आत्महत्या से रोकने वाले विचार | 151+ Suicide Quotes in Hindi 2023
Latest Suicide Quotes in Hindi. Read Best Suicide Quotes in Hindi Images, Suicide Motivational Quotes in Hindi, Suicide Prevention Quotes in Hindi, Sad Suicide Quotes in Hindi, Depression Suicide Quotes in Hindi, Suicide Is Not A Solution Quotes in Hindi, World Suicide Prevention Day Quotes in Hindi, आत्महत्या पर स्टेटस इन हिंदी, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस शायरी स्टेटस कोट्स And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Suicide Quotes in Hindi
#अच्छा लगा ये सुनकर की आज कल के लड़के
प्यार में दिल टूटने पर Suicide नहीं करते बल्कि
भाड में जा चुड़ैल बोलकर आगे बढ़ते हैं!!!
#वो जो लगा लिया गले में फंदा उसकी भी एक कहानी होगी
रोता पूरी रात होगा किसी अपनों की ही मेहरबानी होगी!!
#दिल पर जख्म कुछ ऐसे मिले फूलों पर भी सोया ना गया
दिल तो जल कर रख हो गया और आँखों से रोया भी न गया!!!
#पता हैं लाश पानी पर क्यों तैरती हैं
क्योंकि डूबने के लिए जिंदगी चाहिए!!!
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो
तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी!!!
#2 - Suicide Quotes in Hindi Images
#एक ख्वाब था तेरे साथ जीने का
वो बस ख्वाब ही रह गया!!!
#जीवन अमूल्य हैं जो ये भूल कर आत्महत्या की और
कदम बढ़ा लेते हैं क्यूँ ना उनकी तरफ मदद का हाथ बढाया
जाये आपकी मदद से शायद कोई जीवन बच जाये!!!
#ग्राहक और मौत का कोई भरोसा नहीं
ये कब आ जाये कोई नहीं जानता!!!
#चले आओ मुसाफिर आखिरी सांसे बची हैं कुछ
तुम्हारी दीद हो जाती तो खुल जाती मेरी आँखे!!!
#आत्महत्या नहीं करे वियोग या जुदाई का भी इलाज संभव हैं!!!
#3 - Suicide Motivational Quotes in Hindi
#तेरे सिवा कोई मेरे जज्बात में नहीं आँखों में बो
नमी हैं जो बरसात में नहीं पाने की कोशिश तुझे
बहुत की मगर तू एक लकीर हैं जो मेरे हाथ में नहीं!!!
#समय बर्बाद करना समय की हत्या नहीं
बल्कि खुद की आंशिक आत्महत्या है!!!
#किसी दिन तेरी नजरों से दूर हो जायेगे हम दूर
फिजाओं में कहीं खो जायेंगे हम मेरी यादों से लिपट
कर रोने लगोगे जब जमीन को ओढ़ कर सो जायेंगे हम!!!
#जिंदगी कशमकश ऐ इश्क के आगाज का
नाम मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का!!!
#मौत की चिंता नहीं सताती मुझे मेरे सपनो
का अधूरापन सताता हैं आज भी दिल में जल
रही हैं आग मेरा जूनून बताता हैं!!!
#4 - Suicide Prevention Quotes in Hindi
#हर एक पल को इस कदर जिया करो जिंदगी को
की मौत भी आ जाये तो शिकवा ना हो जिंदगी को!!!
-
#उससे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत भी कोई चीज हैं
जिंदगी वो थी जो उसकी महफ़िल में गुजार आये!!!
#तलब मौत की करना गुनाह हैं ज़माने में यारों
मरने का शौक हैं तो मुहब्बत क्यों नहीं करते!!!
#अरे मौत तेरे लिए क्या बचेगा हमें
तो जिंदगी ही दफना रही हैं!!!
#तुम समझते हो की जीने की तलब हैं मुझको
मैं तो इस आस में जिंदा हूँ की मरना कब हैं!!!
#5 - Sad Suicide Quotes in Hindi
#मेरी जिंदगी मुझे ऐसे मोड़ पे लाकर खड़ा कर चुकी
हैं की मज़बूरी हैं जीने की और चाहत हैं मरने की!!!
-
#जब कभी Suicide करने के लिए मजबूर हो जाना
तो बस उस दर्द को याद कर लेना जो तुम्हे Life देने
के लिए किसी ने 9 महीने तक सहा था!!!
#हम उस दौर में जी रहे हैं जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता हैं!!!
#जिंदा तो दिख रहे हैं पर अन्दर से मर गए हैं
इस मरने की वजह मत पूछना यारों कुछ अपने
ही दिल दर्द से भर गए हैं!!!
-
#दो चेहरे इन्सान कभी नहीं भूलता एक मुश्किल में
साथ देने वाला और दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला!!!
#6 - Depression Suicide Quotes in Hindi
#आत्महत्या का विचार करना सरल हैं
आत्महत्या करना सरल नहीं!!!
-
#हम उसकी गलती थे साहब हमने
गलती सुधार ली हमने जिन्दगी उजाड़ ली!!!
-
#यूँ तो हादसों में गुजारी हैं हमारी जिन्दगी हादसा
ये भी कम नहीं की हमें मौत ना मिली!!!
#बदला हुआ वक्त हैं जालिम जमाना हैं
यहाँ मतलबी रिश्ते हैं फिर भी निभाना हैं!!!
-
#काश अगर इन्सान जीते जी उसकी कद्र करना जान ले
तो दुनियाँ मैं इतने बेपरवाह और सुसाइड के केस न हो!!!
#7 - Suicide Is Not A Solution Quotes in Hindi
#एक दिन हम भी कफन ओढेंगे सारे रिश्ते यकीन
के हम भी तोड़ेंगे जितना जी करता हो सता लो मुझको
एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ेंगे!!!
-
#मैंने तडपकर कहा बहुत याद आते हो तुम
वो मुस्कुरा कर बोले तुम्हे और आता ही क्या हैं!!!
-
#हालातों से हारे वक्त के मारे तुम भले
ही दुनिया को लगो बैचारे मगर जिंदगी
की डोर को ना छोड़ना आत्महत्या के सहारे!!!
#जब मौत का बुलावा आता तो इन्सान
कुछ नहीं कर पाता सारे रिश्ते-नाते छुट
जाते सब कुछ धरा का धरा रह जाता!!!
-
#सफ़र शुरू कर दिया हैं मैंने
बहुत जल्द सबसे दूर चला जाऊंगा!!!
#8 - World Suicide Prevention Day Quotes in Hindi
#कोई भी परफेक्ट नहीं हैं इसलिए
पेंसिलों में इरेजर लगे होते हैं!!!
-
#कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदे छीनी हैं
करवटें दो ही हैं दोनों तरफ बेचैनी हैं!!!
-
#शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे
जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे!!!
#इन्सान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!!!
-
#जिंदगी इतनी भी आसान नहीं होती
मुश्किलों में मुस्कुराने की आदत डाल लीजिये!!!
#9 - आत्महत्या पर स्टेटस इन हिंदी
#बहुत हैं शिकवा मुझसे कुछ लोगो को एक दिन हम
सारे शिकवे दूर कर जायेंगे तड़प जिंदगी से बंधी हैं मौत
से नहीं एक दिन हम इस तड़प से आजाद हो जायेंगे!!!
-
#अगर अपनी जिंदगी से कभी नफरत हो ना तो एक
बार अपने माँ-बाप की उन कुर्बानियों को याद कर लेना
जो तुम्हारी ख्वाहिशों को पूरा करने में दी गयी हैं!!!
-
#अब मौत से कह दो की नाराजगी ख़त्म कर ले
वो बदल गया हैं जिसके लिए हम जिन्दा थे!!!
#बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म
जो बिना कसूर के मिले हो!!!
-
#मौत से कोई इन्सान आज तक बाख नहीं पाया!!!
#10 - विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस शायरी स्टेटस कोट्स
#मेरे दिल का दर्द किसने देखा हैं मुझे बस
खुदा ने तडपते देखा हैं हम तन्हाई में बैठे
रोते हैं लोगो ने हमें महफ़िल में हँसते देखा हैं!!!
-
#हालात सीखाते हैं बातें सुनना और सहना
वरना हर शख्स फितरत से बादशाह ही होता हैं!!!
-
#सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर हैं
अब हमसे दिल के अरमानों का मातम नहीं होता!!!
#छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने यह कह
कर हो जाओ जब जिन्दा तो खबर कर देना!!!
-
#अंततः सर्दियों के बीच में मुझे पता चला की
मेरे अन्दर एक कभी ना हारने वाली गर्मी!!!
Related Posts :
Thanks For Reading आत्महत्या से रोकने वाले विचार | 151+ Suicide Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment