जूठे लोगो पर कथन | 251+ Fake People Quotes in Hindi 2023
Latest Fake People Quotes in Hindi. Read Best Fake Friends Shayari in Hindi, दिखावटी लोग स्टेटस, मतलबी लोग स्टेटस इन हिंदी, मतलबी घटिया लोगों पर शायरी, फेक पीपल मीनिंग in Hindi, मनहूस पर शायरी, झूठे लोग स्टेटस, चतुराई पर शायरी, Fake Friends Status in Hindi And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Fake People Quotes in Hindi
भीड़ में दोस्तों की पहचान नहीं होती, पहचान तो तब होती है जब आप जीवन में खुद को अकेला पाते हो।
नकली लोगों से कभी मदद मत लेना, ये मदद के बदले जीवन भर की खुशियों को जलाने का काम करते हैं।
अपनी खुशियों किसी से बांटने से पहले उसकी नीयत पहचान लेना,fake लोगों से दुनिया भारी पड़ी है, नज़र लगते देर नहीं होगी!
साजिशें रचने को आज़ाद है तू मेरे दोस्त, नज़रों से तो उसी दिन तुम उतार गए थे जब तुम्हारा मुखौटा उतरा था।
तुम्हें लगता है तुम्हारी भावनाओं से अनजान हैं हम, ये जो दोस्ती की आड़ में मन दुखाते रहते हो, सब पता है!
#2 - Fake Friends Shayari in Hindi
दोस्ती तो दूर की बात है, दूरियां भी अनलिमिटेड रखना, ये fake friendship करने वाले ज़िन्दगी को खोखला कर जाते हैं।
हम खामोश हैं क्योंकि दोस्ती की कसम खाई थी कभी, वरना झूठ और फरेब को अपने दिल तो क्या मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी जगह नहीं देते हम।
दो मिनट का मौन उन दोस्तों के लिए जिन्हें लगता है उनके धोखे से अनजान हैं हम।
किसी के सामने दिल खोलने से पहले उसकी नब्ज़ चेक कर लेना, आजकल दोस्ती की आड़ में दुश्मनी ज्यादा निभाई जाती है।
अपने चेहरे से मुखौटा उतरने ना देना कभी, क्योंकि हमारी नज़रों से गिरे तो दोबारा उठ नहीं पाओगे।
#3 - दिखावटी लोग स्टेटस
मुखौटे बचपन में खेलने की चीज़ हुआ करता था, कब हम बड़े हुए और कब इसने असली जीवन में जगह बना ली, पता ही नहीं चला।
तुम जैसे लोग जीवन भर क्या साथ निभाएंगे, ज़रा सा समय क्या बदला, तुमने तो रुख ही बदल लिया!
तुम जैसे धोखेबाज से तो दुश्मन अच्छे, कम से कम अपना होने का दिखावा तो नहीं करते!
हमने भी बदलें हैं हमारे ज़िन्दगी के असूल, अब जो असली होंगे वही मेरी लाइफ में होंगे।
कुछ लोगों की हरकतें उनकी असलियत दिखाती है, उन हरकतों को नजरंदाज मत करना नहीं तो पछताओगे।
#4 - मतलबी लोग स्टेटस इन हिंदी
जब वो इंसान इंसान सच्चा नहीं हो सकता तो उसके वादे क्या सच्चे होंगे।
-
दिखावटी लोगों से बचकर रहना, ये सामने तारीफों के पुल बांधते हैं और पीछे आपके लिए खड्डे खोदते हैं।
हमें इस्तेमाल करने से पहले एक बात याद रखना, जिन लोगों ने ये गलती की है उन्हें हमने कचरे की तरह निकाल फेंका है।
असली नकली की पहचान ना चेहरे से होती है ना शब्दों से, उनकी पहचान उनके ह्रदय की गहराई से होती है।
दिखावे की इस दुनिया में अच्छे बनकर जीना है तो अकेले जीना सीख लो, वरना लुट जाओगे।
#5 - मतलबी घटिया लोगों पर शायरी
अपने दोस्ती में दायरा इसलिए बनाया है हमने, ताकि उनके नकली होने का सबूत मिलने पर कोई तकलीफ़ ना हो।
-
अकेले रहना सीख लो दोस्त, क्योंकि किसी का साथ पाने के लिए किसी सच्चे कि तलाश करना मतलब समय की बरबादी है।
सबसे ज्यादा हंसी उन लोगों पर आती है जो अपने मुखौटे को छुपाने की कोशिश में जी जान लगा देते हैं।
जो दिखता है उसपर भरोसा मत करो, इश्तेहारों की दुनिया अक्सर झूठी होती है।
-
ज़िन्दगी में लाने से पहले एक बार परख लेना लोगों को, आजकल शेर की खाल में भेड़िए बहुत मिलते हैं।
#6 - फेक पीपल मीनिंग in Hindi
नकली लोगों का असली मुखौटा तब उतरता है जब आप उनके किसी काम के नहीं रह जाते हो।
-
मुश्किल हालातों से प्रेम है मुझे, सारे दिखावटी लोगों का मुखौटा उतर जो जाता है।
-
तुम्हारे दिखावे का नाटक कितना भी दमदार क्यों ना हो तुम्हारी सोच की बदबू असलियत बता देती है।
तुम्हारी उपलब्धियों से जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए रखना, इनको दूसरों की खुशियां उजाड़ना खूब आता है।
-
दिखावटी लोगों की एक ही पहचान है, जहां जाते हैं नकारात्मकता फैलाते हैं।
#7 - मनहूस पर शायरी
उन लोगों से सौ गज दूरी बनाए रखो जो सिर्फ़ खुद की परवाह करते हैं।
-
एक बार मेरा यकीं तोड़ने वालों को जीवन तो क्या अपनी यादों में भी जगह नहीं देते हम।
-
बेहतर है कि तुम खुद ही दूर हो जाओ, नकली लोग और चीजें मुझे पसंद नहीं हैं।
नकली लोगों से बेहतर वो अजनबी होते हैं को थोड़ी देर के लिए ही सही असली मुस्कान छोड़ जाते हैं।
-
मुखौटा पहनने वालों से दूरी बनाए रखना, इनके मुखौटे के पीछे की गंदगी झेल नहीं पाओगे।
#8 - झूठे लोग स्टेटस
लोगों की हरकतों पे नज़र रखना सीखो, शब्दों को शक्कर में घोला जा सकता है कर्मों को नहीं।
-
अक्सर नकली लोग ही असली की सही पहचान करना सिखा देते हैं, कुछेक को आस पास रखना चाहिए!
-
नकली लोग अक्सर मोहब्बत की माला जपते रहते हैं, आंखें खुली रखना वरना कभी भी धोखा खा जाओगे।
सच्चे लोग तुम्हें ऊपर उठने के रास्ते दिखाएंगे किन्तु दिखावे की दुनिया हमेशा नीचे गिराने की कोशिश करती है।
-
दिखावटी लोगों से दूर रहना सीखो, अक्सर काम निकलने पर ये लोग इंसान को मक्खी की तरह फेंक दिया करते हैं।
#9 - चतुराई पर शायरी
मैंने भी चेंज कर दिया है
जीवन का उसूल
जो याद करेगा
सिर्फ वो ही याद रहेगा.
-
बहुत से शराबी
दिल के साफ़ होतें हैं
बहुत से मवाली
उसूलों के खरे होते हैं
सबसे बुरे वे होतें हैं
नकली चेहरा रखने वाले
-
वो दोस्त जीवन भर क्या साथ देगे जिन्होने,
चौराहे पर हवलदार देखकर गाड़ी से उतार दिया!!
मिला हर मुखड़ा धोखा और बनावटी सा है
यही फ्लिस्फा है नाचीज इस जीन्दगी का
-
आसू जानते है कौन अपना है, तभी अपनो के आगे निकलते है,
मुस्कान का क्या है, परायों से भी अपना कर लेती है!!
#10 - Fake Friends Status in Hindi
मुखौटे बालपन मे देखे थे मेले मे टगे हुए
समझ बढ़ी तो देखा इंसानों पे है चढ़े हुऐ
-
दिल में बुरा सोचकर मीठी बातें करना
हमें नही आता
दिखावे की इस दुनियां में कदम से कदम
मिला चलना हमें आता
जिसे चाहा से दिलो जान से नकली रिश्तें
निभाना हमें नहीं आता.
-
व्यक्ति की अच्छाई पर सब खामोश रहते है
चर्चा यदि उसकी बुराई पर हो, तो गूगे भी बोल उठते हैं
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले!!
-
उल्फत बदल गयी
कभी नियत बदल गयी
नकली जब हुए
तो फिर सीरत बदल गयी
अपना गुनाह
दूसरो के सिर पर डालकर
कुछ लोग सोचते है
असलियत बदल गयी
Related Posts :
Thanks For Reading जूठे लोगो पर कथन | 251+ Fake People Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment