शादी पर अनमोल वचन | 151+ Marriage Shaadi Quotes in Hindi 2023
Latest Marriage Shaadi Quotes in Hindi. Read Best Marriage Status in Hindi, हिंदी में दूल्हे के माता पिता को शादी बधाई संदेशों, Marriage Anniversary Quotes in Hindi Language, विवाह Status in Hindi, Marriage invitation Quotes in Hindi, शादी स्टेटस हिंदी, Marriage Wishes Quotes in Hindi, हिंदी शादी मुबारक शायरी, Marriage Funny Quotes in Hindi, दोस्त को शादी की बधाई शायरी, Marriage Anniversary Quotes in Hindi For Wife, Marriage Proposal Quotes in Hindi, Marriage Sad Quotes in Hindi, Marriage Life Quotes in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Marriage Shaadi Quotes in Hindi
ये कैसी समझदारी है अपनों की,
जिंदगी भर हमें अजनबियों से बचाते रहे,
और जब हमें संभालने की बात आई,
कह दिया यह तो रीत है जन्मों की।
ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए,
सपने हो गए रुपहले।
मेहंदी लगाके रखना, डोली सजा के रखना,
जब लेने आए दूल्हा, तो अपना दिल थाम के रखना।
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,
वर-वधु को सारे जहां की खुशियां मिल जाए।
शादी का मतलब खुशी-खुशी बीवी लाना घोड़ी चढ़कर,
फिर बीवी के नखरे उठाना उसके दिलदार बनकर।
#2 - Marriage Status in Hindi
जिंदगी तो बन ही गई हो तुम,
अब मेरी हमसफर बन जाओ,
मेरी मंजिल जिस राह पर आसान हो जाए,
उस मंजिल की तुम डगर बन जाओ।
मुझे खुशी मिली इतनी कि मन में न समाए,
पलक बंद कर लूं कहीं आंसू छलक न जाए।
दूर कहीं बागों से भंवरा एक आया है,
महकते हुए फूल-सा संदेश वो साथ लाया है,
बज रहे हैं ढोल-नगाड़े और गूंज रही हैं शहनाइयां,
मेरी लाडो को ले जाने उसका प्यार आया है।
आज समझी हूं प्यार को शायद,
आज मैं तुमसे प्यार करती हूं,
कल मेरा तू इंतजार करता था,
आज मैं तेरा इंतजार करती हूं।
कहीं रिश्ते बन रहे हैं और यहां अरमान जल रहे हैं,
वो बेवफा होकर भी मुझसे वफा का सामान मांग रहे हैं।
#3 - हिंदी में दूल्हे के माता पिता को शादी बधाई संदेशों
हर मोहब्बत का मतलब शादी नहीं होता,
और हर शादी का मतलब बर्बादी नहीं होता।
उनकी शादी की बात मंडप तक पहुंच गई,
मेरे शहर में बिन बादल बरसात हो गई।
ख्वाहिश कुछ पल बिताने की नहीं,
जिंदगी भर साथ निभाने की है,
पल भर की मुस्कान तेरे होठों पर नहीं,
दुआ तो उम्र भर की हंसी सजाने की है।
शादी करके प्यार हो या प्यार करके शादी,
आखिर होनी है सब की बर्बादी,
पते की बात कह गई न जाने किसकी नानी।
मुझे तुझसे मोहब्बत ऐसी करनी है,
तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है।
#4 - विवाह Status in Hindi
शादी में अपनी हमें भी बुलाना,
जरूर आएगा तेरा यह दीवाना,
जरा देखेंगे उनको जिससे हार गया,
कड़वी सच्चाई को मुझे होगा अपनाना।
-
दो रस्मों का मिलन आज हो रहा है,
मेरा यार मुझसे दूर हो रहा है,
चेहरे पर तो हंसी है मेरे,
पर क्या बताऊं अंदर ही अंदर मेरा दिल रो रहा है।
चलो ‘गज़ल’ की ‘कविता’ से शादी कर दें,
चलो जात-धर्म को आजाद कर दें।
बेटियों का भी अजीब एक फसाना है,
शादी के बाद अपने ही घर मेहमान बन जाना है।
इश्क बेपनाह था, हम दोनों के बीच बस फर्क यह था,
कि वो आशिकी चाहते थे हमसे और हम उनसे शादी करना।
#5 - शादी स्टेटस हिंदी
थक जाओगे मनाते-मनाते जश्न आजादी का,
अब तो भिजवा तो कार्ड अपनी शादी का।
-
जब शहर की कुछ महफिलें शहनाई में होती है,
कुछ मोहब्बत उस वक्त तन्हाई में रोती है।
मेरे दिलदार की अब तरक्की हो गई,
उसकी शादी किसी और से पक्की हो गई।
अपनी खुशी भूल सिर्फ तेरे दर पर आऊंगा,
यह जिंदगी क्या है, तेरा साथ तो सात जन्म तक निभाऊंगा।
-
जिंदगी की तकलीफें उस पल हो जाएंगी आधी,
जिस दिन तू पहनेगी लाल जोड़ा और कर लेगी मुझसे शादी।
#6 - हिंदी शादी मुबारक शायरी
हमारे घर आ गई है ब्याह की बेला,
लगा है यहां अपनों का मेला,
शामिल हो जाइए हम सभी के साथ,
इस खुशी के पल में न हो कोई अकेला।
-
विवाह होता है दो परिवारों का मिलन,
दो आत्माओं का होता है इसमें संगम,
रेशम की डोर से बंध जाता है रिश्ता,
साथ चलकर महका देता है जीवन।
-
सिर पर है सेहरा, शादी वाला दिन,
पहना है कोट, आज के दिन,
सजी-धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
जी ले इस पल को, यह दिन न जाए छिन।
संसार की प्रथा है विवाह,
इसे खूब निभाएंगे हम,
चल पहना दूं तुझे मंगलसूत्र,
पूरी जिंदगी प्यार निभाएंगे हम।
-
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा,
फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
यही सोचकर दिल को खुश कर लेता हूं,
फिर तू कभी न मुझसे दूर होगा।
#7 - दोस्त को शादी की बधाई शायरी
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
पता था कि वो निकलेगी बेवफा,
इसलिए, हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी।
-
शादी वह शुभ काम है, जिसे करने से पहले हल्दी लगाई जाती है।
-
शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने पार्टनर को कभी नजरअंदाज न करें।
हाथों में मेहंदी लगाने का समय आ गया है,
चांद छिपाने को बादल छा गया है,
मन में है एक कसक-सी उठी,
देखो, क्या कोई दरवाजे पर आ गया है।
-
करनी है शादी पर तकदीर नहीं खुलती,
ताजमहल है बनवाना, मुमताज नहीं मिलती,
दिल होता जा रहा है बंजर जैसा,
कोई हमसफर मिले, ऐसी बहार नहीं मिलती।
#8 - Marriage Anniversary Quotes in Hindi Language
पहली नजर का प्यार हो तुम,
अंधकार में भी प्रकाश हो तुम,
दिल की हर धड़कन की सांस हो तुम,
समंदर को छूता हुआ आकाश हो तुम।
-
फूल जैसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही तू जंचती है मेरे साथ में।
-
जब अजनबियों से लड़ते-लड़ते थक जाओ, तो शादी कर लो।
बिना संघर्ष के विवाह ऐसा ही है जैसे बिना संकट के राष्ट्र।
-
शादी में सबसे मुश्किल बात यह है कि हम एक व्यक्ति से प्यार करते हैं और एक चरित्र के साथ रहना पड़ता है।
#9 - Marriage invitation Quotes in Hindi
विवाह पतझड़ में पत्तियों का रंग देखने जैसा है, हर गुजरते दिन के साथ सुंदर होती जाती हैं।
-
खुशहाल शादी फिंगर-प्रिंट्स की तरह हैं, हर एक अलग है और हर एक खूबसूरत है।
-
दोस्त के साथ विवाह में बंधना यानी जिंदगी का सफर खुशहाल और आसान बनाना।
एक सुखी और सफल विवाह का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है।
-
एक विवाह में एक खास रिश्ते की एकता के लिए त्याग किया जाता है।
#10 - Marriage Wishes Quotes in Hindi
आप शादी का महत्व तब समझेंगे, जब आप में माफ करने का हुनर पैदा होगा।
-
शादी उसी से करो, जो आपकी बात भले न समझे, लेकिन आपकी खामोशी की वजह पल भर में समझ जाए।
-
शादी में आपका ईमानदार रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि आप झूठ के सहारे एक मजबूत रिश्ते की नींव नहीं रख सकते हैं।
शादी होने का मतलब एक जैसा सोचना नहीं, बल्कि एक साथ सोचना है।
-
शादी दो लोगों के बीच का ऐसा रिश्ता है, जिसमें एक को कभी-कभी जन्मदिन याद नहीं रहता और दूसरा कभी नहीं भूलता।
Related Posts :
Thanks For Reading शादी पर अनमोल वचन | 151+ Marriage Shaadi Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment