अकेलेपन पर विचार | 199+ Alone Loneliness Quotes in Hindi 2023
Latest Alone Quotes in Hindi. Read Best Alone Attitude Quotes in Hindi, Alone Quotes In Hindi For Girl, Alone Attitude Status in Hindi, Alone Quotes in Hindi For Boy, Alone But Happy Status in Hindi, अकेले तन्हा जीवन, अकेलेपन का एहसास शायरी, अकेलेपन पर गजल, जिंदगी का अकेलापन, अकेलेपन पर कविता, अकेलापन शायरी 2 Line, अकेलेपन की दर्द भरी शायरी And Share it On Facebook, Instagram And WhatsApp.
#1 - Top Alone Quotes in Hindi
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है
और उन मुश्किलों का सामना अकेले ही करना पड़ता है।
मैंने कभी सोचा न था,
वो शक्स मुझे अकेला छोड़ जाएगा,
जिस पर मुझे खुद से भी ज्यादा भरोसा था।
जिंदगी में कुछ खास लोग होते हैं,
जिनके साथ रहना अच्छा लगता है,
लेकिन जब वह नहीं होते,
तब अकेला महसूस होता है।
दुनिया में अकेले रहना इतना आसान नहीं होता,
कुछ लोगों को बहुत तकलीफ होती है,
जब अकेले जीने लगते हैं।
खुशी में तो आप अपनों के साथ हंस सकते हैं,
पर दुख में तो अकेले ही रोना पड़ता है।
#2 - Alone Attitude Quotes in Hindi
कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है अकेले रहना
और कभी-कभी अच्छा होता है अकेले रहना।
अकेलेपन से बाहर निकलना इतना आसान नहीं होता,
जब तक कोई साथ नहीं देता।
अकेले रहना ही अच्छा होता है,
अगर कोई हमारे साथ खुश नहीं है तो।
अपनों के होते हुए भी
कभी-कभी हमें अकेला महसूस होता है।
अकेले में खुश रहना सीख लो,
क्या पता जो खुसी आज है तुम्हारे साथ,
कल ना हो।
#3 - Alone Quotes In Hindi For Girl
जिन लोगों को आपकी परवाह नहीं होती,
उन लोगों के साथ रहने से अच्छा है,
अकेले रहना।
हर कोई पाने की जिद में है,
शायद मुझे कोई आजमाने की जिद में है,
जिसकी चाहत है मुझे इतनी,
वह मुझे भूल जाने की जिद में है।
लफ्जों से कहा लिखी जाती है,
यह बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से पुकारा है।
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते,
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हो,
तभी तो आपसे मिलने की फरियाद नहीं करते।
फ़ासलो का एहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा ठीक हूँ,
और उसने मान लिया।
#4 - Alone Attitude Status in Hindi
एक आँसू भी गिरता है,
तो लोग हजारों सवाल पूछते हैं,
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।
-
शायद लौट न पाऊ कभी अब ख़ुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली लगाकर,
नीलामी में खरीद लिया है मुझे।
कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी हजारों अपने है,
मगर याद तुम ही आते हो।
अकेले हैं तो क्या हुआ यह जिंदगी भी गुजर जाएगी,
हम अपनी तन्हाई मिटाने के लिए,
किसी और के दिल से नहीं खेलते।
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वह भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते।
#5 - Alone Quotes in Hindi For Boy
दर्द, गम, डर, जो भी है बस तेरे अंदर है,
खुद के बनाए पिंजरे से निकल कर देख तू भी एक सिकंदर है।
-
आखिर क्यों रिश्तों की गलियाँ इतनी तंग है,
शुरुआत कौन करें यही सोचकर बात बंद है।
कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते,
तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं।
किसी को कितना भी अपना क्यों ना मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं।
-
फिर कुछ ऐसे भी मुझे आज़माया गया,
पंख काटे गए,
आसमान में उड़ाया गया।
#6 - Alone But Happy Status in Hindi
कभी कभी अकेला होना भी अच्छा होता है,
किसी को खोने का डर नहीं होता।
-
जिंदगी में कोई भी अकेला नहीं होता,
जिसका कोई नहीं होता,
उसका भगवान होता है।
-
अजीब सा है मेरा अकेलापन,
अब ना किसी के आने की खुशी है
और ना किसी के जाने का डर।
लोग कहते हैं हम हँसते बहुत हैं,
पर उन्हें क्या पता,
हम अकेले में रोते भी बहुत है।
-
दुनिया में बहुत लोगों की झूठी मुस्कुराहट के पीछे
उनका अकेलापन होता है,
दिखाते हैं कि वह खुश है,
पर अंदर से अकेले होते हैं।
#7 - अकेले तन्हा जीवन
मुझे अकेले रहना पसंद है,
पर मुझे अकेलापन पसंद नहीं।
-
कुछ जख्म इतने गहरे होते हैं,
कि इंसान न किसी से कह सकता है,
न सुना पाता है,
बस खुद अकेले में सहता रहता है।
-
अकेला होना कोई बेवजह नहीं होता,
हर अकेलापन के पीछे वजह होती है।
बहुत फर्क होता है,
अकेले रहना और अकेले होने में।
-
जिसके एक मैसेज से मेरे चेहरे पर स्माइल आया करती थी,
आज रोते-रोते पूरा दिन गुजर गया इंतजार में।
#8 - अकेलेपन का एहसास शायरी
निगाहें फेर के जो दूर बैठे हैं,
जरा इधर भी देखिए जनाब हम बेकसूर बैठे हैं।
-
अधूरी कहानी पर खामोश लोगों का पहरा है,
चोट रुह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।
-
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो दूसरों को रुलाते हैं।
रुलाया ना कर ए जिंदगी,
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है।
-
अकेले खड़े होने का यह मतलब नहीं होता कि मैं अकेला हूँ,
इसका मतलब यह है,
कि मैं बुरे वक्त में खुद को संभालने में पर्याप्त हूँ।
#9 - अकेलेपन पर गजल
अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ,
अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ,
उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो,
जिससे आपको तकलीफ होती है।
-
अकेले तो हम पहले से थे,
तुमने छोड़कर हमें बता दिया,
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता।
-
रुलाने वाले बहुत लोग है इस दुनिया में,
बस किसी को खुश देखने वाले कोई नहीं।
अकेले छोड़ जाते हैं वह लोग,
जिन्हें हम जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी समझते हैं।
-
हा सीख नहीं पाए हम मीठे झूठ का हुनर,
कड़वे सच में कई रिश्ते छीन लिया हमसे।
#10 - अकेलेपन की दर्द भरी शायरी
मोहब्बत किसी से करनी हो तो हद से मिलाकर करना,
वरना किसी को बेपनाह चाहोगे तो टूट कर बिखर जाओगे।
-
वक्त गुजर गया काफी अब बात क्या करें,
जो मिलकर बिछड़ना ही है तो मुलाकात क्या करें,
उम्र कम जख्म ज्यादा तूने ही दिया है,
ए जिंदगी अब तू ही बता इसमें मेरा जज्बात क्या करें।
-
तुम याद नहीं करते,
हम तुम्हें भुला नहीं सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता कितना खूबसूरत है,
तुम सोच नहीं सकते हम बता नहीं सकते।
हाल सुनाऊ मज़ाक बन जाउ बेहतर तो यह है,
कि थोड़ा सा मुस्कुराओ और खामोश हो जाओ।
-
कांटों से चुभती है तन्हाई,
अंगारो से सुलगती है तन्हाई,
कोई आकर हम दोनों को जरा हँसा दे,
मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई।
Related Posts :
Thanks For Reading अकेलेपन पर विचार | 199+ Alone Loneliness Quotes in Hindi. Please Check Daily New Updates On Devisinh Sodha Blog For Get Fresh Hindi Shayari, WhatsApp Status, Hindi Quotes, Festival Quotes, Hindi Suvichar, Hindi Paheliyan, Book Summaries in Hindi And Interesting Stuff.
No comments:
Post a Comment