माता पिता पर अनमोल वचन | 151+ Maa Baap Parents Quotes in Hindi 2023
Latest Maa Baap Parents Quotes in Hindi. Read Best माता-पिता पर अनमोल विचार, Maa Baap Shayari in Hindi, माँ बाप पर अनमोल वचन फोटो, माता पिता पर सुविचार, सुविचार माँ पापा स्टेटस, माता-पिता के लिए दो शब्द, माता-पिता और गुरु पर सुविचार, I Love My Parents Quotes in Hindi, Selfish Parents Quotes in Hindi, Respect Your Parents Quotes in Hindi, Parents Quotes in Hindi English, Quotes On Parents in Hindi With Images, Mummy Papa Quotes in Hindi, Parents Are God Quotes in Hindi, Quotes On Parents in Hindi From Daughter And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Maa Baap Parents Quotes in Hindi
अजीज भी वो है और नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है।
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है सूरज गर्म जरूर होता है अगर ना हो तो अँधेरा छा जाता है।
पिता के होने से घर में कोई दुःख और गम नहीं, माँ अगर अतुलनीय है तो पिता भी कुछ कम नहीं।
पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है।
सबकी जरूरत पूरी करते करते खुद को भूल जाती हूँ खुद से मिलने वाला कोई नहीं तब माँ बहुत याद आती हो।
#2 - माता-पिता पर अनमोल विचार
बिता देते है एक उम्र औलाद की हर आरजू पूरी करने में उस पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है।
माँ एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुःख जमा कर सकते है और पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पुरे करने की कोशिश करते है।
आज हम जो महके महके घूम रहे है हकीकत में वो हमारे पिता के पसीने की खूशबू है।
दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है जो चाहता है की मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो।
माता पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं है चूका पाए कोई उनका कर्ज इस दुनिया में कोई इतना धनवान नहीं है।
#3 - Maa Baap Shayari in Hindi
मेरी तक़दीर में एक भी गम न होता अगर मेरी तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।
मेरी ऊँगली पकड़ के चलते थे अब मुझे रास्ता दिखाते है मुझे किस तरह से जीना है मेरे बच्चे मुझे सिखाते है।
सवरने की कहा उसे फुर्सत होती है माँ फिर भी बहुत खूबसूरत है।
माँ-बाप का हाथ पकड़कर रखिये लोगों के पाँव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चिराग-ए-फिकर यक़ीनन बुझा के सोते है मगर नसीब की शाम जला के सोते है वो रोज ख्वाब में जन्नत देखते है जो अपनी माँ के पैर दबा के सोते है।
#4 - माँ बाप पर अनमोल वचन फोटो
प्यार तो सिर्फ माँ-बाप करते है लोग तो सिर्फ बातें करना जानते है।
-
माँ-बाप कभी गलत नहीं होते उनसे गलत फैसले हो भी जाये तो भी उनकी नियत साफ होती है उनसे कभी खफा मत होना।
माँ-बाप जिंदगी के वो सितारे है जिनकी दुआ की रौशनी के आगे कोई दुःख नहीं टिक पाता।
मत कहिये की मेरे साथ रहती है माँ, कहिये की माँ के साथ रहता हूँ मैं।
हालातों के आगे जब साथ न जुबान होती है पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वो सिर्फ "माँ" होती है।
#5 - माता पिता पर सुविचार
आँखें खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँखें बंद करू तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं पर कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
-
दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बा एक हस्ती के इर्द-गिर्द घुमती है, प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदम चूमती है।
ऐ अल्लाह मेरी ज़िन्दगी की सबसे कीमती चीज़ मेरे माँ बाप है इनको कभी मुझसे जुदा ना करना।
बस इतनी सी दुआ है रब से, जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो वो लम्हें कभी खत्म ना हो।
-
उस माँ के साथ अकड़ के मत चलना जिसने तुम्हे हाथ पकड़ कर चलना सिखाया।
#6 - सुविचार माँ पापा स्टेटस
बचपन में जिसने तुझको पाला, बूढ़ेपन तूने उसको नहीं संभाला तो याद रखना तेरे भाग्य में ज्वाला भड़केगी।
-
जीवन के अँधेरे पथ में सूरज बनकर रौशनी करने वाले माँ-बाप की जिंदगी में अंधकार मत फैलाना।
-
मुझे मुहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से, न जाने कौन सी ऊँगली पकड़ के माँ ने मुझे चलना सिखाया।
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, सालों-साल से देखा है माँ को, न उसके चेहरे पर थकावट देखी, न ममता में कोई मिलावट देखी।
-
माँ-बाप की जिंदगी गूजर जाती है बेटे की लाइफ बनाने में और बेटा status लिखता है "My Wife is my life"
#7 - माता-पिता के लिए दो शब्द
माँ के हाथ का खाना और चांटा दोनों बड़े लाजवाब थे कितने भी खा लो पेट नहीं भरता
-
माँ-बाप दुनिया में सबसे बड़ी नियामत है माँ न हो तो दिल को दिलासा दिलाने वाला कोई नहीं होता और बाप न हो तो जिंदगी की दौड़ में मशवरा देने वाला कोई नहीं होता।
-
मुफ्त में सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है इसके बाद दुनिया में हर रिश्ते के लिए हमें कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।
बचपन में लगी चोट और माँ की हल्की-हल्की फूँक और कहना की अब ठीक हो जाएगा वाकई अब तक कोई मरहम वैसा नहीं बना है।
-
रूलाना हर किसी को आता है, हँसाना भी हर किसी को आता है, रूला के जो मना ले वो बाप है और जो रूला के खुद भी रो पड़े वहीँ माँ है।
#8 - माता-पिता और गुरु पर सुविचार
किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखा, कबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को अपने पास रखा।
-
ईश्वर से कुछ माँगना ही है तो अपनी माँ के सपने पुरे होने की दुआ माँगों, खुद-ब-खुद आसमान की ऊँचाइयों को छू लोगे।
-
बूढ़े माँ-बाप की आँखें घर में वैभव देखकर नहीं पारिवारिक एकता देखकर ही खुश होती है।
मुझे मेरे माँ-बाप ने एक ही बात सिखाई है की बेटा कोई हाथ से छीन के ले जा सकता है लेकिन नसीब से नहीं।
-
ईश्वर से भी माँ-बाप बड़े होते है क्योंकि ईश्वर सुख और दुःख दोनों देता है लेकिन माँ-बाप सिर्फ सुख देते है।
#9 - I Love My Parents Quotes in Hindi
अपनी जुबान की ताकत उन माँ-बाप पर कभी मत आजमाओ जिन्होंने तुम्हें बोलना सिखाया है।
-
धरती पर ईश्वर की तलाश है, मालिक तेरा बन्दा कितना निराश है, क्यों खोजता है इंसान ईश्वर को जबकि तेरे दुसरे रूप में माँ-बाप उनके इतने पास है।
-
एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो आन से बढ़कर मान है मेरी, खुदा हुकुम दे तो कर दू सजदा उसे क्यों की वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
हर बात को तुम भूलो भले माँ-बाप को मत भूलना, उपकार इनके लाखों है इस बात को मत भूलना।
-
एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच तब "मुझे भूख नहीं है" ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है।
#10 - Selfish Parents Quotes in Hindi
कुछ ना पा सके तो क्या गम है, माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है, जो थोड़ी सी जगह मिली इनके क़दमों में वो क्या किसी जन्नत से कम है।
-
किसी ने माँ के कंधें पर सर रख के पूछा की माँ कब तक अपने कंधे पर सोने दोगी, माँ बोली जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर न उठा ले।
-
शौक तो माँ-बाप के पैसों से पुरे होते है अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती है।
माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना असंभव है।
-
माँ-बाप की तकलीफों को कभी नजरअंदाज मत करना, जब ये बिछड़ जाते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।
Related Posts :
Thanks For Reading माता पिता पर अनमोल वचन | 151+ Maa Baap Parents Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment