँ-बाप से दूर जा रही हैं बल्कि इसलिए रोती
हैं कि उसके माँ-बाप उसके बिना अकेले रह जायेंगे!!!
-
#लड़कियां खिलौना नहीं होती जनाब पिता
तो यूँ ही प्यार से गुडिया कहते हैं!!!
Related Posts :
Thanks For Reading पिता और बेटी के रिश्ते पर अनमोल वचन | 199+ Father Daughter Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment