जूठे प्यार पर विचार | 199+ Fake Love Quotes in Hindi 2023
Latest Fake Love Quotes in Hindi. Read Best Fake Love Shayari 2 Line Hindi, True Love Vs Fake Love Quotes in Hindi, Fake Love Attitude Status in Hindi, Fake Love Quotes in Hindi Images, I Hate Fake Love Shayari, Quotes On Fake Love in Hindi, Fake Love Hindi Status, Fake Love Shayari in Hindi, झूठा प्यार स्टेटस And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Fake Love Quotes in Hindi
इश्क मुहब्बत क्या है अब न रहा मुझे मालूम,
बस तुम्हारी याद आती है तो आंसू नहीं रुकते।
मैं हर रोज लफ्जों में उनकी बेवफाई के किस्से सुनाता हूं,
ये जमाना है कि मेरे दर्द पर भी वाह-वाह करके चल देता है।
जिसके खातिर हमने पूरी दुनिया से रिश्ता तोड़ दिया,
उस बेवफा ने इक नए रिश्ते के लिए हमसे ही नाता तोड़ लिया।
प्यार की राह में इतने जख्म खाए कि अब किसी पर ऐतबार नहीं होता,
इतना तो जान ही गए हैं कि हम इस बेवफा दुनिया में सच्चा प्यार नहीं होता।
झूठे प्यार ने हंसते हुए इंसानों की दुनिया उजाड़ दी,
अगर पता होता कि अंजाम-ए-इश्क इस कदर तड़पाएगा, तो दिल्लगी न करते।
#2 - Fake Love Shayari 2 Line Hindi
अच्छा होता अगर उनसे हमें प्यार न हुआ होता,
पहुंच चुके होते मंजिल पर अपनी अब तक,
अगर इक बेवफा पर हमें एतबार न हुआ होता।
न मैं शायर था न शायरी से मेरा कोई वास्ता,
आज हर महफिल में किस्से उसकी बेवफाई के सुनाता हूं।
फिर से निकलेंगे जिंदगी की तलाश में इक बार,
बस दुआ करना की अबकी बार कोई तुम जैसा हमसफर न मिले।
बेवफाई ने उनकी हमें इस कदर तोड़ा कि फिर जुड़ न सके,
चोट इतनी गहरी थी कि मुहब्बत की राह पर दोबारा मुड़ न सके।
बेवफाई ने उनकी हमें इस कदर तोड़ा कि फिर जुड़ न सके,
चोट इतनी गहरी थी कि मुहब्बत की राह पर दोबारा मुड़ न सके।
#3 - True Love Vs Fake Love Quotes in Hindi
कभी गम, कभी तन्हाई तो कभी जुदाई मार गई,
जिसे चाहा बड़ी शिद्दत से हमने, उसकी बेवफाई मार गई।
उनकी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया,
हम नहीं रोते हैं, हमें देखकर पूरा जमाना रोता है।
मुहब्बत का आखिरी अंजाम यही होता है,
बेवफाई का मारा सच्चा आशिक उम्र भर रोता है।
इश्क का अंजाम किसे मालूम होता है,
वफा हो तो सब सही होता है,
बेवफाई हो तो हाल-ए बर्बादी होता है।
उसकी बेवफाई पर भी जां निसार है अपनी,
अगर वफा की होती तो खुदा जाने क्या होता।
#4 - Fake Love Attitude Status in Hindi
उसने हद से ज्यादा बढ़कर चाहा था हमें,
फिर हुआ यूं कि उसका जी भर गया।
-
शिकवा नहीं है मुझे तेरी बेवफाई का,
गिला तो तब होता गर तूने वफा किसी से निभाई होती।
हमें क्या मालूम था उनसे दिल्लगी का ये अंजाम होगा,
करके बेवफाई हमसे यूं मंजर बर्बादी का सरेआम होगा।
हम कैसे उन्हें बेवफा कह दें,
मुहब्बत हमने की थी उसने नहीं।
तेरी तो फितरत ही थी सब से दिल लगाने की,
हम खुद को यूं ही खुशनसीब समझते रहे।
#5 - Fake Love Quotes in Hindi Images
चला जिक्र जब बेवफाई का इस महफिल में
हमने नाम तुम्हारा लिया ओर सन्नाटा छा गया।
-
बहुत सोचा था उसकी बेवफाई के सामने घुटने नहीं टेकेंगे,
लेकिन उसके सामने आते ही आंखों ने अपना पाला बदल लिया।
न लगे जब तक ठोकर बेवफाई की,
हर किसी को अपनी मुहब्बत पर नाज होता है।
न इतना नाज करो तुम अपनी मुहब्बत पर ए-दुनिया वालों,
जब बेवफाई होती है तो जिंदा आदमी भी लाश बनकर रह जाता है।
-
मुहब्बत का नतीजा जमाने में हमने बुरा ही देखा,
दावा जो करते थे वफा का, उन्हीं को बेवफा होते देखा।
#6 - I Hate Fake Love Shayari
कैसे भरोसा करें तेरी इस मुहब्बत पर,
जब बाजार में तेरे नाम की बेवफाई बिकती है।
-
मुझे आज भी तुझसे ज्यादा कोई अजीज नहीं,
बस अब तेरी मुहब्बत के तकाजे बदल गए।
-
तेरा ख्याल दिल से यूं मिटता नहीं,
ये दिल है कि तुझे भूलता नहीं,
दुनिया लाख बेवफा कहे तुझको,
पर मुहब्बत तेरी मैं यूं ही भूल सकता नहीं।
सुना है हमारी वफा का वो भरी महफिल में मखौल उड़ाते हैं,
एक हमारा दिल है जो अकेले में भी उन्हें कोस नहीं पाता।
-
क्या करूं मैं इस पागल दिल का, पहले पूरे दिल पर तुम्हारा राज था,
अब हजारों टुकड़ों में टूटकर भी ये तुम्हारा ही अक्स दिखाता है।
#7 - Quotes On Fake Love in Hindi
हमें गम नहीं उनकी बेवफाई का, बस इक अरमान था कि हम भी उन संग इक आशियाना बनाते प्यारा सा।
-
इक जमाने में हम उनकी मुहब्बत के कसीदे पढ़ा करते थे,
उनकी बेवफाई ने इस कदर तोड़ा की गीत वफा के भूल गए।
-
वो गुजरे मेरे पास से यूं की हमें जानते नहीं,
एक हम हैं कि आज भी उस बेवफा को बेवफा मानते नहीं।
कभी कागज पर एक लाइन तक लिखने से डर लगता था,
तुम्हारी बेवफाई ने आज मुझे हजारों पन्नों का शायर बना दिया।
-
जिस गुलजार राह पर तुम्हारे पीछे आंखें मूंदकर चल पड़ा था दिल,
आज सन्नाटे, अकेलेपन और बेवफाई की यादों से भरा पड़ा है।
#8 - Fake Love Hindi Status
अब मान भी जा ए-दिल कि वो हमारा नहीं,
कब तक इक बेवफा की याद में यूं तड़पता रहेगा।
-
जिन रास्तों पर चला करते थे हम उनका हाथ थामे,
आज वही रास्ते उनकी बेवफाई की यादें ताजी करते हैं।
-
हजारों आशिक इश्क की खातिर इश्क के रास्ते पर फना हो गए,
इक मेरी मुहब्बत में न जाने क्या कमी रही, वो बेवफा हो गए।
कहां से लाऊं वो चांद जिसमें तेरी खूबसूरती हो,
कहां से लाऊं वो शब्द जिसमें तेरी तारीफ हो,
ए-बेवफा कहां से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू लिखा हो।
-
ए-सनम जिक्र बेवफाई का जब भी आता है,
याद तुम्हारी आती है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं।
#9 - Fake Love Shayari in Hindi
ए-खुदा मेरे टूटे दिल की कोई दवाई तो दे देता,
उसकी बेवफाई से अच्छा उसकी जुदाई दे देता।
-
उसे एहसास जरूर हुआ होगा मेरी मुहब्बत का हमें रुलाने के बाद,
उन्हें अब हम पर प्यार आया है मीलों दूर चले जाने के बाद।
-
सच्ची मुहब्बत की कदर कहां है इस दुनिया को,
यहां हर कोई रिश्ता बनाता है अपना फायदा सोचकर।
मतलब की दुनिया है यहां कोई क्या साथ देगा,
अपने ही यहां अपनों को दगा देते हैं।
-
मेरे टूटे दिल का हाल जानने वो फिर लौट आए,
जख्म फिर हरे हो गए और हाल बेहाल हो गया।
#10 - झूठा प्यार स्टेटस
जिस मुहब्बत के लिए हम कभी मरा करते थे,
ए मेरे दोस्त आज उसी मुहब्बत के मारे हैं।
-
न कसमें खाओ तुम किसी पर जान लुटाने की,
यहां अपने ही भूल जाते हैं वादे करने के बाद।
-
मेरे प्यार को तुम क्या समझोगे ए दोस्त,
वो हमसे वफा सीखते रहे किसी और का साथ निभाने के लिए।
क्यों इश्क को बदनाम करते हो ए दुनिया वालों,
अगर महबूब तुम्हारा बेवफा है तो कसूर इश्क का कहां।
-
अपना अपना कहकर जिन्होंने हमें कहीं का न छोड़ा
कैसे मैं अपने उस प्यार को बेवफा का नाम दे दूं।
Related Posts :
Thanks For Reading जूठे प्यार पर विचार | 199+ Fake Love Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment