बुरे वक्त पर अनमोल वचन | 101+ Bura Waqt Quotes in Hindi 2023
Latest Bura Waqt Quotes in Hindi. Read Best Bura Waqt Shayari, मुश्किल वक्त शायरी, गुजरा हुआ वक्त शायरी, समय खराब है स्टेटस in Hindi, वक्त खराब है शायरी, कठिन समय शायरी, वक्त पर शायरी, Bura Time Quotes in Hindi, Bura Waqt Motivational Quotes in Hindi, मुश्किल वक्त है कट जाएगा And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Bura Waqt Quotes in Hindi
तुम देगा करके भी गद्दार ना कहलाओमेरी वफाओ के बाद भी मुझे गुनहगार बताओखता मेरी नहीं है मेरी दोस्तवक्त वक्त की बात है शायद
वक्त और समझ सिक्के के दो पहलू हैं ,जब वक्त आता है तो समझ छुप जाता हैसमझ आने पे वक्त नहीं होता है अपने पास ,खुश रहिये आबाद रहिये,जिन्दा है हिन्दुस्तान जिंदाबाद रहिये
ये मत सोचो की एक महीने में या एक साल में क्या हो सकता है,ये सोचो की 24 घंटे में क्या-क्या हो सकता है!
जो आदमी हर वक्त दुःख का रोना रोता है,उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है!
रात नही खाब बदलता है,मन्जिल नही रास्ता बदलता है,जज्बा रखो मन मेँ हर दम जीतने का,क्योकि किस्मत बदले ना बदले पर,जिन्दगी मेँ सबका वक्त जरुर बदलता है..
#2 - Bura Waqt Shayari
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
जिन किताबों पे सलीक़े से जमी वक़्त की गर्दउन किताबों ही में यादों के ख़ज़ाने निकलेवक्त आता है तो बदल जाती है हर सूरतचाँद भी तो हमेशा अधूरा नहीं रहता.
मोहब्बत बन कर आँखों से बहते हैंबहती आँखों से उनका दीदार करते हैंमाना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकतेफिर भी हम उनसे बहुत इश्क करते है.
इस जज़्ब-ए-ग़म के बारे में एक मशविरा तुमसे लेना हैउस वक़्त मुझे क्या लाज़िम है जब तुम पे मेरा दिल आ जाए
ऐ दिल की ख़लिश चल यूँ ही सहींचलता तो हूँ उन की महफ़िल मेंउस वक़्त मुझे चौंका देनाजब रँग में महफ़िल आ जाए
#3 - मुश्किल वक्त शायरी
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता,डरिए समय की मार से क्योकिबुरा समय किसी को बताकर नही आता।
वक्त ने ये ठीक नहीं कियातजुर्बे देकर नादानियाँ ले गया मेरी
जिंदगी बहुत छोटी है, हंसो जब तक तुम्हारे दांत है!जो सिरफिरे होते हैं वे इतिहास लिखते है,समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है!
पहचान से मिला काम थोड़े समय के लिए ही रहता है,लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर तक रहती है!
वो लोग भाग्यशाली है,जो यह समझ चुके है की उन्हें व्यक्तियों से प्रेम करना है,और वस्तुओं का उपयोग करना है!
#4 - गुजरा हुआ वक्त शायरी
यादें करवट बदल रही है और अंदर से मै तनहा हुवक़्त भी थोड़ा रूठ गया है मैं वो बेबस लम्हा हूँ .
-
जब इंसान सफल होने लगता है,तब इंसान खुश नही होते हैं,बल्कि जलने लगते हैं।
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो!
जिन्दा रहो जब तक लोग कमियां ही निकालते है,मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते है!
सफलता और असफलता की संभावनाओं के आकलन में समय नष्ट न करें,लक्ष्य निर्धारित करें और कार्य आरम्भ करें!
#5 - समय खराब है स्टेटस in Hindi
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है!
-
वक्त से लड़ कर जो अपना नसीब बदल देइंसान वही है जो अपना तक़दीर बदल देकल क्या होगा कभी ना सोचनाक्या पता वक्त तस्वीर अपनी बदल दे
सुना है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता हैफिर रुक क्यों जात्ता है ग़मों के फरमानो से
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,गर उम्मीद है तो हर मौज हमारा है !!रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी,ये है चराग़ों का सफ़र भी प्यारा है !!
-
वक़्त रहता नहीं कभी एक जैसा , आदत इस की भी पूरी इंसानों वाली है
#6 - वक्त खराब है शायरी
अच्छे लोग में एक बुरी बात होती है,वो सबको अच्छा समझ लेता है..!!
-
यदि वो तुमको याद नहीं करते है, तो आप याद कर लीजिये,रिश्ते निभाते वक्त मुकाबला नहीं किया जाता!
-
जो सामने कहा नहीं करते,वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है..!!
साहब आजकल ज़िंदा लोगों की चुगलियाँ,और मरे लोगों की तारीफ होती है..!!
-
आँखोँ नम हो गयी बातें कम हो गयींपता नही गलती हमने की या खता उनसे हो गए गयी
#7 - कठिन समय शायरी
आदतन अच्छे वक्त में तो सभी खुश हो लेते हैंबुरे वक्त में जरा मुस्कुरा के दुसरो को तो हँसा लीजिये
-
बुरा वक्त ही तो है अपने में छुपे हुए गैर नजर आते हैंकुछ लोग जो गैर होते है अपने जैसे भा जाते हैं
-
अच्छा वक्त की एक खराबी है की वो ख़त्म हो जाता हैबुरे वक्त की एक अच्छाई है वो भी ख़तम हो जाता है
कलाई में अच्छी घडी देख कर ये मत जान लेना की उसका वक़्त सही है
-
हमारा अच्छा वक्त दुनिया को बताता है की हम क्या हैबुरा वक्त समझाता है की दुनिया क्या है
#8 - वक्त पर शायरी
दो सुइयों के बिच जिंदगी कई खेल दिखाए,नया पुराना नाटक करता ये वक्त गुजरता जाए
-
वक्त वही है इंसान अलग अलग हो जाते हैंकिसी लिए वो अच्छा है ,किसी का बुरा हो जाता है
-
चाहो तो मान लो या भूल जाओ अब ये वक्त वक्त की बात हैआज बन सवाल ,कभी हर सवाल का जबाब था मेरे पास
जो मेरे बूरे वक्त मे मेरे साथ हैं, मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिये होगा ”
-
बुरा वक़्त सबका आता हैं, कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं |
#9 - Bura Time Quotes in Hindi
अच्छे वक्त की कदर अक्सर बुरे वक्त के बाद होती है
-
वक्त आता है तो बदल जाती है हर मंजरचाँद भी कहाँ हमेशा अधूरा रहता है
-
मेरी ख़ुशी के लम्हें थोड़े कम हैं दोस्तों …गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें…
दर्द ही हमदर्द बन गया है इस वक़्त,जब खुद अपना हाल बयाँ करने से कतराता हु मै ।
-
एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी खूब रोयाबोला बन्दा तू ठीक है बस मैं ही ख़राब चल रहा हूँ .
#10 - Bura Waqt Motivational Quotes in Hindi
लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा. .पर कहाँ पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा.
-
जब हम मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं और ईश्वर को मौन पाते हैं तोहमें याद होना चाहिए परीक्षा के समय में गुरु हमेशा मौन ही रहते है
-
मै शुक्रगुजार हु उन तमाम लोगो को जिनहोने मुश्किल समय में मुझे अकेला छोड़ाउन्हें यकीं रहा होगा की मै उन मुसीबतों से अकेला ही निपट लूंगा
ऊपर वाला लम्बा समय सबको दे, पर मुश्किल समय किसी को न दे..!!
-
समय दिखाई नहीं देता, पर बहुतों को बहुत कुछ दिखा जाता है।
Related Posts :
Thanks For Reading बुरे वक्त पर अनमोल वचन | 101+ Bura Waqt Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment