बेटी पर अनमोल वचन | 101+ Daughter Beti Quotes in Hindi 2023
Latest Daughter Beti Quotes in Hindi. Read Best Beti Emotional Father Daughter Quotes in Hindi, Beti Happy Daughters Day Quotes in Hindi, बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों, Daughter Status in Hindi, बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों in English, बेटी के लिए स्टेटस, बेटी पर कुछ सुंदर कविता, बेटी के लिए स्टेटस in English, बेटी पर मोटिवेशनल शायरी in Hindi, बेटी दिवस पर शायरी, माँ बेटी पर स्टेटस And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Daughter Beti Quotes in Hindi
सब ने पूछा बहु दहेज में क्या क्या लेकर आई,
लेकिन किसी ने यह नही पूछा बेटी क्या छोड़कर आई।
बेटी टेंशन नहीं है, वो दस पुत्रों के बराबर है।
लड़किया खिलौना नहीं होती,
पापा बस प्यार से गुड़िया कहते है।
हजारो रंग है जिंदगी में
उनमे सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ।
बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और
सबकी जान होती हैं।
#2 - Beti Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं,
मैं हूँ एक बेटी,
आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूँ।
बेटियाँ सब के मुकद्दर में कहा होती,
जो घर खुदा को पसंद आ जाए,
बस वहाँ होती हैं।
बेटी माँ की परछाई और
पिता के दिल की धड़कन होती है।
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
बेटी की हर ख़्वाहिश पूरी नहीं होती,
फिर भी बेटियाँ कभी भी अधूरी नहीं होतीं।
#3 - Beti Happy Daughters Day Quotes in Hindi
अपनी बेटी को चाँद की तरह मत बनाओ
की हर कोई उसे घूर सके,
बल्कि बेटी को सूरज की तरह बनाओ
ताकि घूरने से पहले सबकी नजरें झुक जाए।
लोग कहते है बेटियों का कोई घर नहीं होता,
बेवकूफ हैं वे लोग क्योंकि
बेटियों के बिना कोई घर ही नहीं होता।
कौन कहता है बेटियाँ पराई होती है,
बेटियाँ घर की रौनक होती है,
अरे जरा जाकर पूछो उनसे,
जिनकी कलाई आज भी सुनी है।
एक पिता ने क्या खूब कहा
की मुझे इतनी फुर्सत कहाँ मैं तक़दीर का लिखा बदल सकू,
बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ,
कि मेरी तकदीर बुलंद है।
बेटियाँ खुदा की दी हुई बरकत होती है,
बहुतो के लिए बेटियाँ जहमत होती है,
खुशनसीब है वो जिनके पास बेटियाँ है,
माँ-बाप के लिए बेटियाँ रहमत होती है।
#4 - बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों
बढ़ जाती है आँखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर,
ये बेटियाँ ही तो हैं जो जीती हैं,
दूसरों के दुखों को समेटकर।
-
बेटी बोझ नहीं सम्मान है,
बेटी गीता और कुरआन है,
घर की प्यारी सी मुस्कान है,
बेटी माँ-बाप की जान है।
घर के आंगन को महकाती है बेटियाँ,
माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियाँ,
धन दौलत नही सिर्फ घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ।
घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,
मगर बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है।
किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को
रब की मोहब्बत नसीब होती है।
#5 - Daughter Status in Hindi
अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है।
-
खिलती हुई कलियाँ है बेटियाँ,
माँ बाप का दर्द समझती है बेटियाँ,
घर को रोशन करती है बेटियाँ,
लड़के आज है, तो आने वाला कल है बेटियाँ।
बेटियाँ सभी के नसीब में कहाँ होती है,
घर खुदा को जो पसंद आए वहाँ होती है बेटियाँ।
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ।
-
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।
#6 - बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों in English
माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,
काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम।
-
यदि समाज को शिक्षित करना है तो सबसे पहले बेटियों को शिक्षित करो।
-
बेटी के जन्म पर रोक न लगाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उसके जन्म होने पर खुशियां मनाओ।
एक पिता तब तक अधूरा है, जब तक वह अपनी सबसे महत्वपूर्ण रचना यानि अपनी बेटी को सफल होते न देख ले।
-
बेटी वो होती है, जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं।
#7 - बेटी के लिए स्टेटस
विज्ञान भी मानता है कि बेटियों में बेटों से एक गुण ज्यादा होता है।
-
एक बेटी को जन्म देने से एक औरत की गोद में अचानक केवल एक मासूम ही नहीं आती, बल्कि एक छोटी लड़की, आने वाले कल की औरत और अपने अतीत के द्वंद्व और भविष्य के सपने और उम्मीदें भी लाती हैं।
-
बेटी कुछ भी मांगे तो बिना सोचे लाकर दे देना क्योंकि शादी के बाद आप कुछ भी देंगे तो उसके शब्द यहीं होंगे कि इसकी क्या जरूरत थी पापा।
एक अच्छा पुरुष अपनी जिंदगी में औरत का सम्मान करना सीख जाता है क्योंकि उसकी जिंदगी में बेटी होती है।
-
खुद दुखों के दर्द को सह कर भी परिवार में खुशियां बिखेरती हैं बेटियां। चुपचाप कम में भी संतुष्ट रहती हैं बेटियां। उन्हें बस चाहिए मान-सम्मान, धन का कोई लालच नहीं करती हैं बेटियां।
#8 - बेटी पर कुछ सुंदर कविता
मैंने अब तक जो सबसे अच्छा संगीत सुना है, वह मेरी बेटी की आवाज है।
-
मैं अपनी बेटी से बस यही चाहती हूं कि जिंदगी में वह जो कुछ भी करे, पूरे आत्मविश्वास के साथ करे।
-
मेरी बेटी ही मेरा जुनून, मेरी जिंदगी है।
मेरी प्यारी बेटी हमेशा याद रखना, आप बहादुर हैं, आप सक्षम हैं, आप बहुत सुंदर हैं और आप अपनी दिल की सभी इच्छाओं को पूरा करने का हक़ रखती हैं।
-
आ री निंदिया मेरी बिटिया की पलकों में आजा, आकर उसकी पलकों में कोई, प्यारा सा गीत गुनगुना।
#9 - बेटी पर मोटिवेशनल शायरी in Hindi
एक लड़की अपनी लिपस्टिक के शेड्स से और अपने मां-बाप के सम्मान के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकती।
-
जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है, दरअसल उसको पता ही नहीं कि उससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है।
-
मेरी बेटी के लिए मैं हार्ड डिस्क और मेमोरी चिप हूं क्योंकि जब वह कोई सामान रख कर भूल जाती है तो उसे मेरी याद आती है और उसके सारे राज मेरी हार्डडिस्क में सेव रहते हैं।
देवी का रूप, देवों का मान हैं बेटियां, परिवार के कुल को जो रोशन करें, वो चिराग हैं बेटियां।
-
ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं, मैं हूं एक बेटी, आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं।
#10 - बेटी दिवस पर शायरी
टी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे, उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए।
-
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार, उसको चाहिए बस प्यार-दुलार, उसकी अनदेखी करते हैं सब, क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार।
-
फूलों की कली मेरी लाडली, नन्ही सी परी मेरी लाडली, तू हमेशा जुग-जुग जिए, यही कामना है मेरी।
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास, उनके साथ अनोखा होता है एहसास, हर किसी को होना चाहिए बेटियों पर नाज
-
मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत जलती हैं, जिस उंगली को पकड़ कर मेरी बेटी चलती है।
Related Posts :
Thanks For Reading बेटी पर अनमोल वचन | 101+ Daughter Beti Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment